नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “मुहावरे और लोकोक्ति” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “मुहावरे और लोकोक्ति क्या है और इनमे क्या अंतर है?”. दोस्तों मुहावरे और लोकोक्ति दो अलग अलग प्रकार के शब्द हैं और इनमे कई अंतर पाए जाते हैं. जिन्हे अक्सर लोग एक समझ लेते हैं. जो कि गलत हैं. क्यूंकि मुहावरे वाक्य का अंश होते हैं जबकि लोकोक्ति पूर्ण वाक्य होती हैं. ऐसे ही कई अंतर दोनों में पाए जाते हैं, जिन्हे आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
मुहावरा क्या है | What is Idiom in Hindi !!
जब किसी वाक्य के किसी अंश का अर्थ सामान्य न होके किसी विशेष अर्थ में रूढ़ होता है, तो उसे मुहावरा कहा जाता है. यदि दूसरे शब्दों में कहा जाये तो जब कोई शब्दों का समूह या कोई पद या कोई वाक्यांश निरंतर अभ्यास के कारण सामान्य अर्थ न देते हुए कोई विशेष अर्थ को दर्शाता है, तो उसे हम मुहावरा कहते हैं. मुहावरा सदैव वाक्यों का एक अंश होता है, जिसका प्रयोग करके वाक्य को पूरा किया जा सकता है.
जैसे:
अक्ल पर पत्थर पड़ना – बुद्धि से काम न लेना
प्रयोग: राधा के पिता की अक्ल पर पत्थर पड़ गए हैं तभी वो राधा का विवाह सुल्तान से कर रहे हैं.
आंखों से गिरना – आदर कम होना या विश्वास खो देना
प्रयोग: सुलोचना ने अपनी सास का आदर न कर के खुद को मेरी आँखों से गिरा दिया है.
लोकोक्ति क्या है | What is Proverb in Hindi !!
लोकोक्ति का अर्थ होता है, लोक + उक्ति अर्थात लोक में प्रचलित वह कथन अथवा उक्ति जो व्यापक लोक-अनुभव पर आधारित हो. जिसमे लौकिक- सामाजिक जीवन का अंश सत्य विद्यमान हो. इसमें गागर में सागर जैसा भाव उतपन्न होता है. कभी भी किसी भी लोकोक्ति को कहने के लिए उचित प्रसंग की पहचान होना अनिवार्य है.
जैसे:
यह मुँह मसूर की दाल- औकात से बड़ी बात करना
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे – अपराधी का निर्दोष पर हावी होना
Difference between Idioms and Proverbs in Hindi | मुहावरे और लोकोक्ति में क्या अंतर है !!
# मुहावरा एक वाक्य का अंश होता है जबकि लोकोक्ति पूरा वाक्य होता है.
# मुहावरा किसी अन्य वाक्य पे निर्भर होता है जबकि लोकोक्ति किसी पे निर्भर नहीं होती है.
# मुहावरा स्वतंत्र रूप प्रयोग नहीं किया जा सकता है जबकि लोकोक्ति को स्वतंत्र रूप से प्रयोग किया जा सकता है.
# मुहावरा अपने रूढ़ अर्थ के लिए प्रसिद्ध होता है जबकि लोकोक्ति लोक में प्रचलित उक्ति होती हैं जो भूतकाल का लोक अनुभव व्यक्त करती है.
# मुहावरे में वाक्य के अनुसार परिवर्तन किये जा सकते हैं जबकि लोकोक्ति पूर्ण इकाई होने के कारण इनमे कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता नहीं होती है.
# मुहावरे को किसी भी वाक्य में कहीं भी प्रयोग किया जा सकता है अर्थात आगे, पीछे और बीच में, जबकि लोकोक्ति में ऐसा कुछ नहीं होता है क्यूंकि वो खुद में पूर्ण वाक्य है.
# लोकोक्ति तथा मुहावरे को यदि देखा जाये तो इसमें उपयोगिता की दृष्टी से भी काफी अंतर हैं. लोकोक्ति किसी बात का समर्थन, विरोध अथवा खंडन करने के लिए प्रयोग में लाया जा सकता हैं जबकि मुहावरा का ऐसा कोई प्रयोग नहीं है.
आशा हैं आपको हमारे द्वारा मिली जानकारी से कुछ लाभ अवश्य प्राप्त हुआ होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखती है, या कोई सवाल या सुझाव आपके मन में आता है. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता या पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!
Beautifully explained👍