You are currently viewing नट और बोल्ट में क्या अंतर हैं !!

नट और बोल्ट में क्या अंतर हैं !!

नमस्कार दोस्तों… आज हम बताने जा रहे हैं एक सामान्य सी चीज के बारे में जो हर किसी के घर में प्रयोग होता है. जी हाँ दोस्तों आज हम बताएंगे की नट और बोल्ट क्या हैं और इनमे क्या अंतर हैं. वैसे तो ये दोनों एक दूसरे के बिन अधूरे हैं यदि दोनों में से एक भी न हो तो दूसरे का अस्तित्व मायने नहीं रखता। नट और बोल्ट समान्य रूप से सभी के घर में प्रयोग किये जाते हैं. यदि किसी चीज को कसना हो या फिर दो चीजों को आपस में जोड़ना हो तो इनका प्रयोग अधिकतर रूप से किया जाता है. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

नट क्या है | What is Nut in Hindi !!

नट एक प्रकार का बांधने के लिए बनाई गयी वस्तु है जो दिखने में धागे से समान नहीं होती है और ये अधिकतर मजबूत और ठोस चीज को बोल्ट के साथ मिल के बांधता है. ये दिखने में गोल होता है. यदि आसान भाषा में समझाये तो ये लोहे का छोटा सा टायर के समान दिखने वाला होता है जो किसी भी चीज के दो हिस्सों को बोल्ट की सहायता से बांधता है. बोल्ट में कुछ धारियां सी बनी होती है और नट के भीतरी भाग में भी धरियाँ सी होती है और इन दोनो को जब एक दूसरे के साथ जोड़ा जाता है तो इन दोनों में बनी धारियों को एक दूसरे में घुमा घुमा के जोड़ते हैं और जब दोनों का तालमेल बन जाता है तो ये दोनों मिल के एक रूप ले लेते हैं और फिर किसी भी चीज को बांध सकते है.

इसका प्रयोग उन चीजों में किया जाता है जो चीजे वाइब्रेशन के दौरान खुल सकती हैं ऐसी चीजों को रोकने के लिए नट बोल्ट का प्रयोग किया जाता है. ये और बोल्ट दोनों किसी भी चीज के दो हिस्सों को जोड़ने के लिए उपयोग की जाता हैं. नट के कई रूप भी होते हैं जैसे कि Hex nut, Nylon insert lock nut, Jam nut, Nylon insert jam lock nut, Square nut, Cap nut, Acorn nut, T- nut, Kep nut, Castle nut, Wing nut, Flange nut, Slotted nut, Coupling nut आदि. नट का साइज बोल्ट से हमेशा कम होता है.

बोल्ट क्या है | What is Bolt in Hindi !!

जितना ही हमारे जीवन में नट महत्व रखता है उतना ही बोल्ट भी महत्व रखता है. बोल्ट दिखने में बेलनाकार रॉड के समान होता है जिसमे धारियां बनी होती हैं ओर ऊपर की और एक छतरी सी बनी होती है. जो नट और बोल्ट द्वारा किसी वस्तु को बांधने में सहायक होती है. नट और बोल्ट के द्वारा कुछ इस प्रकार की वस्तुओं को बांधा जाता है जैसे कि: लोहे के दो हिस्सों के बीच छेद कर के दोनों हिस्सों को मिला के उसमे बोल्ट को दाल देते हैं फिर नट से बोल्ट के नीचले हिस्से से कस दिया जाता है जिससे वो लोहे के दोनों हिस्से मजबूती से एक दूसरे से जुड़ जाते हैं.

नट और बोल्ट में क्या अंतर हैं | Difference between Nut and Bolt in Hindi !!

# बोल्ट का साइज नट की अपेक्षा बड़ा और लम्बा होता है.

# बोल्ट एक बेलनाकार ठोस रॉड के समान होती है लेकिन नट गोल और टायर की समान दिखता है.

# बोल्ट अंदर से खोखला नहीं होता है जबकि नट को अंदर से खोखला बनाया जाता है जिससे नट के अंदर बोल्ट को डाला जा सके.

# बोल्ट में बहरी सतह पे धारियां होती हैं जिनकी सहायता से नट और बोल्ट को कसा जाता है जबकि नट में अंदर की ओर धारियां होती है.

# बोल्ट में धारियां पुरे या आधे पार्ट में हो सकती है जबकि नट में अंदर के पूरे भाग में धारियां होती हैं.

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और यदि कोई त्रुटि आपको हमारे द्वारा दिखाई दे तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं और साथ ही कोई अन्य सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो वो भी आप हमे बता सकते हैं.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply