You are currently viewing XML और XHTML में क्या अंतर है !!

XML और XHTML में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “XML और XHTML” के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “XML और XHTML क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. XML का पूरा नाम Extensible Markup Language है, जो कि एक Markup Language है. और XHTML एक XML-based HTML है अर्थात इसके सभी function HTML की तरह होते हैं और इसके सभी रूल्स XML की तरह होते हैं. आज हम आपको इन्हे थोड़ा और विस्तार में बताएंगे। जिसके लिए आप हमारा पूरा ब्लॉग पढ़ते रहे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

XML क्या है | What is XML in Hindi !!

XML एक markup language होती है, जिसका पूरा नाम Extensible Markup Language है. इसे W3C (World Wide Web Consortium) द्वारा बनाया गया था. इसे इसलिए बनाया गया था कि जो कमियां HTML में रह गयी थी उन्हें XML द्वारा पूरा किया जा सके. इसका मुख्य उद्देश्य data को store और organize करना होता है.

XML द्वारा उन सभी लिमिटेशन को दूर किया गया था, जो HTML में मौजूद थी. जैसा कि हम सब जानते हैं कि HTML एक प्रसिद्ध लैंग्वेज है, लेकिन इसमें बहुत अधिक टैग्स हैं. जिन्हे याद रख पाना काफी मुश्किल काम होता है. और ये presentation browsers के according बदल भी जाता है. इतना ही नहीं जब इसका प्रयोग करके वेब पेज बनाया जाता है जो original content से ज्यादा तो tags हो जाते है।

इन्ही सब दिक्कतों को दूर करने के लिए XML को लांच किया गया था, XML द्वारा इन्हे काफी हद तक दूर किया गया है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि HTML का स्थान XML द्वारा लिया जा सकता है. दोनों का प्रयोग साथ में अवश्य किया जा सकता है, लेकिन HTML का स्थान XML को नहीं मिल सकता और जब इन दोनों को साथ में प्रयोग किया जाता है, तो वो X-HTML बन जाती है.

XHTML क्या है | What is XHTML in Hindi !!

XHTML का पूरा नाम “Extensible HyperText Markup Language” है. ये काफी हद तक XML की तरह होती है और इसको XML family की मार्कअप लैंग्वेजेज भी कहा जाता है, क्यूंकि ये XML के rules पे चलती है. जैसा कि सब जानते हैं, XML को Hypertext Markup Language (HTML) का extend versions माना जाता है. क्यूंकि इसे HTML के बाद लाया गया था वो भी कुछ अधिक फीचर के साथ जिसके द्वारा ये वो सारी लिमिटेशन को पूरा करता है जो HTML से पूरी नहीं हो पाती.

अब यदि बात XHTML की करे, तो XHTML, XML और HTML दोनों का मिश्रण माना जाता है. क्यूंकि XHTML में HTML के फंक्शन होते हैं और XML के रूल्स. अभी तक जो जो XHTML वर्जन आये हैं, वो XHTML 1, XHTML 1.1, XHTML 2, XHTML 5 हैं.

Difference between XML and XHTML in Hindi | XML और XHTML में क्या अंतर है !!

XML का पूरा नाम “Extensible Markup Language” और XHTML का पूरा नाम “Extensible HyperText Markup Language” है.

# XML, HTML की सभी लिमिटेशन को खत्म करने के लिए बनाई गयी थी जबकि XHTML, XML और HTML का मिश्रण है.

# XML डाटा को डिस्प्ले करने के लिए प्रयोग होता है और XHTML, XML और HTML दोनों के कार्य करता है.

# XML, creating, structuring, और documents encoding के रूल्स provide करता है और XHTML भी इन्ही रूल्स को फॉलो करती है लेकिन HTML के फंक्शन के साथ.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply