You are currently viewing न्यूमेरिकल एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में क्या अंतर है !!

न्यूमेरिकल एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों… जैसा कि आज के समय में 80% लोग सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं लेकिन कम्पटीशन इतना अधिक बढ़ चुका है कि न केवल अब आवेदक कम्पटीशन से परेशान है बल्कि एग्जाम लेने वाले भी परेशान हो गए हैं कि आखिर कैसे एग्जाम के लिए सही पेपर तैयार करे. इसी कारण अब एग्जाम आर्गेनाइजर ने परीक्षाओं को तरह तरह के पार्ट में बाट दिया है यदि बात करे बैंक एग्जाम कि तो उनमे भी क्लर्क और PO की परीक्षा के लिए अलग अलग स्तर के एग्जाम पेपर बना दिए गए हैं जिनमे क्लर्क के लिए न्यूमेरिकल एबिलिटी का चुनाव किया गया है और वहीं PO के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड को चुना गया है. कुछ के मन में ये सवाल जागने लगे थे कि आखिर ये दोनों तो एक ही हैं तो इनमे अंतर क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि दोनों समान नहीं है इनमे कुछ भिन्नताएं होती हैं जिन्हे हम आज बताने कि कोशिश करेंगे।

न्यूमेरिकल एबिलिटी क्या है | What is Numerical Ability in Hindi !!

न्यूमेरिकल एबिलिटी एक प्रकार के सवाल होते हैं जो मुख्य रूप से संख्याओं पर आधारित प्रश्न होते हैं इनमे कुछ अधिक घुमावदार सवाल नहीं होते है और नाही किसी प्रकार का तर्क पाया जाता है इनमे. न्यूमेरिकल एबिलिटी के प्रश्न के लिए आपकी कैलकुलेशन की स्पीड और कैलकुलेशन अच्छी होनी चाहिए बस.

इनमे सरलीकरण(simplification), संख्या श्रृंखला(number series), अंकगणितीय प्रश्न (arithmetic questions) और बीजगणित (algebra) आदि के सवाल पाए जाते हैं. न्यूमेरिकल एबिलिटी को क्लर्क एग्जाम में इसलिए रखा गया है जिससे की वो इसके द्वारा अभ्यर्थी की प्रश्नों को हल करने की सटीकता और कैलकुलेशन स्पीड को अच्छे से जान सके और इसी के द्वारा अच्छा चयन कर सके.

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड क्या है | What is Quantitative Aptitude in Hindi !!

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में भी कई प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं लेकिन इन्हे अफसर लेवल के एग्जाम में इसलिए रखा गया है क्यूंकि इनमे पूछे जाने वाले सवाल न्यूमेरिकल एबिलिटी से थोड़े से कठिन होते हैं. इनमे पूछे जाने वाले सवालों में कैलकुलेशन स्पीड, कैलकुलेशन के अलावा तार्किक सवाल भी होते हैं जिनमे थोड़ा सा घुमाव होता है जिनसे एक्सामनर अभ्यर्थी के मस्तिष्क के समझने की क्षमता को जल्दी परख पाए.

इनमे पूछे जाने वाले सवाल में सरलीकरण(simplification), संख्या श्रृंखला(number series), अंकगणितीय प्रश्न (arithmetic questions) और बीजगणित (algebra) के अलावा प्रोबेबिलिटी (probability), क्रमचय और संचय (permutation and combination), डेटा सफीशियेन्सी (data sufficiency) आदि प्रश्न भी होते हैं. जो न केवल कैलकुलेशन स्पीड को चेक करता है बल्कि तार्किक योग्यता को भी परखता है.

न्यूमेरिकल एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में क्या अंतर है | Difference between Numerical Ability and Quantitative Aptitude in Hindi !!

# न्यूमेरिकल एबिलिटी में सवालों को समझने और उन्हें कम समय में अधिक सटीकता को परखने के लिए उपयोग में लाया जाता है लेकिन क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में न केवल सवालों को समझने और उन्हें कम समय में अधिक सटीकता को परखने के लिए प्रयोग करते हैं बल्कि तर्क के सवाल को रख के अभ्यर्थी के मस्तिष्क की तीव्रता को भी जांचते हैं.

न्यूमेरिकल एबिलिटी में सरलीकरण(simplification), संख्या श्रृंखला(number series), अंकगणितीय प्रश्न (arithmetic questions) और बीजगणित (algebra) आदि प्रश्न का प्रयोग किया जाता है जबकि क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में इन सवालों के अलावा प्रोबेबिलिटी (probability), क्रमचय और संचय (permutation and combination), डेटा सफीशियेन्सी (data sufficiency) आदि प्रश्न भी होते हैं.

# न्यूमेरिकल एबिलिटी में संख्याओं आदि के सवाल होते हैं जो कैलकुलेशन स्पीड चेक करने के लिए होते हैं जबकि क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में तर्क वाले सवाल भी होते हैं जो कैलकुलेशन स्पीड के साथ तार्किक योग्यता को भी परखता है.

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और यदि कोई त्रुटि आपको हमारे द्वारा दिखाई दे तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं और साथ ही कोई अन्य सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो वो भी आप हमे बता सकते हैं.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply