You are currently viewing (Internal & External DOS Commands) आंतरिक और बाह्य डॉस कमांड में क्या अंतर है !!

(Internal & External DOS Commands) आंतरिक और बाह्य डॉस कमांड में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Internal DOS Commands and External DOS Commands” अर्थात “आंतरिक डॉस कमांड और बाह्य डॉस कमांड” के विषय बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “आंतरिक डॉस कमांड और बाह्य डॉस कमांड क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. जैसा कि हम जानते हैं कि, कोई भी कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम कि उपस्थिति में ही कार्य कर सकता है. इन्ही ऑपरेटिंग सिस्टम में से MS-DOS भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो कंप्यूटर को रन करता है. जब भी कोई ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर को रन करता है, तब वह यूजर तथा हार्डवेयर के बीच सम्बन्ध जोड़ने के लिए कमांड इन्टरप्रेटर का प्रयोग करता है, जिसके जरिये यूजर को कमांड की सुविधा प्राप्त होती है. DOS में भी दो प्रकार की कमांड होती है जिसमे एक Internal DOS Commands और दूसरी External DOS Commands होती है. जिनके विषय में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

आंतरिक डॉस कमांड क्या है | What is Internal DOS command in Hindi !!

आंतरिक डॉस कमांड क्या है | What is Internal DOS command in Hindi !!

Internal DOS command वो कमांड होती है, जो DOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही होते हैं, ये कमांड बूटिंग के दौरान खुद व खुद मेमोरी में स्टोर हो जाते हैं. Internal DOS commands, COM प्रोग्राम FILE में compile होते हैं. यही मुख्य कारण होता है कि इस प्रकार की कमांड सदैव DOS में मौजूद होते हैं. Internal DOS commands के उदाहरण कुछ इस प्रकार हैं: MD, DIR, CD, Copy, Type, Rename, आदि.

बाह्य डॉस कमांड क्या है | What is External DOS command in Hindi !!

बाह्य डॉस कमांड क्या है | What is External DOS command in Hindi !!

External DOS command, छोटे प्रोग्राम के रूप में अक्सर Floppy Disk या Hard Disk में स्टोर रहते है और जब भी इनकी आवश्यकता होती है, इन्हे execute कर लिया जाता है. ये मेमोरी स्टोर और execute होते हैं. External DOS command की खुद की एक पर्सनल फाइल होती है, जिसे execute करने पर कमांड खुद execute हो जाती है. External DOS command के उदाहरण कुछ इसप्रकार हैं: Format, Print, Backup, Help, Disk, Dos key, Tree, आदि.

Difference between Internal DOS Commands and External DOS Commands in Hindi | आंतरिक डॉस कमांड और बाह्य डॉस कमांड में क्या अंतर है !!

# Internal commands कमांड में बनाए गए फ़ाइल “Command.com” में पहले से ही होते हैं जबकि External Commands, “Command.com” में नहीं होती है.

# दोनों प्रकार की कमांड स्वतंत्र होती हैं.

# Internal command, shell के द्वारा execute होती हैं जबकि external command, kernel के द्वारा execute होती हैं.

# Internal commands में कोई अलग से प्रोसेस की आवश्यकता नहीं होती है जबकि External Command में होती है.

# Internal commands में कोई path की आवश्यकता नहीं होती है जबकि External Command में path की आवश्यकता होती है.

Internal commands के उदाहरण: MD, DIR, CD, Copy, Type, Rename, आदि हैं और External Command के उदाहरण: Format, Print, Backup, Help, Disk, Dos key, Tree, आदि हैं.

दोस्तों आप लोगों को हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी, हमे अवश्य बताएं और यदि कोई अन्य सवाल भी आपके मन में हो, तो आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply