सूची
INTRODUCTION OF NDA AND CDS EXAM in Hindi !!
भारत के अंदर रक्षा तंत्र में दो तरह की परीक्षा होती है जिसके अंदर एक को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी NDA बोलते हैं और दूसरी संयुक्त रक्षा सेवा जिसे CDS बोलते हैं यह दोनों भारत में आने वाली तीन प्रकार की भारतीय शास्त्र बलों मे प्रवेश करने का जरिया है। आज के आलेख में हम आपको राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और संयुक्त रक्षा सेवा दोनों के बारे में विस्तृत से बताएंगे ।
NDA क्या है | What is NDA in Hindi !!
अगर आपको भारतीय सेना में भर्ती होना है तो आपको एनडीए के बारे में अच्छे से पता कर लेना चाहिए। एन डी ए का पूरा नाम नेशनल डिफेंस अकैडमी ( NATIONAL DEFENSE ACADEMY ) होता है। एनडीए के अंदर मुख्यतः तीन प्रकार की भर्तियां की जाती है जिसके अंदर भारतीय वायु सेना, भारतीय थल सेना, और भारतीय जल सेना सम्मिलित की जाती है। इन तीनों में जॉइन करने के लिए आपको एनडीए का एग्जाम देना पड़ता है। भारत के अंदर एनडीए को ऊंचे पदों में गिना जाता है। अगर आप चाहते हैं कि आप इंडियन एयर फोर्स, इंडियन आर्मी , या इसके अलावा इंडियन नेवी में भर्ती होना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले एनडीए की परीक्षा पास करनी पड़ेगी। भारत के अंदर एनडीए का एग्जाम 1 वर्ष के अंदर तकरीबन 2 बार होता है जो एग्जाम UPSC ( UNION PUBLIC SERVICES COMMISSION ) करवाती है। परंतु एनडीए एक्जाम को क्लियर करने के लिए आपके पास कुछ शैक्षणिक योग्यता एवं शारीरिक योग्यताएं होनी चाहिए।
नेशनल डिफेंस अकैडमी की परीक्षा पास करने के लिए महत्वपूर्ण योग्यता !!
# आपको एग्जाम में बैठने के लिए सबसे पहले अविवाहित होना जरूरी है | कोई भी विवाहित व्यक्ति यह फार्म नहीं भर सकता।
# भारतीय आर्मी की परीक्षा के लिए आप को कम से कम 12 वीं पास होना जरूरी है चाहे कोई भी सब्जेक्ट हो।
# भारतीय आर्मी के अलावा एयरफोर्स और नेवी की परीक्षाओं के लिए आपको 12वीं क्लास के अंदर फिजिक्स फॉर मैथ्स होना अति आवश्यक है
# इस परीक्षा के लिए आपकी उम्र कम से कम 5 वर्ष से 19 साल तक होनी चाहिए अगर आप की उम्र 1 से 1 साल भी ज्यादा है तो आप यह फार्म नहीं भर सकते।
# आपको यह परीक्षा देने के लिए शारीरिक परीक्षण में आप की लंबाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
CDS क्या है | What is CDS in Hindi !!
CDS पूरा नाम संयुक्त रक्षा सेवा है । भारत के अंदर CDS का एग्जाम UPSC संघ लोक सेवा आयोग करवाती है । CDS की परीक्षा 1 साल के अंदर दो बार होती है | CDS की परीक्षा के माध्यम से कोई भी छात्र भारत की तीनों सेनाओं यानी कि वायु सेना, थल सेना, और नौसेना, इंसानों पर अधिकारियों के पदों पर नियुक्त हो सकते हैं। यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के बाद नियुक्ति दे दी जाती है। यदि आप चाहते हैं कि आप छोटी उम्र में बड़ा अधिकारी बने तो आपको CDS की तैयारी करनी चाहिए। CDS के अंदर चयन होने के बाद आपको अच्छा खासा बेहतर और बेहतरीन सुविधाएं मिलती है। CDS की परीक्षा के लिए एक विद्यार्थी के पास निम्नलिखित योग्यताएं का होना जरूरी है ।
# अगर विद्यार्थी भारतीय सेना अकादमी में जाना चाहते हैं तो उसके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री का होना जरूरी है।
# अगर विद्यार्थी भारतीय नौसेना अकादमी में जाना चाहता है तो उसके पास Chemistry, Math और Physics के साथ BSC या Engineering की डिग्री होना अति आवश्यक है।
# अगर विद्यार्थी वायु सेना अकादमी में जाना चाहता है उसके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री के साथ 10+2 में Math और Physics विषय का होना जरूरी है या फिर Engineering की डिग्री होनी चाहिए।
NDA और CDS में क्या अंतर है | Difference Between NDA and CDS in Hindi !!
# NDA की परीक्षाओं में आयु5 -19.5 वर्ष के बीच बीच होनी चाहिए इसके बावजूद CDS की परीक्षा में आयुष 19-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
# NDA की परीक्षाओं के लिए केवल पुरुष फार्म भर सकते हैं इसके बावजूद CDS की परीक्षा के लिए पुरुष और महिला दोनों फार्म भर सकते हैं।
# NDA की परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास इसके बावजूद CDS की परीक्षा के लिए स्नातक होना चाहिए।
# NDA और CDS दोनों की परीक्षा के लिए लिखित और इंटरव्यू होता है।
# NDA के अंदर शिक्षण की अवधि 4 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक होती है इसके बावजूद CDS के अंदर प्रशिक्षण की अवधि 18 माह से लेकर 74 माह तक होती है।
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपको समझ में भी आयी होगी. फिर भी आपको किसी प्रकार की गलती दिखे तो आप हमे नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे उसे अगले आलेख में सुधारने की. साथ ही यदि कोई सवाल या सुझाव हमारे लिए हों तो आप उन्हें भी हमे बता सकते हैं हम उसे आप के समक्ष लाने की पूरी कोशिश करेंगे.