नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “KV और KVA” के मध्य भेद बताने का प्रयास करेंगे. जैसा कि हम जानते हैं कि KV का अर्थ किलो वोल्ट होता है, जो कि वोल्ट की यूनिट होती है, और वहीं दूसरी तरफ KVA पूरे पावर की यूनिट है, जिसमे वोल्ट और करंट दोनों multiply हुई रहती है. इन्ही दोनों के बीच क्या असमानता है, यही आज हम आपको बताने का प्रयास करेंगे. आज हम बताएंगे कि “KV और KVA क्या है और इनमे क्या अंतर है?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
किलोवोल्ट क्या है क्या है | What is Kilo Volt in Hindi !!
वोल्ट एक विद्युतशक्ति को मापने की व्युत्पन्न इकाई है और इसे एक ऊर्जा की इकाई के रूप में भी जाना जाता है जो चालक के दो बिंदुओं के बीच के विद्युतप्रभाव के अंतर के बराबर होती है. इसे हम वोल्ट के रूप में जानते हैं. इसे V से दर्शाया जाता है. इस इकाई का नाम इतालवी भौतिक वैज्ञानिक वोल्टा (1745-1827) के ऊपर रखा गया था, जिन्होंने वोल्टेइक पाइल की खोज और अविष्कार में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. जिसे हम सब सर्वप्रथम बनने वाली रासायनिक बैटरी के रूप में जानते हैं. अब यदि बात किलोवोल्ट की जाये तो वोल्ट को जब 10^3 से गुणा किया जाता है तो ये किलोवोल्ट का रूप ले लेती है. जिसे KV द्वारा दर्शाया जाता है.
किलो वोल्ट एम्पियर क्या है | What is Kilo Volt Ampere in Hindi !!
KVA का फुलफॉर्म “kilo Volt Amperes” है, ये एक मात्रक के रूप जाना जाता है जो पावर की यूनिट को दर्शाने के लिए प्रयोग होता है. इसका प्रयोग तब किया जाता है जब पावर ‘apparent power’ के फॉर्म में किसी particular circuit या इलेक्ट्रिक system में होती है.
ये सदैव वोल्ट और एम्पीयर पर काम कर सकता है और प्रत्येक ट्रांसफार्मर में कॉपर और आयरन का प्रयोग होता है, जिसमे कॉपर वाल्ट के लिए और आयरन एम्पेयर के लिए प्रयोग किया जाता है. KVA किसी भी पावर में अधिक देर तक नहीं रह सकता क्यूंकि उसमे कुछ लॉसेस आने लग जाते हैं और ये किलो वाट में convert हो जाता है.
Difference between KV and KVA in Hindi | KV और KVA में क्या अंतर है !!
# KV वोल्टेज की यूनिट होती है, जिसका आर्डर 10^3 होता है. जिसे हम किलो वोल्ट के रूप में भी लिख सकते हैं. वहीं दूसरी ओर kVA को किलो वोल्ट एम्पेयर के लिए प्रयोग करते हैं, जो वोल्टेज की रेटिंग या सिस्टम में इनपुट को सिस्टम की सर्किट के माध्यम से बहने वाले कुल करंट से गुणा करने के बाद मिली पावर को व्यक्त करता है.
# उदाहरण: एक ट्रांसफार्मर में 400 kVA रेटिंग और 0.12 rated KV है. जिसका अर्थ इस ट्रांसफार्मर का वोल्टेज 0.12 kV है और पावर 400 kVA है. अब यदि कुल करंट निकाली जाये तो वो 400kVA/0.12 KV होगी, जिसका अर्थ जो हमारी करंट आएगी वो 3333.3A.
# ट्रांसफार्मर एक ऐसा AC सिस्टम है, जिसमे सर्किट द्वारा दी गई प्रतिक्रिया हमेशा constant नहीं हो सकती। इसलिए इसमें वास्तविक बिजली और एक्टिव पावर की मात्रा एक ही KVA और KV रेटिंग के लिए अलग-अलग पायी जाती है। यही कारण है कि रेटिंग KVA में दी जाती है न की वाट्स में.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!