You are currently viewing इंडिया और भारत में क्या अंतर है !!

इंडिया और भारत में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम अपने देश के बारे में बताने जा रहे हैं दरसल हम आपको बताने कि हमारे देश के कई सारे नाम है. जैसे की हिंदुस्तान, भारतवर्ष, भारत, इंडिया आदि. लेकिन अधिकतर पुकारे जाने वाले नाम भारत और इंडिया है. तो दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पे बात करने जा रहे हैं. आज हम बताने जा रहे हैं कि “भारत और इंडिया में क्या अंतर है.” और भारत को इंडिया क्यों कहा जाता है.

Difference between India and Bharat in Hindi | इंडिया और भारत में क्या अंतर है !!

# दोस्तों हमारे देश के पुराने कई नाम थे जैसे कि: भारत, हिंदुस्तान, भारतवर्ष, सोने की चिड़िया, आदि. लेकिन बाद में जब विदेशियों ने हमारे देश पे कब्जा किया तो उन्होंने अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए सबसे पहले जगहों के नाम बदलना शुरू किया।

# जैसे की तिरुवनंतपुरम को त्रिवेंद्रम कर दिया और चेन्नई को मद्रास कर दिया। इतना ही नहीं हमारे देश की जगहों के नाम उन्होंने कुछ हद तक हमे गिराने के लिए भी ऐसे रखे थे.

# जैसे कि: मद्रास का अंग्रेजी के उच्चारण के अनुसार मैडरास है जिसका अर्थ यदि निकाला जाये तो मैड मतलब पागल (मुर्ख) और रास मतलब ‘रास्कल’ यानी धूर्त है. इसी प्रकार अंग्रेजों ने हमारी सोच को मारने के लिए पहले हमारी जगहों के नाम बदले। उसी में एक नाम इंडिया भी है.

भारत नाम हमारे कई युगों से चले आने वाला नाम है जिसे कुछ लोग कहते हैं कि इसकी उतपत्ति भगवान राम के भाई भरत से हुई और कुछ कहते हैं कि इसकी उतपत्ति महाभारत से हुई. लेकिन जो भी हो ये हमारे सांस्कृतिक मूल्य है जिसे हम ख़ुशी ख़ुशी अपना सकते हैं. लेकिन इंडिया शब्द हमारे देश को निरर्थ सिद्ध करने के लिए दिया गया नाम है जो अंग्रेजों दे दिया और अभी भी हम इसे स्वीकार किये हुए हैं.

भारत तीन शब्द से मिल के बना है भा-र-त. जिसमे “भा” का अर्थ है भाव जो सुनना, देखना, चखना, सूंघना व स्पर्श करना अलग-अलग तरह के भाव या संवेदनाएं व्यक्त करता है. उसके बाद आता है “र” जिसका अर्थ राग से है. और आखिरी शब्द “त” है जिसका अर्थ ताल है. भारत शब्द का मुख्य है भाव को राग और ताल के साथ प्रस्तुत करते हुए मिल जुल के रहना। जबकि इंडिया का अर्थ ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी में गरीब और गावार से है. यही कारण था कि अंग्रेजों ने हमे इंडिया नाम दिया था.

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Difference between India and Bharat in Hindi | इंडिया और भारत में क्या अंतर है !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply