You are currently viewing जेफ बेज़ोस घर और कार सूची !!

जेफ बेज़ोस घर और कार सूची !!

जेफ़ बेज़ोस का नाम तो आपने सुना ही होगा, जी हाँ मैं किसी और की नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी की बात कर रही हूँ जिसे लोग अमेज़न के फाउंडर के रूप में जानते हैं. इनकी अच्छी आय ने इन्हे मौका दिया की ये दुनिया में अच्छे से अच्छा घर बना सके. ये अपनी कुछ आय चैरिटी के लिए भी देते हैं. कुछ समय पहले इन्हे सुर्ख़ियों में इस लिए भी पाया गया क्योंकि इन्होने एक कॉलेज को $ ३३मिलियन का डोनेशन दिया उन बच्चों के लिए जो अपने जीवन में कुछ बड़ा करने की ख्वाइस रखते हैं.

चलिए अब हम बात करते हैं इनके द्वारा बनवाये गए इनके बड़े बड़े घरों के बारे में.

जेफ बेज़ोस घर सूची !!

# In New York, (न्यूयॉर्क) !!

जेफ बेज़ोस घर

इसमें कोई शक नहीं की इनके घरों के रौनक अच्छे अच्छों की आंखे खुली की खुली रख देता है. यदि हम बात न्यू यॉर्क की बात करें तो इनका घर मेनहट्टन में भी है जो न्यू यॉर्क मेट्रो एरिया में आता है जहां दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों का रहना होता है. इन्होने केवल यही नहीं बनबाया बल्कि उसी में इन्होने तीन जुड़े हुए अपार्टमेंट बनवाये हैं जो की पश्चिमी सेंट्रल पार्क के साथ ही और इसे इन्होने 1999 में $7.7 मिलियन का खरीदा था सोनी म्यूजिक एग्जीक्यूटिव टॉमी मोटोला से.

जेफ बेज़ोस का इतिहास

#  In Washington, D.C.  (वाशिंगटन) !!

जेफ बेज़ोस घर

बेज़ोस ने वाशिंगटन में भी एक घर खरीदा था 2017 में जिसकी कीमत $23 मिलियन थी, जो की सबसे महंगा और बड़ा घर था कैलोरमा के पास का. इन्होने ये घर नकद दे के लिया था. इनका घर २७००० वर्ग फ़ीट का है और इनके पड़ोसी का नाम सुन के आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएँगी जी हाँ इनके पड़ोसी बराक ओबामा, Michelle Obama और इवांका ट्रम्प है.

# In West Texas !!

जेफ बेज़ोस घर

बेज़ोस ने एक 400,000 एकर का घर लिया है पश्चिमी टेक्सास में. इन्होने कल्बेर्सोन और हडसपेठ में भी घर लिया हुआ है जो पूर्वी El Paso में स्तिथ है. इन्होने ज्यादातर अपनी टेक्सास की जायदाद लिमिटेड लायबिलिटी के जरिये खरीदी। जेफ ने 30,000 एकर 2 रंच का निर्माण करवाया जो ब्लू ओरिजिन के लिए बेस्ड है जो की इनकी प्राइवेट कम्पनी है. इनकी कम्पनी ब्लू ओरिजिन 2015 में सफलतापूर्वक लांच हुई.

# In Beverly Hills, California (कैलिफोर्निया) !!

जेफ बेज़ोस घर

जेफ बेज़ोस ने 11,891 वर्ग फ़ीट का एक मेन्शन खरीदा था 2007 में जिसकी कीमत $24.45 मिलियन थी. जिसमे 7 बैडरूम, 7 बाथरूम और एक ग्रीनहाउस, रोलिंग लॉन और एक टेनिस कोर्ट, स्विमिंग पूल और 3-4 फाउंटेन का निर्माण किया गया था. इसकी शोभा इसके बगीचे से और भी बढ़ जाती है. इतना ही नहीं इसमें एक मीडिया रूम और सेवन कार गैराज भी है. इसमें अलग से गेस्ट हाउस की सुविधा है.

जेफ बेज़ोस की शिक्षा

# In Medina, Washington !!

जेफ बेज़ोस घर

ये अपने वाशिंगटन के घर का कर लगभग $ 233,475 तक भरते हैं हर साल. ये दुनिया के सबसे अमीर लोगों के बीच में रहते हैं और जहां ये रहते वो लोगों के सपनो का शहर वाटरफ्रंट के नाम से जाना जाता है. उसी शहर में बिल गेट्स का भी घर है. वाटरफ्रंट में इनका मुख्य घर व बोथहाउस दोनों है. जिसकी यदि माप की बात की जाये तो ये लगभग 200 गज की तटरेखा तक बैठता है.

# In Beverly Hills, California !!

जेफ बेज़ोस घर

अमेज़न के फाउंडर ने 2017 में स्प्रव्लिंग बेवर्ली हिल्स, कैलिफ़ोर्निया को खरीदा जिसके लिए इन्होने $12.9 मिलियन दिया। ये इनका दूसरा घर था बेवर्ली हिल्स में इससे पहले इन्होने 2007 में यहां एक घर खरीदा था. ये 4,568 वर्ग फ़ीट में फैला हुआ है. इन्होने इसे खरीदने का फैसला तब ही कर लिया था जब ये बेचने के लिए लिस्ट में भी नहीं था. इसमें 4 बैडरूम और 6 बाथरूम है.

# The Washington Post !!

अमेज़न के अलावा भी बेज़ोस को कोई और बिज़नेस करने में रूचि थी इसलिए इन्होने 2013 में The Washington Post को खरीद लिया था $ 250 मिलियन में. ये एक अच्छे इन्वेस्टर भी हैं और इसी कारन इन्होने कई सारी कम्पनी में इन्वेस्ट भी किया है जैसे की बेसकैम्प, जूनो थेराप्यूटिक्स, ट्विटर, और वर्कडे, रिपोर्ट्स CNBC में. इसके अलावा बेज़ोस ने Airbnb, Uber और गूगल में भी इन्वेस्ट किया है. इतना ही नहीं बल्कि इन्होने कई कम्पनी को खरीद के अमेज़न को और भी मजबूत किया है.

जेफ बेज़ोस जीवन परिचय

जेफ बेजोस कार सूची !!

क्या आप भी दुनिया के सबसे अमीर आदमी की कारों के बारे में जानना चाहते हैं जी हाँ हम किसी और की नहीं बल्कि अमेज़न के फाउंडर जेफ बेज़ोस की ही बात कर रहे हैं जो इतनी सम्पत्ति और समृद्धि के बाद भी हौंडा एकॉर्ड जैसी सादी और सिंपल कार पे ही सफर करना पसंद करते हैं. जहां इनके और कॉम्पिटिटर बिल गेट्स आदि महंगी कारों का शौक रखते हैं वहीं जेफ को अपनी सादी सी कार पसंद है.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply