You are currently viewing HTML और HTTP में क्या अंतर है !!

HTML और HTTP में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “HTTP और HTML” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “HTTP और HTML क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों के नाम एक जैसे होने के कारण लोग इनके अंतर को अच्छे से नहीं समझ पाते और दोनों को एक समझ लेते हैं. लेकिन ये दोनों एक नहीं बल्कि इनके बीच में काफी अंतर होता है. HTML एक markup language है और वहीं दूसरी ओर HTTP एक प्रोटोकॉल है, जो सेट ऑफ़ रूल्स होती है. इनके कार्य भी काफी अलग हैं. जिन्हे आज हम आपको बताने का प्रयास करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

HTML क्या है | What is HTML in Hindi !!

HTML क्या है | What is HTML in Hindi !!

HTML का पूरा नाम “Hypertext Markup Language” है जो कि एक Markup Language के रूप में भी जानी जाती है. ये एक कंप्यूटर लैंग्वेज है, इसमें किसी भी text को मार्क कर के उसे हाइपरटेक्स्ट में बदल में बदल दिया जाता है. अर्थात HTML में कई प्रकार के tags (“<head>”, “<body>”, इत्यादि) का प्रयोग होता है, जिसके जरिये साधारण text को tag के जरिये मार्क किया जाता है. जिससे वो text, Hypertext का रूप ले लेता है। फिर बहुत सारे हाइपरटेक्स्ट के पेज बनाते हैं और उन सभी पेजों को आपस में interlink कर के एक वेबसाइट बनाते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है, कि HTML टैग्स का प्रयोग किसी भी वेब पेज को ब्राउज़र में display कराने के लिए होता है.

HTTP क्या है | What is HTTP in Hindi !!

HTTP क्या है | What is HTTP in Hindi !!

HTTP का पूरा नाम “Hypertext Transfer Protocol” है, जो कि एक प्रोटोकॉल होती है, इसका कार्य Hypertext पेजों को वेब सर्वर से वेब ब्राउज़र तक ट्रान्सफर करना होता है. सर्वर और ब्राउज़र के बीच के कम्युनिकेशन के लिए ही HTTP सेशन को सेट-अप किया गया है. और इन्हे जिन मेथड के जरिये किया जाता है वो (जैसे GET, POST इत्यादि) होते हैं.

जब भी हमे किसी प्रकार की जानकारी इंटरनेट के जरिये चाहिए रहती है तो हम उसके लिए अपने डिवाइस के ब्राउज़र में सर्च इंजन में उस इनफार्मेशन से जुड़े कीवर्ड को टाइप करते हैं, और उसके बाद हमारा ISP हमे सर्वर से वहां जोड़ देता है जहाँ हमारे काम की जानकारी मौजूद होती है. यदि जानकारी पहले से ही सर्वर में स्टोर होती है तो सर्वर हमे रेस्पॉन्स कर देता है. अर्थात हम कह सकते हैं कि क्लाइंट साइड और सर्वर साइड के बीच के कम्युनिकेशन के लिए इस प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है.

Difference between HTML and HTTP in Hindi | HTML और HTTP में क्या अंतर है !!

HTML का फुल फॉर्म Hypertext Markup Language और HTTP का पूरा नाम Hypertext Transfer Protocol है.

# HTML एक Markup Language है जबकि HTTP एक प्रोटोकॉल है.

# HTML का प्रयोग वेब पेज को बनाने में होता है जबकि HTTP का प्रयोग उन पेजेज को सर्वर से लाके ब्राउज़र पे डिस्प्ले करना होता है.

HTML कई प्रकार के टैग्स को रखता है जबकि HTTP सेट ऑफ़ रूल्स को रखता है.

HTTP वर्ल्ड वाइड वेब के लिए data communication का एक साधन है जबकि HTML वेबपेज को बनाने और उन्हें डिज़ाइन करने के काम आता है.

हम पूरी आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखे गए ब्लॉग से कुछ जानकारी और फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply