You are currently viewing eBay कहाँ की कंपनी है ? क्या eBay एक विश्वास करने लायक कंपनी है ?

eBay कहाँ की कंपनी है ? क्या eBay एक विश्वास करने लायक कंपनी है ?

इ-बे (eBay) कहाँ की कंपनी है ?

इ-बे एक अमेरिकन मल्टीनेशनल इ-कॉमर्स कंपनी है जो सैन जोस, कैलिफ़ोर्निया में स्थित है. इसके भीतर दो प्रकार की प्रक्रिया चलती हैं जैसे की ग्राहक से ग्राहक और बिज़नेस से ग्राहक। इसमें ये पुराना और नया दोनों प्रकार का सामान मुहैया कराता है. इ-बे कंपनी का निर्माण १९९५ में पिअर ओमिड्यार ने किया था. और उसके बाद एक जाने माने सक्सेस स्टोरी के रूप में परिवर्तित हो गए डॉट-कॉम बबल के रूप में.

क्या इ-बे (eBay) एक विश्वास करने लायक कंपनी है ?

हाँ! इ-बे पे आप आराम से भरोसा कर सकते हैं. ये एक विश्सनीय कम्पनी है जो सामान को अपनी गारंटी पे देती है. इससे हमने भी कई प्रकार का सामान मंगाया है जो की सच में काफी अच्छा निकला है. यहाँ पे आपको पुराना और नया दोनों प्रकार का सामान खरीदने और बेचने की आज़ादी होती है.

इ-बे कंपनी एक मल्टी बिलियन डॉलर बिज़नेस बन चूका और २०११ तक ३० से अधिक राष्ट्र में अपना बिज़नेस फैला चूका है. इस कम्पनी को आप इंटरनेट पे eBay.com के नाम से ढूढ़ सकते हैं. ये एक ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये चलने वाला बिज़नेस है जिसमे कोई भी व्यक्ति या बिज़नेस अपना सामान या सर्विसेज बेच सकता है और खरीद भी.

इसमें ग्राहक को किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता है वो आराम से वेबसाइट पे विजिट करे और सामान को खरीदे लेकिन इसमें सामान बेचने वाले को चार्ज देना होता है. इसमें बेचने वाले को भी एक लिमिट तक फ्री में अपना सामान बेचने की अनुमति है लेकिन एक लिमिट के बात उसे चार्ज देना होता है सामान को बेचने का.

इसमें कई प्रकार की बिक्री होती है हम आपको संछिप्त में बताते हैं !!

एक: सर्वप्रथम आप इसमें और अभी सामान्य तरह की ऑनलाइन इ-कॉमर्स वेबसाइट की से सामन को पसंद करके आराम से आर्डर कर के अपने घर या ऑफिस के पते मंगवा सकते हैं. बिलकुल वैसे ही जैसे आप फिल्पकार्ट और अमेज़न से मंगवाते हैं.

दूसरा: इसमें आप अपना पुराना कोई भी सामान जो आप बेचना चाहते हैं उसे लिस्ट कर सकते हैं जिसके एक लिमिट तक पैसे नहीं लिए जाते हैं लेकिन एक लिमिट के बाद आपसे पैसे लिए जाते हैं. इसमें लिमिट का मतलब है की कोई भी ५ सामान जो आप बेचना चाहते हैं उसके आप से कोई भी पैसे नहीं लिए जायेंगे लेकिन ५ के बाद यदि आप अपना कोई सामान इ-बे के जरिये बेचना चाहते हैं तो उसका आपको पैसा देना होगा. और यहां जब आप अपना बेचने वाला सामान लिस्ट कर देंगे तो जिसे भी वो सामान लेना होगा वो आपसे इ-बे के जरिये सम्पर्क करके सामान खरीद लेगा. बिलकुल olx की तरह.

तीसरा: इसमें बोली लगा के भी सामान खरीदा जाता है. जैसे की वेबसाइट में कुछ प्रकार के नंबर होते हैं जैसे की UPC, ISBN और SKU नंबर। इसमें क्लासिफाइड अद्वेर्तिसेमेन्ट्स और ऑनलाइन इवेंट टिकट्स ट्रेडिंग आदि सर्विसेज होती हैं. जिन्हे आप अधिक बोली लगा के खरीद सकते हैं.

Founded Date: September 3, 1995; 23 years ago (as AuctionWeb)

Founder: Pierre Omidyar

Headquarters: San Jose, California, U.S.

Services: Online shopping

Net income: Decrease US$-1.016 billion (2017)

Website: ebay.com

No. of Employee: ~14,100 (December 2017)

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply