You are currently viewing जेफ बेज़ोस का जीवन परिचय (अमेज़न फाउंडर / CEO) !!

जेफ बेज़ोस का जीवन परिचय (अमेज़न फाउंडर / CEO) !!

जेफ बेज़ोस एक अमेरिकन टेक्नोलॉजी इंटरप्रेन्योर, इन्वेस्टर और फिलांथ्रोपिस्ट हैं. इनका जन्म जनवरी 12, 1964 को अल्बुकेरके, नई मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स में हुआ, इनका पूरा नाम जेफरी प्रेस्टन बेज़ोस है, इन्हे लोग इनकी कामयाबी के लिए जानते हैं और ये अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं. इनके लोग अमेज़न के फाउंडर, सीईओ और चेयरमैन के रूप में जानते हैं.

इनका जन्म तो अल्बुकेरके, नई मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स में हुआ लेकिन बाद में ये हॉस्टन, टेक्सास में रहने लगे जहां इनकी पूरी परवरिस हुई. इन्होने अपनी स्नातक की पढ़ाई प्रिंसटोन यूनिवर्सिटी से पूरी की, इनकी स्नातक की डिग्री इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में थी. उसके बाद इन्होने 1986 से 1994 तक वॉल स्ट्रीट में कई फील्ड में काम किया. बाद में इन्होने अपनी नौकरी छोड़ के अमेज़न की स्थापना की.

जो की एक ऑनलाइन बुक स्टोर था, जिसमे हर तरह की किताबें मौजूद होती थी बाद में धीरे धीरे इन्होने अपनी सर्विस बढ़ा दी. इनकी बढ़ाई हुई सर्विस में वीडियो और ऑडियो स्ट्रीमिंग भी थी. और इस समय अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनी है. इतना ही नहीं अमेज़न के खुद की क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस भी है जिसे अमेज़न वेब सर्विसेज आर्म के नाम से जाना जाता है.

जेफ बेज़ोस जीवनी | Jeff Bezos Biography in Hindi !!

असली नाम: जेफरी प्रेस्टन जोर्गेनसेन

उपनाम: जेफ

व्यवसाय: प्रौद्योगिकी और उद्यमी, निवेशक, और दार्शनिक

जन्मदिन: 12 जनवरी 1964

जन्मस्थान: अल्बुकेरके, न्यू मेक्सिको, U.S.

उम्र: 12 जनवरी 1964 से अभी तक

राशि नाम: मकर

जाति: नहीं पता

धर्म: ईसाई

राष्ट्रीयता: अमेरिकन

घर: न्यू मेक्सिको, U.S.

पता: सीटल वाशिंगटन, न्यू मेक्सिको, U.S.

शौक: गोल्फ खेलना, टेनिस

जेफ बेज़ोस

जेफ बेज़ोस भौतिक अवस्था !!

लम्बाई: 5’8”

बजन: 75 Kg

शरीर माप: छाती-38′, कमर-30”, बाइसेप्स-14”

बालों का रंग: सफ़ेद

आँखों का रंग: हल्की भूरी

जेफ बेज़ोस की शिक्षा !!

स्कूल: रिवर ओक्स एलीमेंट्री स्कूल, हॉस्टन, टेक्सास, यूनाइटेड स्टेट्स, मिआमि पाल्मेटो हाई स्कूल, फ्लोरिडा, यूनाइटेड स्टेट्स

कॉलेज: प्रिंसटोन यूनिवर्सिटी, न्यू जर्सी, यूनाइटेड स्टेट्स

शैक्षिक योग्यता: बैचलर ऑफ़ साइंस (B.S.), प्रिंसटोन यूनिवर्सिटी

जेफ बेज़ोस का परिवार !!

पिता: टेड जोर्गेनसेन, मिगुएल माइक बेज़ोस (सौतेले पिता)

माता: जैकलीन बेज़ोस

बहन: क्रिस्टीना बेज़ोस

भाई: मार्क बेज़ोस

वैवाहिक स्थिति: शादीशुदा

शादी की तारीख: 1993 में

पत्नी: मैकेंज़ी बेज़ोस (नॉवेलिस्ट)

गर्लफ्रेंड: पता नहीं

बच्चे: तीन बेटे और एक गोद ली हुई बेटी

जेफ बेज़ोस

जेफ बेज़ोस की कुल सम्पत्ति !!

नेटवर्थ: $131 बिलियन

जेफ बेज़ोस कार: 1996 हौंडा एकॉर्ड, 1988 चेवरोलेट ब्लेजर

जेफ बेज़ोस के जेट: डस्सॉल्ट फाल्कन 900 एक्स

बंगला: लैंडमार्क आर्ट डेको टावर, 12,000 स्क्वायर फ़ीट बेवर्ली हिल्स मेन्शन, 29,000 स्क्वायर फ़ीट मेडिना मेन्शन लेक वाशिंगटन में

जेफ बेज़ोस का इतिहास | Jeff Bezos History in Hindi !!

# जेफ बेज़ोस के माता जैकलीन और टेड जोर्गेनसेन थे. जब इनका जन्म हुआ था उस समय इनकी माता केवल १७ वर्ष की थी और वो अपनी हाई स्कूल की परीक्षा दे रही थी.

# इनके माता पिता अपनी शादी के एक साल बाद ही अलग हो गए थे.

# जब जेफ केवल 4 वर्ष के थे तब इनकी माता ने दूसरी शादी कर ली मिगुएल “माइक” बेज़ोस से.

# इनकी माता की दूसरी शादी के बाद ये अपनी माता और नए पिता के साथ टेक्सास में जाके बस गए.

# जेफ के दूसरे पिता माइक ने जेफ परवरिस करने का पूरा जिम्मा उठाया और उन्हें कानूनी तौर पे गोद लिया.

# जब ये छोटे थे तो इन्होने जब अपने दादा जी का कंप्यूटर देखा तो इन्हे उसे चलाने का मन हुआ जिसके बाद से कंप्यूटर जेफ सबसे अच्छा दोस्त बन गया. इनके दादा जी का नाम लॉरेंस प्रेस्टन गिस था जो की एक रीजनल डायरेक्टर थें एटॉमिक एनर्जी कमिशन के.

# इन्होने काफी कम उम्र में ही तकनीकी दक्षताओं और वैज्ञानिक हितों को प्रदर्शित करना शुरू कर दिया था.

# इन्होने कई प्रकार के उपकरण भी बनाया जैसे की सोलर कुकर, इलेक्ट्रिक अलार्म आदि. इन्होने इलेक्ट्रिक अलार्म अपने छोटे भाई को कमरे में बिना बताये आने से रोकने के लिए बनाई थी.

जेफ बेज़ोस कार और घर

जेफ बेज़ोस की कुछ रोचक बातें !!

# ये अच्छे विद्यार्थियों में से एक थे अपने स्कूल के समय में.

# इनकी पहली नौकरी एक टेलीकॉम कंपनी में थी जिसका नाम फीटल था. बाद में इन्होने बैंकर्स ट्रस्ट और डी.इ. शॉ में काम किया जो की एक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म थी वाल स्ट्रीट पर.

# उसी दौरान इनकी मुलाकात मैकेंज़ी से हुई जो इनकी सहकर्मी थी डी. इ. शॉ में.

# इनके तीन बेटे और एक बेटी है जो की गोद ली थी इन्होने चीन से.

# इसके बाद इन्होने अपनी नौकरी छोड़ दी और खुद की कम्पनी खोलने का फैसला किया और इनकी कम्पनी का amazon.com था जिसे शुरू करने के लिए इन्होने एक घर किराये पे लिया और उसके गैराज में काम करना शुरू किया.

# इनके पहले एम्प्लॉय शेल कैफेन थे.

# इन्होने अमेज़न नाम अपनी कम्पनी के लिए अमेरिका की बड़ी नदी के ऊपर रखा और जो logo में a से z तक का तीर खींचा गया है उसका अर्थ ये था की यहां a से लेके z तक कोई भी चीज खरीद सकते हैं.

# ये छोटे छोटे गुट बना के उनके साथ काम करने में विस्वास करते हैं और इन्होने अपनी इस नीति को टू पिज़्ज़ा नियम नाम दिया है. यदि इनकी छोटी टीम काम नहीं कर पाती तब ये बड़ा गुट बनाते हैं जिसे टू लार्ज पिज़्ज़ा नाम दिया है.

# जब इन्होने अपना बिज़नेस शुरू ही किया था उस समय इनके पास एक गैराज था जिसमे इन्होने कुछ अपने लकड़ी के दरवाजों का प्रयोग करके उनकी मेज बनाई थी जिसपे ये और इनके टीम मेमबर्स किताबों को पैक करते थे.

# २००३ में इनका एक बहुत बड़ा एक्सीडेंट हुआ था हेलीकॉप्टर से जिसमे इनकी जिंदगी बस भगवान के द्वारा ही बची थी. जिसमे इन्हे काफी चोटे भी आयी थी.
# २०१३ में ये सबसे बड़ी हेडलाइंस बने थे जब इन्होने वॉशिंगटन पोस्ट को $२५० मिलियन में खरीदा था.

# अपने बचपन में, जेफ एयरोस्पेस में बहुत रुचि रखते थे और 2000 में उन्होंने अपने सपनों को महसूस किया जब उन्होंने एक स्पेस कंपनी, ब्लू ओरिजिन, एलसीसी शुरू की।

# इस कंपनी का दृष्टिकोण अंतरिक्ष यात्रा की लागत को कम करना है ताकि हर कोई अंतरिक्ष में जा सके।

# 2018 में ये वो पहले व्यक्ति थे दुनिया के जो $100 बिलियन तक पहुंचे और फोर्ब के अनुसार ये सबसे अमीर इंसान है.

# मार्च 2018 में इन्होने अपने रोबोटिक डॉग के साथ फोटो डाल के सुर्खियां बटोरी.

जेफ बेज़ोस

जेफ बेज़ोस का संपर्क विवरण !!

विकिपीडिया : @wiki/Jeff_Bezos

ट्विटर : @JeffBezos

फेसबुक : Click Here

इंस्टाग्राम : @jeffbezos

मैसेंजर : Click Here

यूट्यूब : @watch?v=SCpgKvZB_VQ

फ़ोन नंबर : Click Here

ईमेल आईडी : Click Here

Website : amazon.com

जेफ बेज़ोस फोटो गैलरी !!

जेफ बेज़ोस

जेफ बेज़ोस

जेफ बेज़ोस

जेफ बेज़ोस

जेफ बेज़ोस

जेफ बेज़ोस सफलता की कहानी | jeff bezos success story in hindi !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply