You are currently viewing SGSY और NRLM में क्या अंतर है !!

SGSY और NRLM में क्या अंतर है !!

SGSY और NRLM में क्या अंतर है | Difference Between SGSY and NRLM in Hindi !!

नमस्कार दोस्तों, आपके आलेख में हम आपको सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ग्रामीण लोगों के संरक्षण हेतु दो योजनाओं के बारे में बताएंगे । जिन के माध्यम से भारत के अंदर गरीबी रेखा को कम किया जा सकता है। सरकार वैसे तो बहुत योजनाएं चलाती है जिनमें से कुछ योजनाएं ही सफल हो पाती है। सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न योजनाएं चला दी जाती है । जो योजनाएं किसानों के हित के लिए होती है, युवाओं के हित के लिए होती है, महिलाओं के हित के लिए होती है, अलग अलग प्रकार से प्रत्येक नागरिक के लिए योजनाएं चलाई जाती है। कुछ योजनाएं कैसी होती है। जिनकी पूर्ण और सही सूचना लोगों तक बहुत मुश्किल तक पहुंच पाती है तथा सूचना के भाव में वह लोग योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते । आज हम आपको दो ऐसी योजनाओं के बारे में बताने वाले हैं जिनसे स्वरोजगार को बढ़ावा मिल रहा है और ग्रामीण लोगों की आजीविका बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना क्या है | What is SGSY in Hindi !!

भारत के अंदर चलाई जाने वाली स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना का उद्देश्य गांव में रहने वाले गरीब लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है । और उनके लिए समय-समय पर स्वरोजगार के नियमों के लिए कार्यक्रम चलाना है। स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना की शुरुआत अप्रैल 1999 में हुई थी। मुख्य तौर पर इसका उद्देश्य जो लोग गांव में रहते हैं तथा गरीबी रेखा से नीचे आते हैं उन लोगों को गरीबी रेखा के ऊपर लेकर आना है तथा उनको स्वरोजगार उपलब्ध करवाना है। ग्रामीण लोगों में एकजुटता की भावना पैदा कर उनमें प्रशिक्षण क्षमता तथा निर्माण और कमाई करने वाली परिसंपत्तियों की व्यवस्था , रोजगार के अवसर पैदा करना है।

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना का उद्देश्य गांव में रहने वाले गरीब लोगों की क्षमता निर्माण पर अधिक बल देना है। यह चाहते हैं कि मार्केट के अंदर लोग अपने अंदर छुपे टैलेंट को बाहर निकाले तथा उसे एक रोजगार में परिवर्तित करें। इन सब के साथ साथ स्वय समूहों की भी स्थापना की गई है । स्वय समूह के अंदर गांव में 5 से 7 महिलाओं को एक ग्रुप में इकट्ठा कर लिया जाता है तथा उनमें एक को हेड बना दिया जाता है इसके बाद उनको एक लोन की राशि दी जाती है ताकि वह अपना व्यवसाय शुरू कर सके तथा समय समय पर एक मीटिंग बुलवाकर उनसे किस्त की रकम ली जाती है। स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्थानीय जरूरतों के साथ साथ सामाजिक मध्यस्था और कौशल विकास प्रशिक्षण पर आने वाली लागत को भी इनके द्वारा उपलब्ध कराया जाता है |

# स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत ग्रामीण लोगों में आई सर्जन के अवसर पैदा करने के लिए हर क्षेत्र की भूमि आधारित और अन्य संभावनाओं पर विशेष जोर दिया जाता है इसके साथ साथ लघु उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जाता है।

# अगर कोई ग्रामीण व्यक्ति इस योजना के तहत कोई धंधा शुरू करता है तो उसे तकरीबन 30% तक सब्सिडी दी जाती है । लेकिन इस की अधिकतम सीमा 7500 रखी गई है जिस में अगर कोई अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा विकलांग वर्ग का कोई व्यक्ति धंधा शुरू करता है तो उसे 30 परसेंट सब्सिडी के स्थान पर 50 परसेंट (या फिर 10000 जो भी अधिक हो) सब्सिडी मिलती है।

# अगर कोई व्यक्ति लघु सिंचाई परियोजना एवं सहायता समूह और स्वरोजगार के लिए अगर कोई ऋण लेता है तो उसके लिए सब्सिडी की कोई अधिकतम सीमा क्या नहीं की गई है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन क्या है | What is NRLM in Hindi !!

भारत सरकार द्वारा चलाई गई राष्ट्रीय ग्रामीण जीवन मिशन योजना का मतलब गांव में गरीब परिवारों को देश की लाभकारी योजनाओं से जोड़ना और विभिन्न कार्यक्रम चला कर उनकी गरीबी को खत्म करना है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना विकास मंत्रालय द्वारा चलाई गई है। राष्ट्रीय ग्रामीण जीवन विकास मिशन योजना की शुरुआत जून 2011 में भारत सरकार की मंत्रालय में की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण लोगों में आजीविका का साधन उपलब्ध करवाना है। ग्रामीण लोगों को उनके कार्य के प्रति प्रभावशाली तथा सक्षम बनाना है। इन सब के साथ साथ यह योजना ग्रामीण लोगों के रोजगार तथा आजीविका को बढ़ाने पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है । वैसे देखा जाए तो इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि एक गरीब परिवार की आय को कैसे बढ़ाया जाए और उनमें रोजगार की भावना को कैसे उत्पन्न किया जाए । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के कुछ मुख्य कार्य है जिसको मंत्रालय द्वारा पूर्ण करने के संकल्प लिए गए हैं ।

# आजीविका मिशन योजना के तहत स्व-सहायता समूह तथा संघीय संस्थानों के द्वारा पूरे देश के 600 जिलो , 6000 प्रदेशों , ढाई लाख से भी ज्यादा ग्राम पंचायतो , और तकरीबन गांव के सात करोड़ ग्रामीण गरीब परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाना है ।

# उपर्युक्त आंकड़े को पूरा करने के लिए 8 से 10 साल की अवधि का संकल्प लिया गया है।

# आजीविका मिशन योजना के तहत प्रत्येक ग्रामीण को रोजगार बनाने के लिए बैंकों द्वारा ग्रुप में लोन देने की सुविधा दी गई है।

# आजीविका मिशन योजना के तहत गरीब जनता को अपने अधिकारों का लाभ उठाने का पूर्ण अधिकार दिया गया है।

# आजीविका मिशन के तहत गांव में युवाओं के प्रति समय-समय पर रोजगार से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है आपकी कोई युवक बेरोजगार ना रहे।

आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी यदि कहीं कोई समस्या आपको लगती है तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और यदि कोई सवाल या सुझाव भी आपके मन में हों तो वो भी आप हमसे शेयर कर सकते हैं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिये. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply