हेलो दोस्तों…आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इम्पैक्ट और नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर क्या होता है और इनमे क्या क्या अंतर पाए जाते हैं. जैसा की हम सब को पता है कि प्रिंटर आज के समय में हमारी जरूरतों का हिस्सा बन चुकी हैं. तो क्यों न आज कुछ बातें इनसे जुड़ी हुई की जाये. चलिए शुरू करते हैं कुछ जानकारी देना इनके बारे में. दोस्तों प्रिंटर भी कई प्रकार के होते हैं जिनमे इम्पैक्ट और नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर भी शामिल हैं. तो पहले हम बात करेंगे इम्पैक्ट प्रिंटर की और उसके बाद बताएंगे नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर के बारे में.
सूची
इम्पैक्ट प्रिंटर क्या है | What is Impact Printer in Hindi !!
इम्पैक्ट प्रिंटर ऐसे प्रिंटर को कहा जाता है जो अपनी छाप छोड़ देते हैं अर्थात इन प्रिंटर में आवाज भी होती है और इसमें जो अक्षर होते हैं वो ठोस होते हैं. जैसे कि टाइपराइटर प्रिंटिंग (Printing) जिसकी सभी प्रोसेस टाइपराइटर (Typewriter) की तरह होती है. जिसमे मेटल आदि का हैमर अथवा प्रिंट हैड होता है जो रिबन या कागज से टकराते हुए प्रिंट करता है. ये प्रिंटर कई प्रकार के होते हैं।
- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
- डेज़ी व्हील प्रिंटर
- लाइन प्रिंटर
- चैन प्रिंटर
- ड्रम प्रिंटर आदि।
नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर क्या है | What is Non Impact Printer in Hindi !!
नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर में प्रिंट हेड और कागज का एक दूसरे से सम्पर्क सीधे तरीके से नहीं होता है. नॉन इम्पैक्ट में जितनी भी प्रिंटिंग की जाती है वो लेजर प्रिंटिंग (Lager Printing) के माध्यम से की जाती है. इसकी क्वालिटी इम्पैक्ट प्रिंटिंग से अच्छी होती है. नॉन इम्पैक्ट प्रिंटिंग कई प्रकार की होती है जैसे:
- लेजर प्रिंटर
- फोटो प्रिंटर
- इंकजेट प्रिंटर
- पोर्टेबल प्रिंटर
- मल्टी फंक्शनल प्रिंटर
- थर्मल प्रिंटर।
इम्पैक्ट और नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर में क्या अंतर है | Difference Between Impact and Non Impact Printers in Hindi !!
# इम्पैक्ट प्रिंटर में प्रिंटिंग के समय आवाज बहुत अधिक होती है जबकि नॉन इम्पैक्ट प्रिंटिंग में आवाज बहुत मामूली होती है.
# इम्पैक्ट प्रिंटिंग का प्रयोग ग्राफ़िक्स में नहीं किया जा सकता है जबकि नॉन इम्पैक्ट प्रिंटिंग का प्रयोग ग्राफ़िक्स हेतु होता है.
# इम्पैक्ट प्रिंटर में केवल कागज पे ही प्रिंट किया जा सकता है जबकि नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर में कागज के अलावा इमेज, प्लास्टिक, कपड़े आदि पे भी आराम से प्रिंटिंग की जा सकती है.
# इम्पैक्ट प्रिंटर में हम एक साथ कई कॉपी प्रिंट कर सकते हैं जबकि नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर में एक समय में एक ही कॉपी प्रिंट होती है.
# इम्पैक्ट प्रिंटर में कागज व हेड का रिबन के माध्यम से भौतिक संपर्क होता है जबकि नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर में कागज व हेड से किसी भी प्रकार का भौतिक सम्पर्क नहीं होता है इसमें इंकजेट या लेजर तकनीकी का प्रयोग होता है.
# इम्पैक्ट प्रिंटिंग पुरानी प्रिंटिंग टेक्निक है जबकि नॉन इम्पैक्ट नई पॉटिंग टेक्निक है.
# इम्पैक्ट प्रिंटर में एक ही इंक का प्रयोग कर के पॉटिंग की जा सकती है जबकि नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर में कई इंक को एक साथ प्रयोग कर के प्रिंटिंग की जाती है.
आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी यदि कहीं कोई समस्या आपको लगती है तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और यदि कोई सवाल या सुझाव भी आपके मन में हों तो वो भी आप हमसे शेयर कर सकते हैं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिये. धन्यवाद !!