(Windows की परिभाषा) Definition of Windows in Hindi !!

Windows की परिभाषा | Definition of Windows in Hindi !!

Windows अब एक मात्र खिड़की के लिए प्रयोग किये जाने वाला शब्द न होकर इसका प्रयोग माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कम्पनी के एक प्रोडक्ट के रूप में भी होता है. दरसल Window शब्द का प्रयोग माइक्रोसॉफ्ट के GUI ऑपरेटिंग सिस्टम Ms Windows के विभिन्न संस्करणों के लिए होता है, जिसके जरिये हमे हमारे कंप्यूटर में एक ऐसा वातावरण प्राप्त होता है, जिसमे सभी प्रकार की सुविधाएँ चित्रात्मक रूप में आइकॉन, मेन्यु, बटनों आदि के रूप में होती है.

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम विंडोज इसलिए रखा क्योंकि इसके अभी सॉफ्टवेयर विंडो के रूप में दिखाई देते हैं और एक आयताकार ग्राफ़िक्स बॉक्स के रूप खुलते हैं. यह जितना देखने में आकर्षित लगता है, उतना ही यह प्रयोग करने में भी आसान होता है और इसके सभी आइकॉन बहुत सरल होते हैं, जिससे कि एक नया कंप्यूटर यूजर भी इसे आसानी से चला सकता है.

विंडोज चित्रात्मक वातावरण कंप्यूटर की दुनिया को रोचक और सरल बनाने के द्रष्टिकोण से बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ है, और आज के समय में 80% लोग विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग करते हैं.

सबसे पहले Windows डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत एक सॉफ्टवेयर के रूप में लाया गया, जिसका नाम windows 3.1 था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया, जिसके बाद सन 1995 में यह windows 95 के नाम से एक संपूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में लाया गया और उसके बाद इसके कई नए वर्जन आते रहे, जैसे: Windows 95, Windows 98, Windows 2000, Windows Me, Windows XP, Windows NT, Windows Vista, Windows 7, Windows 8, Windows 8.1, Windows 10 आदि. और वर्तमान में विंडो बहुत शक्तिशाली बन चुका है कंप्यूटर की दुनिया में.

Window XP in Hindi

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply