You are currently viewing eBay में नए प्रोडक्ट भी मिलते हैं या केवल यूज़ किए हुए !!

eBay में नए प्रोडक्ट भी मिलते हैं या केवल यूज़ किए हुए !!

इ-बे (eBay) में नए प्रोडक्ट भी मिलते हैं या केवल यूज़ किए हुए ?

यदि हम बात इ-बे की करें तो हाँ, इ-बे नए और पुराने दोनों प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध होते हैं. ये विश्व की सबसे विचित्र वेबसाइट है जहां आपको आपकी मनचाही चीज मिल जाती है. अब बात आप पे निर्भर करती है की आप किस प्रकार प्रोडक्ट लेना चाहते हैं. नया या पुराण. यहां पे कुछ इस प्रकार के विकल्प होते हैं, जिससे आप अपना सामान नहीं केवल खरीद सकते हैं बल्कि बेच भी सकते हैं.

इ-वे दो प्रकार की नीतियों पर काम करता है:

ग्राहक से ग्राहक

इसमें कोई एक ग्राहक जिसका इ-बे से भी केवल ग्राहक और व्यापारी का संबंध हो और वो खुद का कोई पुराण या नया सामान बेचना चाहता है तो वो इ-बे के जरिये अपने सामान को इ-बे की वेबसाइट में लिस्ट कर सकता है. जिसके बाद इ-बे पे आने वाले और ग्राहक अपनी इक्षा अनुसार सामान खरीदते हैं जिसमे आपका भी सामान हो सकता है. जिसके आपको उपुक्त पैसे भी मिलते हैं, जब कोई और ग्राहक उसे खरीद लेता है. इस प्रक्रिया में इ-बे का भी एक छोटा सा भाग होता है आपकी कमाई पे. जिसे आप चार्ज या कमिशन समझ सकते हैं.

बिज़नेस से ग्राहक

इसमें साधाहरण तरीके से जैसे की हम और वेबसाइट से सामान खरीदते हैं उसी प्रकार इ-बे खुद के नए प्रोडक्ट रखता है. जिन्हे हम आसानी से खरीद सकते हैं. इसमें सबसे पहले आपको वेबसाइट खोल के साइन उप या साइन इन करना होता है. फिर आपको जो चाहिए उसे वेबसाइट में से चुन के अपने ऐड टू कार्ट करना होता है. उसके बाद वेबसाइट में ऐड टू कार्ट में जाके BUY के विकल्प को क्लिक कर के प्रोसीड करना होता है और उसमे अपना नाम, फ़ोन नंबर, पता आदि भर के पेमेंट कर के आर्डर को कन्फर्म करना होता है. और कुछ दिन बाद सामान आपके पास पहुंच जायेगा.

तो ये थी इ-वे से जुड़ी कुछ जानकारी. जो आपको इ-बे से सामान लेने में मदद करेगी और आपको सही सामान का चुनाव भी कराएगी. तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कितनी अच्छी और उपयोगी लगी. हमे नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और sath ही यदि कोई सवाल या सुझाव भी हो तो वो भी अवश्य बताएं धन्यवाद.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply