You are currently viewing IDDM और NIDDM में क्या अंतर है !!

IDDM और NIDDM में क्या अंतर है !!

IDDM और NIDDM में क्या अंतर है |Difference Between IDDM and NIDDM in Hindi !!

हेलो दोस्तों.. आज हम आपको मधुमेह अर्थात शुगर के बारे में बताएँगे जिसे डायबिटीज भी कहा जाता है. ये दो प्रकार के होते हैं पहला टाइप 1 (IDDM) और दूसरा टाइप 2 (NIDDM). IDDM का फुल फॉर्म insulin-dependent diabetes mellitus है और NIDDM का फुल फॉर्म non-insulin-dependent diabetes mellitus है. ये दोनों डायबिटीज के दो प्रकार हैं जिन्हे आज हम आपके साथ डिसकस करेंगे। साथ ही ये भी बताएंगे कि टाइप 1 और टाइप 2 में अंतर क्या क्या हैं.

मधुमेह अर्थात डायबिटीज जो कि आज के समय में एक सामान्य बीमारी के समान हो गयी है क्यूंकि अब डायबिटीज 5 में एक व्यक्ति को होती ही है. इसके होने के कारण यह हैं कि जब खून में ग्लूकोज़ आवश्यकता से अधिक हो जाता है तो डायबिटीज हो जाती है जिनसे कई प्रकार की और समस्या शरीर में उतपन्न हो जाती है.

टाइप 1 डायबिटीज क्या है | What is IDDM in Hindi !!

जब आपके शरीर में insulin कम मात्रा में produce होते हैं तो मधुमेह होता है और ये मधुमेह टाइप 1 या IDDM होता है. insulin एक प्रकार का हार्मोन होता है जो शरीर में carbohydrate और fat के metabolism को नियंत्रित करता है. जब ये चीजें अच्छे से कण्ट्रोल नहीं हो पाती हैं तो शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा नहीं मिलती है जिसके कारण कई घातक समस्याएं उत्तपन्न हो सकती हैं. जैसे अंधे होना, हार्ट अटैक, stroke (आघात), या kidney failure आदि जो आयु को न केवल छोटा बनाती है बल्कि व्यक्ति की जान भी ले सकती हैं.

टाइप 2 डायबिटीज क्या है | What is NIDDM in Hindi !!

ये भी मधुमेह अर्थात डायबिटीज का दूसरा रूप है जिसे टाइप 2 या NIDDM भी कहा जाता है. टाइप 2 डायबिटीज होने के कारण होते हैं कि प्रोडूस इंसुलिन cell से सही प्रतिक्रिया नहीं कर पा रहे हैं तो टाइप 2 डायबिटीज हो जाती है. अर्थात हम जितना भी खाना खाते हैं वो पेट में पहुंच के ऊर्जा में बदलने लगता है जिसे हम ग्लूकोज़ कहते हैं उसके बाद जो ग्लूकोज़ बना होता है उसे शरीर की सारी सेल तक पहुंचना होता है और ये तभी संभव है जब pancreas (अग्न्याशय) पर्याप्त मात्रा में insulin produce करे. और इतना भी काफी नहीं होता है कभी कभी अग्न्याशय insulin को पर्याप्त मात्रा में produce तो कर देता है लेकिन insulin की प्रतिक्रियाएं सही से काम नहीं कर पाती जिसके कारण सभी सेल तक ग्लूकोज़ नहीं पहुंच पाता। जिससे टाइप 2 मधुमेह हो जाता है. अधिकतर लोगों को टाइप 2 मधुमेह होता है.

# टाइप 2 डायबिटीज के लोगों की आयु सामान्य लोगों से 5-10 साल तक घट जाती है.

# किसी भी उम्र के लोगों को मधुमेह हो सकता है.

# टाइप 2 सामान्य रूप है मधुमेह का जो अधिकतर लोगों में होता है.

# भारत में डायबिटीज के कारण हर वर्ष 26000 से अधिक लोग मरते हैं.

# इन्हे यदि नियंत्रित न किया जाये तो इससे कई जानलेवा समस्याएं उतपन्न हो जाती हैं जैसे कि: heart-attack,blindness, stroke (आघात), या kidney failure आदि.

# ये बीमारी पीढ़ी के अनुसार भी हो सकती है अर्थात यदि एक व्यक्ति को घर में डायबिटीज थी तो सम्भवता उनके बच्चों में भी इसके गुण पाए जा सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी यदि कहीं कोई समस्या आपको लगती है तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और यदि कोई सवाल या सुझाव भी आपके मन में हों तो वो भी आप हमसे शेयर कर सकते हैं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिये. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply