You are currently viewing Get और Post Method में क्या अंतर है !!

Get और Post Method में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Get Method और Post method” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “Get Method और Post method क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही PHP में प्रयोग किये जाने वाले मेथड हैं, जिनके जरिये HTML form से डाटा कलेक्ट करने के लिए $_POST और $_GET दो super variable का प्रयोग किया जाता है.  आज हम आपको इन्ही के विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

Get Method क्या है | What is Get Method in Hindi !!

Get मेथड से HTML फॉर्म का डाटा कलेक्ट किया जाता है. इसकी खासियत ये होती है, कि जब यूजर field में कोई डाटा देता है, तो ये उस डाटा को कलेक्ट तो करता ही है, साथ ही वो डाटा ब्राउज़र के एड्रेस बार पर भी आ जाता है. जिससे एक डायनामिक यूआरएल बनता है. यूआरएल को डायनामिक बनाना यदि चाहते हैं, तो लोग अधिकतर Get मेथड का प्रयोग करते हैं. और किसी फॉर्म में यदि एक से अधिक फील्ड में डाटा देना होता है तो सभी डाटा को यूआरएल में & के जरिये अलग अलग किया जाता है. ये एक अच्छी टेक्निक है, यूजर को यूआरएल समझने के लिए.

Post Method क्या है | What is Post Method in Hindi !!

Get के समान Post का भी कार्य होता है, लेकिन इसमें यूआरएल समान रहता है. अर्थात जब यूजर फॉर्म की फील्ड को डाटा से फिल कर के सबमिट बटन पर क्लिक करता है, तो सारा डाटा simple.php इस फाइल पर सेंड हो जाता है. जिसके बाद रिजल्ट दिखाई देने लगता है. लेकिन इसके यूआरएल में कोई अंतर नहीं आता है. ये बस HTML फॉर्म से डाटा कलेक्ट करने के लिए होता है.

Difference between Get and Post method in Hindi | Get और Post Method में क्या अंतर है !!

# GET और POST दोनों ही PHP के super variable होते हैं, जिनका काम HTML फॉर्म का डाटा कलेक्ट करना होता है.

# GET में डाटा कलेक्ट तो होता ही है साथ यूआरएल भी डाटा को शो करता है जबकि POST केवल डाटा ही कलेक्ट करता है.

# GET मेथड में एक लिमिट तक ही डाटा सेंड किया जा सकता है जबकि POST में ऐसा नहीं होता है.

# GET में प्राइवेट इनफार्मेशन नहीं दी जा सकती क्यूंकि वो यूआरएल में दिखाई देती है जबकि POST में दी जा सकती है.

# GET मेथड का प्रयोग बाइनरी डाटा को सेंड करने में नहीं किया जा सकता है जबकि POST में किया जा सकता है.

# GET वेरिएबल या query string के साथ आये यूआरएल को आसानी से बुकमार्क किया जा सकता है जबकि POST में नहीं.

हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपको और अन्य किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | इन सब के अलावा अगर आलेख में कोई आप गलती पाते हैं तो वो भी कमेंट बॉक्स में में जरूर बताएं ताकि हम आगे आने वाले आलेख में सुधार कर पाए और आपको एक बेहतर सूचना से अवगत करा सके|

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply