सूची
IAS क्या है !!
IAS का अर्थ है इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज। यह वह सेवा है जिसमें देश के प्रशासनिक अधिकारी आते हैं। यानि कि आईएएस अफसर वो होते हैं जो देश का प्रशासन चलाते हैं। अब आप सोचेंगे कि देश में तो सरकार का राज होता है। तो आपको बता दें कि सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में काम करने वाले अफसर आईएएस, पीसीएस, आईएफएस आदि होते हैं। आईएएस कोई रैंक नहीं है यह एक तरह की अफसर की श्रेणी है। आईएएस अफसर किसी एक विभाग या फिर किसी एक मंत्रालय तक ही सीमित नहीं रहते बल्कि इन्हें अलग-अलग विभागों और मंत्रालयों में तैनात किया जाता है। इनका प्रमुख काम प्रशासनिक कार्यों को सिरे चढ़ाना होता है। आपके क्षेत्र के एसडीएम से लेकर आपके जिले के डीसी और आपके प्रदेश के सेक्रेटरी और केंद्र सरकार के चीफ सेक्रेटरी तक सभी अफसर आईएएस ही होते हैं। हालांकि निचले स्तर पर कई बार अन्य श्रेणी के अधिकारियों से भी काम लिया जाता है।
IAS क्या करता है !!
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि आईएएस अफसर का काम होता है प्रशासन चलाना। यहां हम आपको ज्यादा गहराई में जाकर बता देते हैं कि आखिर आईएएस अफसर क्या करता है। आईएएस बनने के बाद आपको ऑल इंडिया लेवल पर एक रैंक मिलता है। इसी रैंक के हिसाब से आपको पोस्ट मिलती है। यानि अगर आपने देश के टॉप-10 आईएएस अफसरों का रैंक प्राप्त किया है तो आपको केंद्र सरकार का चीफ सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी या फिर किसी मंत्रालय का सेक्रेटरी लगाया जा सकता है। इसके अलावा आपको किसी राज्य सरकार में सेक्रेटरी या फिर चीफ या प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगा दिया जाता है। इसके अलावा अन्य रैंक वालों को सहायक जिलाधीश, एसडीएम आदि लगा दिया जाता है।
IAS बनने के लिए क्या जरूरी है !!
IAS अफसर बनने के लिए जरूरी है कि आप अच्छी तरह से तैयारी करें। बाकी अगर आप क्वालिफिकेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो वो आपको आगे बता दिया जाएगा। सबसे पहले आपको आईएएस एग्जाम के बारे समझना होगा। यूपीएससी यानि यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से एक परीक्षा हर साल करवाई जाती है जिसमें एक हजार कैंडीडेट सिलेक्ट किए जाते हैं 24 सर्विसेस के लिए। जिनमें से आईएएस भी एक है और सबसे खास भी। तकरीबन हर साल 10 लाख आवेदन इस परीक्षा के लिए आते हैं जिनमें से 5 लाख ही परीक्षा देते हैं।
परीक्षा तीन भागों में होतीं हैं। पहला प्रिलियम्स और दूसरा मेन्स। इसके बाद इंटरव्यू होता है। प्रिलियम्स परीक्षा जून में होती है जिसमें दो पेपर होते हैं जनरल स्टडी—1 और जनरल स्टडी—2। दोनों ही आॅब्जेक्टिव होते हैं। इसके बाद मेन्स पेपर अक्टूबर में होता है। यह थ्यूरी पर बेस्ड होता है। इसके बाद अगले साल मार्च से मई के बीच इंटरव्यू होता है। इसके बाद फाइनल रिजल्ट मई तक आ जाता है।
IAS बनने के लिए कौन से सब्जेक्ट पढ़ना जरूरी है !!
आईएएस बनने के लिए बहुत सारे सब्जेक्ट पढ़ने पड़ते हैं। प्रिलियम्स परीक्षा के पहले जनरल स्टडी पेपर के लिए आपको करेंट अफेयर, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल और विश्व भूगोल, इकोनोमिक ज्योग्राफी आॅफ इंडिया, इंडियन पॉलिटिकल सिस्टम, पंचायती राज, संविधान, अर्थशास्त्र, पर्यावरण विज्ञान, जनरल साईंस आदि पढ़ना पडता है। इसके बाद दूसरे पेपर के लिए आपको न्यूमरेसी, जनरल एबिलिटी, जनरल रीजनिंग, प्रोब्लम सोल्विंग सवाल, कम्युनिकेशन पढ़नी पड़ती है।
इसके बाद आपको मेन्स परीक्षा में 9 पेपर देने पड़ते है। दो पेपर क्वालिफाईंग होते हैं। यानि आगे बढ़ने के लिए उन्हें पास करना जरूरी है। इसके बाद 7 पेपर रैंकिंग के लिए होते है। उन 7 पेपरों में जो नंबर मिलेंगे उसी के आधार पर यूपीएससी रैंक आपको मिलेगा और उसी के आधार पर आप यूपीएससी की 24 सर्विसेस में से कोई एक चुन सकेंगे। इसमें आपको पहले पेपर में कोई भी रीजनल भाषा लेनी होगी। जैसे पंजाबी, मराठी आदि। इसके बाद दूसरे पेपर में आपको अंग्रेजी विषय पढ़ना पड़ेगा।
इसके बाद के सात पेपरों में पहला पेपर निंबंध लेख का होता है। दूसरा पेपर जनरल स्टडी का जिसमें कल्चर हिस्ट्री, भूगोल आदि विश्व का होता है। तीसरे पेपर में आपको अंतराष्ट्रीय संबंध्, गवर्नेंस, संविधान, सोशल जस्टिस पढ़ना होगा। चौथे पेपर के लिए आपको तकनीक, आर्थिक विकास, पर्यावरण, आपदा प्रबंधन, सुरक्षा के बारे पढ़ना होगा। पांचवें पेपर में एथिक्स, इंटीग्रेटी, एप्टीटयूड पढ़ना होगा। छठे और सातवें पेपर में आपको कोई भी आॅप्शनल सब्जेक्ट चुनना होगा जो आपको पसंद हो। जिसमें आप विज्ञान, गणित, अग्रीकल्चर, फिजिक्स, इतिहास आदि चुन सकते हैं।
IAS के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए !!
आईएएस एग्जाम देने के लिए आपका स्नातक होना बहुत जरूरी है। आप किसी भी स्ट्रीम के डिग्री होल्डर होने चाहिए। चाहे बीए हो या फिर बीटेक, आप आईएएस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप अपने अंतिम वर्ष में भी अप्लाई कर सकते है।
IAS के लिए क्या पढ़ें और क्या नही !!
आईएएस एग्जाम की अगर आप तैयारी करने जा रहे हैं तो आप इसकी तैयारी कम से कम 9 महीने या एक साल पहले ही शुरू कर दें। अधिकतर लोग ऐसे ही करते हैं। तैयारी शुरू करने से पहले आप अपने आॅप्शनल सब्जेक्ट आदि चुन कर रखें। सब्जेक्टस की लिस्ट और एग्जाम पैटर्न को भी समझ लें। इसके बाद सही बुक्स का चुनाव करके पढ़ना शुरू करें। आपको हम नीचे शानदार बुक्स की जानकारी भी देंगे।
IAS अफसर का काम क्या होता है !!
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि आईएएस अफसर का काम प्रशासन चलाना होता है। सरकारी विभागों या फिर मंत्रालयों के मुखिया आईएएस अफसर ही होते हैं। इसके अलावा अन्य सेवाओं के अफसर भी कार्यरत रहते हैं जैसे कि आईआरएस यानि इंडियन रेवेन्यु सर्विस के अफसर इंकम टैक्स, एक्साईज आदि में काम करते हैं लेकिन इन अफसरों के हेड के रूप में भी कई बार आइएएस अफसर लगा दिए जाते हैं। अगर न भी लगाएं हों तो जिला स्तर के आइआरएस पर डीसी के रूप में आईएएस तैनात होगा और राज्य स्तर के आईआरएस पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी या चीफ सेक्रेटरी के रूप में आईएएस तैनात रहेगा।
IAS अफसर के पॉवर क्या होते हैं !!
अलग—अलग पदों पर तैनात रहते हुए आईएएस अफसरों की पॉवर भी अलग—अलग होती है। अगर एक आईएएस अफसर केंद्र सरकार के मंत्रालय का सचिव यानि सेक्रेटरी है तो उसकी पॉवर उस मंत्रालय के मंत्री के बराबर ही समझ लिजिये। हालांकि कुछ अधिकार मंत्री के पास ज्यादा होते हैं लेकिन कुछ जगह पर सचिव के बगैर मंत्री की पॉवर भी कम रह जाती है। उसी तरह जिला स्तर पर डीसी के पद पर तैनात आईएएस की पॉवर जिले के विधानसभा हलकों के विधायकों से ज्यादा होती है। डीसी या डीएम जिले का चीफ या हेड अफसर होता है।
IAS की सैलरी कितनी होती है !!
यूपीएससी रैंक मिलने के बाद ही अफसरों को पद मिलते हैं और पद के अनुसार ही वेतन मिलता है। एंट्री लेवल के आईएएस अफसर का वेतन इतना ज्यादा नहीं होता है लेकिन टीए, डीए, ग्रेड—पे आदि मिलाकर यह काफी बढ़ जाता है। सातवें पे कमिशन के अनुसार एंट्री लेवल पर 56100 रूपए वेतन मिलता है। इसमें टीए, डीए, एचआरए, ग्रेड पे आदि मिलाकर यह बढ़ जाता है। इसके अलावा अगर किसी आईएएस को कैबिनेट सेक्रेटरी का पद मिलता है तो उसे सीधा ही 2.5 लाख प्रतिमाह वेतन मिलता है।
IAS के लिए कौन सी किताबें पढ़ें !!
IAS की तैयारी के लिए आप नीचे दी गई किताबों को पढ़ सकते हैं।
- History Of Modern India – Bipan Chandra. (History)
- India’s Struggle For Independence – Bipan Chandra. (History)
- India’s Ancient Past – R.S. Sharma. (History)
- History Of Medieval India – Satish Chandra. (History)
- The Wonder That Was India – A.L. Bhasham. (Culture)
- Indian Art and Culture – Nitin Singhania. (Culture)
- Geography of India – Majid Husain. (Geography)
- Oxford School Atlas – Oxford. (Geography)
- Certificate Physical and Human Geography – Goh Cheng Leong. (Geography)
- Indian Polity for Civil Services Examinations – M. Laxmikanth. (Polity)
- Indian Economy – Ramesh Singh. (Economy)
- Economic Survey. (Economy)
- Science and Technology in India – MHE. (Science and Technology)
- Environmental Studies: From Crisis to Cure – Rajagopalan. (Environment)
- Environment for Civil Services Prelims and Mains – Khuller. (Environment)
- India Year Book (Current Affairs)
- Manorama Yearbook. (Current Affairs)
- ClearIAS Current Affairs Capsule [Monthly MCQs] (Current Affairs)
- CSAT Paper – 2 Manual by MHE or CSAT-II by Arihant (CSAT – Paper 2)
- Analytical Reasoning – M. K. Pandey (CSAT – Paper 2: Analytical Reasoning)
- Verbal & Non-Verbal Reasoning – R. S.Aggarwal (CSAT Paper 2: Reasoning)