You are currently viewing LXI और VXI में क्या अंतर है !!

LXI और VXI में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको बताने जा रहे हैं मारुती सुजुकी द्वारा इनकी कारों में देने वाले वेरिएशन के बारे. जैसा कि आपने भी देखा ही होगा कि अलग अलग कारों पे LXI, VXI और ZXI आदि लिखा रहता है, लेकिन क्या कभी ध्यान दिया है कि ये आखिर क्यों लिखा रहता है. तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि LXI, VXI का क्या मतलब और क्या उपयोग है और इनमे क्या अंतर होता है? लेकिन इसे बताने से पहले हम आपको अपने पाठकों के विषय में कुछ जानकारी देना चाहते हैं.

दोस्तों हम जो भी जानकारी अपने वेबसाइट पे लेके आते हैं. वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठे सवालों के उत्तर होते हैं. जो हमे तब पता चलते हैं जब आप सब द्वारा हमे नीचे कमेंट बॉक्स में सवालों के कमेंट आये हुए होते हैं. जिनके जबाब हो सकता है थोड़ा विलम्ब से आपको मिले। लेकिन हम उनके जबाब आपको अवश्य देते हैं. इसलिए यदि आपके मन में और भी प्रश्न हो तो आप हमसे पूछ सकते हैं”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

LXI क्या है | What is LXI in Hindi !!

LXI, Maruti Suzuki की कार के स्टैण्डर्ड को दिखाता है जो की सबसे सस्ती और बेसिक क्वालिटी की होती है. XI इसमें ये दर्शाता है कि कार पैट्रॉल द्वारा चलती है, और L कार की low और basic क्वालिटी दर्शाता है. और LXI कार में front power windows, power steering, manual A/C, आदि होता है.

VXI क्या है | What is VXI in Hindi !!

VXI कार का मिड-रेंज ट्रिम है जो की मध्यम श्रेणी के मॉडल के रूप में जाना जाता है. इन कारों में दी जाने वाली कुछ सुविधाएं एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर-सेंटर आर्मरेस्ट, म्यूजिक सिस्टम, फ्रंट और रियर पावर विंडो, आदि आता हैं। इनमे भी XI का मतलब कार पैट्रॉल से चलती है और V कार के मध्यम श्रेणी को दर्शाता है.

Difference between LXI and VXI in Hindi | LXI और VXI में क्या अंतर है !!

# LXI बेस कार मॉडल होता है और VXI फुल ऑप्शन मॉडल होता है.

# LXI में front power windows, power steering, manual A/C, आदि होता है और VXI में एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर-सेंटर आर्मरेस्ट, म्यूजिक सिस्टम, फ्रंट और रियर पावर विंडो, आदि होता है.

LXI मॉडल से VXI मॉडल अच्छा और महंगा होता है.

# LXI निम्न श्रेणी का मॉडल है और VXI मध्यम श्रेणी का मॉडल होता है.

उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी काफी पसंद आयी होगी. और यदि कोई त्रुटि आपको हमारे ब्लॉग में दिखाई दे या कोई मन में सुझाव या सवाल हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे आप की उम्मीदों पे खरा उतरने की. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply