नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “Gilli danda and cricket” अर्थात “गिल्ली डंडा और क्रिकेट” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “गिल्ली डंडा और क्रिकेट क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. जैसा कि हम जानते हैं, कि दोनों ही खेल हैं, जिसमे क्रिकेट अब अंतर्राष्ट्रीय बन चुका है और गिल्ली डंडा अब भी लोग मनोरंजन के लिए खेलना पसंद करते हैं. लेकिन दोनों में अंतर क्या है आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
गिल्ली डंडा क्या है | What is Tip cat in Hindi !!
गिल्ली डंडा जिसे अंग्रेजी में हम tip cat के नाम से जानते हैं. यदि आप 80 या 90 के दशक में जन्मे हैं तो आपको गिल्ली डंडा अवश्य पता होगा. यदि आपको इसकी कोई जानकारी नहीं है, तो आज हम आपको इसके विषय में बताने जा रहे हैं. गिल्ली और डंडा दोनों लकड़ी की बनी है. जिसमे गिल्ली को लगभग 5 से 6 इंच का रखा जाता है और जिसे दोनों कोनो से तीव्र और पतला किया जाता है और बीच में मोटा रखा जाता है और बाकि डंडा सामान्य डंडा होता है. फिर गिल्ली को एक बहुत मामूली सा जमीन में गढ्ढा कर के इस प्रकार उसमे रखा जाता है कि उसके दोनों कोने गढ्ढे में फस जाये और बीच में जगह बनी रहे, जिससे डंडे से गिल्ली को ऊपर की ओर उछाल कर उसपे अधिक दूरी का निशाना लगाया जाये.
क्रिकेट क्या है | What is Cricket in Hindi !!
क्रिकेट एक खेल है, जो लोग मनोरंजन के लिए खेलने के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के रूप में भी देखना पसंद करते हैं. क्रिकेट में एक गेंद और एक बैट होता है. इसमें खेल के नियम के अनुसार एक टीम में कम से कम 11 खिलाड़िओं का होना आवश्यक होता है. ये नियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का नियम है, बाकि यदि कोई ऐसे ही अपने मनोरंजन के लिए खेलना चाहे तो खिलाड़ी कम ज्यादा भी किये जा सकते हैं. क्रिकेट में एक तरफ एक टीम के दो बल्लेबाज बैटिंग करते हैं और दूसरी टीम का एक बॉलर बॉल फेकता है और बाकि फील्डिंग करते हैं.
Difference between Tip Cat and Cricket in Hindi | गिल्ली डंडा और क्रिकेट में क्या अंतर है !!
# गिल्ली डंडे में दो लकड़ी होती है एक बड़ी और एक छोटी जबकि क्रिकेट में बॉल और बैट होता है.
# गिल्ली डंडे में अधिक खिलड़ियों की आवश्यकता नहीं होती, इसमें दो या दो से अधिक खिलाड़ी भी ये खेल खेल सकते है जबकि क्रिकेट में अधिक खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है.
# गिल्ली डंडे में खिलाड़िओं को कोई नाम नहीं दिए जाते जबकि क्रिकेट में बैटमैन, बॉलर, फील्डर, विकेट कीपर, जैसे नाम दिए जाते हैं.
# गिल्ली डंडे में 2-3 नियम होते हैं जबकि क्रिकेट में कई सारे नियम होते हैं.
# गिल्ली डंडा केवल मनोरंजन के लिए खेला जाता है जबकि क्रिकेट मनोरंजन के लिए खेलने के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतियोगिता के रूप में खेला जाता है.
हमे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके कुछ हद तक काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!