You are currently viewing बीएससी नर्सिंग क्या है | बीएससी नर्सिंग कोर्स डिटेल्स !!

बीएससी नर्सिंग क्या है | बीएससी नर्सिंग कोर्स डिटेल्स !!

बीएससी नर्सिंग क्या है | BSC Nursing in Hindi !!

बीएससी नर्सिंग का पूरा मतलब है बैचलर आॅफ साईंस इन नर्सिंग । जैसा कि नाम से आपको पता चल ही गया होगा कि यह एक नर्सिंग कोर्स है। जी हां, नर्सिंग कोर्स स्वास्थ्य स्ट्रीम से जुड़ा हुआ है। नर्सिंग कोर्स के बाद आप नर्स, सीनियर नर्स, जीएनएम, स्टाफ नर्स आदि पदों पर नौकरी कर सकतीं हैं। आपको सेहत विभाग, किसी निजी अस्पताल या किसी अन्य स्वास्थ्य संस्थान में नौकरी मिल सकती है। इसके अलावा आपको नर्सिंग स्कूल में नर्सिंग की शिक्षि​का के तौर पर नौकरी मिल सकती है लेकिन उसके लिए आपको नर्सिंग के बाद अन्य कोर्स भी करने होंगे। उसकी जानकारी हम आपको ​आगे देने जा रहे है। तो यहां पर हम आपको बीएससी नर्सिंग के बारे पूरी जानकारी देंगें। हम आपको बताएंगे कि कैसे आप नर्सिंग करके अच्छा करियर बना सकतीं हैं और आखिर कैसे नर्सिंग को बतौर करियर चुना जाए। यहां पर हम आपको पूरी​ डिटेल में समझाने जा रहे हैं ​कि आखिर कैसे नर्सिंग आपके लिए अच्छा करियर साबित हो सकता है।

बीएससी की जानकारी !!

तो आपने ठान लिया है कि आप बीएससी नर्सिंग करके नर्सिंग को ही अपना करियर बनाएंगी। तो इसके लिए आपको सबसे पहले बारहवीं कक्षा उत्तीण करनी होगी। इसके बाद आपको बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेना होगा। बिना किसी कंपीटेटिव एग्जाम के भी बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लिया जा सकता है लेकिन अच्छे कॉलेज और अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले एंट्रेस एग्जाम या फिर कंपीटिटव एग्जाम देना पड़ता है। कंपीटेटिव एग्जाम देने के कई फायदे हैं इससे आपको ज्यादा फीस नहीं चुकानी पड़ती, आपको अच्छे कॉलेज में सीट मिल जाती है। ऐसे में एग्जाम की तैयारी कर लेना जरूरी है। आपको पहले टॉप इंस्टीटयूटस के बारे पता करना होगा और किसी एक या दो इंस्टीटयूट के एंट्रेस एग्जाम देने होंगे। इसके बाद आपको जहां सीट मिलेगी वहीं आपको एडमिशन लेना होगा।

बीएससी नर्सिंग क्या है, कोर्स डिटेल्स, सब्जेक्ट लिस्ट, सैलरी, नर्सिंग के बाद क्या करें !!

बीएससी नर्सिंग कोर्स डिटेल्स / जानकारी  !!

बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में लड़कियां एंट्रेंस एग्जाम देतीं है। हजारों लड़कियां कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन भी लेतीं है। लेकिन कोर्स में एडमिशन लेने से पहले यह जानना भी जरूरी है कि आखिर यह कोर्स आपके लिए बना भी है या फिर नहीं। इसके लिए हम आपको यहां पर नर्सिंग के कोर्स की पूरी जानकारी बताने जा रहे है। यहां पर हम आपको बताएंगे कि आपको नर्सिंग कोर्स में क्या—क्या सीखना होगा और आगे जाकर आॅन दी जोब भी आपको क्या करना होगा तो चलिए इसके बारे ज्यादा जानकारी हासिल कर लेते हैं ताकि आपको पहले ही पता चल जाए कि यह लाइन आपके लिए बनी है या नहीं। तो यहां पर हम आपको बता दें कि आपको नर्सिंग में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी जाएगी। डाक्टरों और सर्जन के सहायक के रूप में आपको काम करना होगा। आपका रोल किसी एक मरीज को समय पर दवा देने, उसके चेकअप करने रिपोर्ट डाक्टर को देने के साथ—साथ आप्रेशन थियेटर में भी आपका काम हो सकता है।

बीएससी नर्सिंग के बाद सैलरी !!

बीएससी नर्सिंग करने के बाद आपको सैलरी कितनी मिलती है यह सवाल आप सब के मन में जरूर आता होगा और इस सवाल का जवाब ढूंढना भी बहुत जरूरी है। आपका यह जानना बहुत ही जरूरी है कि आखिर आप जो लाइन चुनने जा रहे हैं उसमें सैलरी कितनी मिलती है तो आपको यहां पर बतां दें कि अन्य लाइनों की तरह ही इस लाइन में भी सैलरी एक्सपीरियंस के आधार पर बढ़ती रहती है। हर पद के अनुसार ही आपको सैलरी मिलती है। यानि कि एक नर्स प्रैक्टिशनर को इतनी सैलरी नहीं मिलती है जितनी सैलरी एक स्टाफ नर्स को मिलती है। उसी तरह अगर आप नर्सिंग में केस मैनेजर के पद पर तैनात हैं तो आपको इससे भी ज्यादा सैलरी मिलती है। आमतौर पर प्रैक्टिशनर को साल भर में 2 से सवा 2 लाख रूपए वेतन मिलता है। ज्ञात रहे कि य​ह वेतन वार्षिक वेतन है। वहीं अगर स्टाफ नर्स हो तो यह वेतन 2.5 लाख रूपयों तक चला जाता है। नौकरी देने वाली संस्थान पर भी वेतन राशि निर्भर रहती है। तो अगर आप किसी बड़े संस्थान में नौकरी कर रहीं हैं तो आपको यहां पर अच्छा खासा वेतन मिल सकता है लेकिन अगर आप किसी छोटे शहर के छोटे अस्पताल में स्टाफ नर्स भी हैं तो भी आपको ज्यादा वेतन नहीं मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ सरकारी और गैर—सरकारी होने पर वेतन में फर्क रहता है। हालांकि कुछेक निजी स्टाफ नर्सें सरकारी के मुकाबले ज्यादा वेतन लेतीं हैं लेकिन सरकारी में वेतन के साथ—साथ अन्य सुविधाएं जैसे डीए,ग्रेड पे आदि भी मिलता है।

बीएससी नर्सिंग सब्जेक्ट लिस्ट !!

बीएससी नर्सिंग के पहले साल में आपको कई सब्जेक्टस का ज्ञान दिया जाता है। इसमें सबसे पहले एनोटोमी सब्जेक्ट आता है जिसमें मनुष्य शरीर के काम करने के तरीके के बारे में बताया जाता है। कैसे हडिडयों का ढांचा काम करता है ज्वाईंट कैसे काम करते हैं, मांसपेशियों का काम क्या होता है, सर्कुलेटरी सिस्टम क्या होता है आदि। एनोटोमी के बाद आपको फिजियोलोजी के बारे बताया जाता है। इसके बाद आपको बायोकेमिस्ट्री, न्यूट्रीशन, नर्सिंग फाउंडेशन, साइकोलोजी के बारे पढ़ाया जाता है। दूसरे साल में आपको कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग, मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग और सोशोलोजी के बारे बताया जाता है। तीसरे साल में आपको चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग, मिड—वाईफरी ओब्सट्रेटिकल नर्सिंग, मेंटल हेल्थ नर्सिंग के बारे पढ़ाया जाता है। इसके बाद आपको फाइनल साल में नर्सिंग रिसर्च स्टैट, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग, मैनेजमेंट आॅफ नर्सिंग सर्विसेज आदि के बारे बताया जाता है।

बीएससी नर्सिंग क्या है, कोर्स डिटेल्स, सब्जेक्ट लिस्ट, सैलरी, नर्सिंग के बाद क्या करें !!

बीएससी नर्सिंग करने के बाद क्या करें !!

हर कोर्स के कंप्लीट होने के बाद करियर को और सुनहरा बनाने के लिए अगले कोर्स मौजूद रहते हैं । ऐसा ही कुछ बीएससी नर्सिंग के साथ भी है यहां भी आपको नर्सिंग कोर्स में हाईलेवल कोर्स करने को मिलते है। अक्सर बीएससी नर्सिंग करने जा रहे लोगों के मन में सवाल आता है कि बीएससी करने के बाद वह क्या करेंगे। तो इसके जवाब में हम आपको यहां पर बेहतरीन जानकारी देने जारहे है। सबसे पहले तो यह जान लें कि नर्सिंग करियर में अच्छी जॉब पाने के लिए आपका नर्सिंग में बीएससी करना ही काफी हैं। आपके इसके बलबूते भी अच्छी जॉब पा सकती हैं । लेकिन अगर आपका मन आगे बढ़ने का है तो आप एमएससी नर्सिंग का दो साल का कोर्स कर स​कतीं हैं। इसके अलावा आप एमबीए इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट या फिर एमबीए इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन भी कर सकतीं हैं इसमें आपको हॉस्पिटल मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में जॉब मिलेगी।

बीएससी नर्सिंग fees !!

8,000-30,000

बीएससी नर्सिंग Syllabus !!

बीएससी नर्सिंग Top Institutes !!

Part 1 : Biology

# Living and Non-Living

# Plant Physiology

# Cell Structure and Function

# Reproduction in Plant and Animal

# Plant Physiology

# Ecology and Ecosystems

# Human Disorders

# Animal Physiology

# Origin and Evolution of Life

# Genetic Basis of Inheritance

Part 2 : Physics

# Units and Measurements

# Light and Sound

# Heat Transfer

# Electricity and magnetism

# Mechanics

# Vibration and Waves

# Modern Physics

Part 3: Chemistry

# The Atomic Structure

# States of Matter

# Chemical Bonding

# Mixtures, solutions and Solubility

# Elements and Compounds

# The Gas Laws

# The Periodic Table

# Organic Chemistry

# Important Concepts in chemistry

# Water and Organic Compounds in the Environment

Part 4: General Ability

Part 5: English Language

Part 6: General Knowledge

Pankaj Rai

Pankaj Rai is a Creative Content Writer, Who loves Writing On Various topics. Pankaj uses his writing skills beyond the limits along with the most creative out of the box ideas. You can Assume his creativity looking at the list of niche's that he covers. He can write in Technology, Sports, Politics, Relegion, Health, Fashion, Business, entertainment and almost every Topic. The Reason Behind his Amazing Writing Skills is that he is a very good reader and he loves reading about new things daily.

Leave a Reply