You are currently viewing BSNL क्या है ?  BSNL का इतिहास !!

BSNL क्या है ? BSNL का इतिहास !!

BSNL क्या है | What is BSNL in Hindi !!

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक भारतीय राज्य की स्वामित्व वाली टेलीकम्यूनिकेशन की कंपनी है. जिसका मुख्य ऑफिस नई दिल्ली में स्थित है. 15 सितंबर 2000 को इसे कारपोरेशन के रूप में स्वीकृत मिली. 1 अक्टूबर 2000 को इसे दूरसंचार सेवाओं (डीटीएस) और दूरसंचार संचालन (डीटीओ) के पूर्व केंद्रीय सरकारी विभागों द्वारा इसे दूरसंचार सेवाओं और नेटवर्क प्रबंधन के लिए स्वीकृत मिली.

इसे भारत में सबसे बड़ी लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए जाना जाता है इसके मार्किट में शेयर 60% से ज्यादा हैं. साथ ही ये भारत की पांचवीं टेलेपों प्रोवाइडर कम्पनी हैं. ये भारत की पुरानी कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी है जिसका कल ब्रिटिश के समय से चला आ रहा है.

BSNL का इतिहास | BSNL History in Hindi !!

ब्रिटिश साम्राज्य के समय में ये सबसे पहली टेलीग्राफ लाइन बनाने वाली कम्पनी थी जिसने अपनी सबसे पहले लाइन कलकत्ता से डायमंड हारबर तक फैलाई. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने सबसे इसका उपयोग 1851 से शुरू किया और 1854 तक ये पुरे देश में फ़ैल गयी. ये टेलीग्राफ सर्विस सार्वजनिक रूप से बनाई गयी सर्विस थी और इसके द्वारा पहला टेलीग्राम मुंबई से पुणे भेजा गया. 1885 में, भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम को पारित कर दिया था ब्रिटिश शाही विधान परिषद लेकिन 1980 में पोस्ट और टेलीग्राफ विभाग दोनों अलग हो गए जिसके बाद 1990 में दूरसंचार विभाग का निर्माण हुआ. बाद में राज्य के स्वामित्व वाले टेलीग्राफ और टेलीफोन का जन्म हुआ जिसका नाम रखा बीएसएनएल गया.

बीएसएनएल की Full form क्या है | BSNL Full Form !!

भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited).

बीएसएनएल की जानकारी | BSNL Information In hindi !!

बीएसएनएल मोबाइल एक बड़ी GSM सेलुलर मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर है जिसका नाम Cellone है. बीएसएनएल टेलीकॉम सर्विस सोलुशन से एंटरप्राइज कस्टमर तक अपनी सेवा पहुंचाता है. जिसमे MPLS, P2P और Internet leased lines आदि शामिल हैं. साथ ही ये फिक्सेदलीने और लैंडलाइन जैसी सर्विस भी देता जिसके लिए CDMA टेक्नोलॉजी और extensive optical fiber network का प्रयोग करते हैं. बीएसएनएल अपनी खुद की इंटरनेट एक्सेस सर्विस देता है जिसके लिए प्रीपेड या पोस्टपेड या ब्रॉडबैंड की सर्विस लेनी पड़ती है.

बीएसएनएल साथ ही वैल्यू एडेड सर्विस भी देता है जैसे की Free Phone Service (FPH), India Telephone Card (Prepaid card), Account Card Calling (ACC), Virtual Private Network (VPN), Tele-voting, Premium Rate Service (PRM) और Universal Access Number (UAN).

बीएसएनएल और भी तरह की सर्विस देता है जो लोगों को काफी पसंद आती है जैसे की IPTV जो कस्टमर्स को ऑडियो, वीडियोस और इंटरनेट के जरिये टीवी देखने में हेल्प करता है इसमें Voice and Video Over Internet Protocol का उपयोग होता है. 2007 में बीएसएनएल के एक कस्टमर्स के लिए ऑफर निकाला था जिसमे ५० लाख ब्रॉडबैंड कनेक्शन और 25 अरब रुपए का 80% ग्रामीण टेलीफोनी परियोजना के लिए था.

20 मार्च 2009 में बीएसएनएल ने ब्लैकबेरी सर्विस का निर्माण किया और 2010 में बीएसएनएल ने 3G स्पेक्ट्रम पे लिए काम किया जिसमे लगभग 101.87 अरब रुपए की लगत लगी. 2011 में बीएसएनएल ने 800 नगर में अपना स्वामित्व बना लिया था. 2012 में इन्होने वायरलेस राऊटर की रचना की जिसे लोग जैब में भी ले के घूम सकते हैं जिसका नाम Winknet Mf50 है.बीएसएनएल को १६० से भी अधिक समय हो चुका है. और इसकी सर्विसेज दिन व दिन अच्छी होती जा रही है.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply