सूची
एयर होस्टेस क्या है !!
एयर होस्टेस किसी भी एयरलाइन कंपनी की स्टाफ मेंबर होतीं हैं जो प्लेन में फलाइट के दौरान मौजूद रहतीं हैं। इन स्टाफ मेंबरों का काम लोगों को होस्ट करना यानि फलाइट की मेजबानी करना होता है। यह लोगों को गाइड भी करतीं है और अन्य सेवाएं भी देतीं है। एयर होस्टेस को एक शानदार करियर के रूप में देखा जाता है। और देश की कई लड़कियों का सपना एयरहोस्टेस बनना होता है। यहां हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।
एयर होस्टेस कैसे बनें !!
एयर होस्टेस बनने के लिए आपको एयर होस्टेस का कोर्स करना होगा। यह कोर्स आप बारहवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद कर सकतीं हैं। ऐयरहोस्टेस के कोर्स में आपको कई चीजें सिखाईं जाएंगी। एयर होस्टेस बनने की इच्छुक लड़कियों के पास ग्लैमर, अच्छे फीजीक, अच्छी बातचीत, अच्छी बॉडी लैंग्वेज और कस्टमर डीलिंग का गुण होना चाहिए। इसके अलावा कोफिंडेंस लेवल भी हाई होना चाहिए। अगर आपमें ये सब गुण इतने नहीं है फिर भी आप कोर्स करके इन गुणों का विकास अपने अंदर कर सकतीं हैं।
एयर होस्टेस की सैलरी !!
इंडिया में एयर होस्टेस की सैलरी अलग—अलग पैमानों पर निधार्रित होती है। जैसा कि शुरूआती दौर में कम एक्सपीरियंस वाली एयर होस्टेस को कई बार 20 हजार प्रतिमाह मिलता है तो वहीं कई एयरहोस्टेस को शुरूआत में 40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलता है। इसके अलावा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कंपनी का भी फर्क रहता है। इंटरनेशनल एयरलाइन में काम करने वाली एयरहोस्टेस को मौजूदा समय में 80 हजार या इससे भी ज्यादा एक महीने में वेतन मिलता है। वहीं डोमेस्टिक एयरलाइन में 20 हजारसे लेकर 40 हजार या ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रूपए वेतन ही मिल पाता है। डोमेस्टिक से एक्सपीरियंस लेकर इंटरनेशनल में जाया जा सकता है। इस तरीके से वेतन में बढ़ौतरी हासिल की जा सकती है।
एयर होस्टेस कोर्स डिटेल्स क्या हैं !!
एयर होस्टेस के कोर्स अलग—अलग तरह के होते हैं। इसमें आप सर्टीफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स या फिर डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं। जैसा कि आपको पता ही होगा कि कोर्स के अनुसार ही आपको वेतन और जॉब मिलती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप डिग्री या नहीं तो फिर कम से कम डिप्लोमा कोर्स तो जरूर करें। लेकिन अगर आप ज्यादा खर्च नहीं उठाना चाहतीं तो आप सर्टीफिकेट कोर्स से शुरू कर सकतीं हैं और आगे जाकर आप डिप्लोमा या डिग्री भी हासिल कर सकतीं हैं। इससे आप को एक शुरूआत इस करियर में मिल सकती है। एयरहोस्टेस कोर्स में आपको कम्युनिकेशन, प्लीजिंग बिहेवियर, बॉडी लैंग्वेज, अच्छा फिजीक आदि के बारे बताया जाता है। आपको कस्टमर हैंडलिंग, प्रेजेंस आॅफ माईंड आदि स्किल की जरूरत पड़ती है।
एयर होस्टेस के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए !!
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि एयर होस्टेस बनने के लिए ज्यादा उच्च शिक्षा की जरूरत नहीं है। आपको बाहरवीं पास करने के बाद एयर होस्टेस का कोर्स करना होगा । यह कोर्स अलग—अलग हैं। इसमें आप विभिन्न इंस्टीटयूट और अकादमियों में एडमिशन ले सकते हैं। वहां पर आपको एयरहोस्टेस का कोर्स करवाया जाएगा। इस कोर्स में आपको कई प्रकार के स्किल सिखाए जाएंगे। आप इंस्टीटयूट में सर्टीफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स या फिर एयरहोस्टेस में डिग्री कर सकतीं है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौनसा कोर्स चुनतीं हैं। सबसे पहले आपको बतां दें कि सर्टीफिकेट कोर्स छोटे टाइम पीरियड में होता है इसका खर्च भी कम है। वहीं डिप्लोमा इससे थोड़ा ज्यादा समय में पास होता है और डिग्री कम से कम तीन साल का समय लेती है। कोर्स के अनुसार ही आपको इंटरव्यू में आंका जाता हैं। विभिन्न एयरलाइन कंपनियां लिखित परीक्षा और इंटरव्यू लेकर रिक्रूटमेंट करतीं हैं।
एयर होस्टेस की फीस और ट्रेनिंग कहां मिलती है !!
एयर होस्टेस की ट्रेनिंग भारत में निशुल्क नहीं मिलती है। हालांकि हम आपको यहां पर कुछ तरीकों के बारे में जरूर बताएंगे जिनके माध्यम से आप निशुल्क ट्रेनिंग ले सकतीं हैं। लेकिन हर किसी के लिए यहां पर फ्री ट्रेनिंग मुहैया नहीं है। एयर होस्टेस की ट्रेनिंग के लिए आपको फीस चुका कर किसी इंस्टीटयूट में ट्रेनिंग लेनी होगी। आप कोई भी इंस्टीटयूट चुन सकतीं हैं। प्रमुख इंस्टीटयूटस में एयर होस्टेस अकादमी, बैंगलोर, चंडीगढ़, मुंबई, दिल्ली आता है। इसके अलावा फ्रैंकफिन इंस्टीटयूट आफ एयर होस्टेस न्यू दिल्ली और मुंबई, राय यूनिवर्सिटी—अहमदाबाद, राजीव गांधी मेमोरियल कॉलेज आॅफ एयरोनॉटिक्स—जयपुर, यूनिवर्सल एविएशन अकादमी चेन्नई भी प्रमुख इंस्टीटयूटस हैं। अब बात करते हैं फ्री ट्रेनिंग की तो कई इंस्टीटयूटस की तरफ से स्कॉलरशिप एग्जाम आदि करवाए जाते हैं। आप उनकी वेबसाइट पर जाकर इसकी डिटेल ले सकते है। इसके अलावा कई प्रकार के कंपीटिशन होते हैं जिनमें विजेता को फ्री ट्रेनिंग इनाम के रूप में दी जाती है। तो आप इन माध्यमों से फ्री ट्रेनिंग ले सकते हो।
एयर होस्टेस बनने की पूरी जानकारी !!
एयरहोस्टेस बनने के लिए पूरी जानकारी हम आपको यहां पर दे रहे है। यहां आपको हम बताने जा रहे हैं कि आपको कद—काठ, बोलचाल समेत कई चीजों का ख्याल रखना होगा। कुछेक कंपनियों में वैवाहिक स्टेटस के बारे भी पॉलिसी होती है। कुछ कंपनिया सिर्फ गैर—शादीशुदा लड़कियों को ही एयरहोस्टेस बनाते हैं। इसके अलावा इसकी एज लिमिट भी होती हैं। मिनिमम हाइट और वेट के पैमाने पर भी खरा उतरना बहुत जरूरी है। अंग्रेजी भाषा के साथ—साथ हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा यदि आपको अन्य देशों की भाषा भी अगर आती है यानि जैसे फ्रेंच, जर्मन, इटालियन आदि तो आपको इसका अलग से फायदा मिल सकता है और जॉब ढूंढने में आसानी हो सकती है। लेकिन सबसे पहले जरूरी है कि आप एयरहोस्टेस का कोर्स कर लें।
एयर होस्टेस लाइफस्टाइल !!
एक एयरहोस्टेस होने के नाते आपका लाइफस्टाइल अन्य लोगों से थोड़ा अलग ही रहेगा। आपको अपने वजन में बढ़ौतरी करने की छूट नहीं होगी, आपको फिजिकली, मेंटली और लुक वाइज हमेशा तैयार ही रहना होगा। फलाइट से पहले आपका ड्रग टेस्ट होगा कि कहीं आपने एल्कोहल तो नहीं पी रखी। आप एक देश से दूसरे देश हर रोज सफर करेंगी इसलिए समय—समय पर आपके फिटनेस टेस्ट भी होंगे। आपका मेडिकली फिट होना जरूरी होगा। इसके अलावा आपको इमरजेंसी स्थिति से निपटने की पूरी जानकारी होगी। आपको किसी को चोट लगने पर फस्ट एड कैसे देते हैं यह भी पूरी तरह से पता होगा।
एयर होस्टेस प्रोब्लम्स की जानकारी !!
जैसा कि आपको पता ही है कि हर नौकरी के फायदे और नुक्सान दोनों ही होते हैं तो ऐसे ही कुछ नुक्सान एयरहोस्टेस के भी हैं। पहली बात तो यह है कि एयरहोस्टेस की नौकरी ज्यादा देर तक की नहीं होती है। यानि कि आप 50 साल की उम्र तक एयर होस्टेस बनीं नहीं रह सकतीं। इसके अलावा आपको लंबी शिफट में काम करना पड़ सकता है। पीक सीजन में आपकी छुटटी कैंसिल की जा सकती है। आपको अपने सीनियर और कई बुरे पैसेंजरों की हरासमेंट सहनी पड़ सकती है। नाइट और सुबह जल्दी की शिफट करने से आपकी सेहत खराब हो सकती है। ऐसे ही कुछ मुश्किलें एयरहोस्टेस को आतीं है।
एयर होस्टेस Dress !!