You are currently viewing HTML और HTML5 में क्या अंतर है !!

HTML और HTML5 में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “HTML और HTML5” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “HTML और HTML5 क्या है और इनमे अंतर क्या होता है?”. HTML का पूरा नाम “HyperText Markup Language” होता है, जिसे mark up language के रूप में भी जाना जाता है, जिसका काम वेब पेज develop करना होता है. ये एक पुराने समय से चली आ रही वेब डिज़ाइन टेक्निक और लैंग्वेज है. अब बात यदि HTML5 की करें तो ये HTML के आने वाले Updates में सबसे नया अपडेट है. जो primarily एक markup language है, लेकिन इसने मूल HTML में सुविधाओं का ढेर जोड़ दिया है और XHTML में मौजूद कुछ सख्ती को मिटा दिया है. ये तो थी कुछ जानकारी बाकि विस्तार में आगे ब्लॉग के जरिये जानेगे, तो चलिए शुरू करते हैं, आज का टॉपिक.

HTML क्या है | What is HTML in Hindi !!

HTML क्या है | What is HTML in Hindi !!

जैसा कि ऊपर बताया कि HTML की फुल फॉर्म “HyperText Markup Language” होती है, जो कि एक mark up language है, इसका प्रयोग वेबपेज बनाने में होता है. इसमें बनने वाले सभी वेबपेज static होते है. ये पुराने समय से चली आ रही वेब डिज़ाइन टेक्निक और लैंग्वेज है, जिसे लोग अधिकतर वेबपेज बनाने में प्रयोग कर रहे हैं. HTML लैंग्वेज को HTML elements के जरिये लिखा जाता है, यहाँ HTML elements से तात्पर्य tags से होता हैं. इसमें तीन प्रकार के tags होते हैं, primarily, opening tag और closing tag.

HTML का मुख्य कार्य वेब ब्राउज़र को टैग के बीच लिखी गई जानकारी अर्थात content को interpret और display करने की अनुमति देना है। इनमे प्रयोग होने वाले tags द्वारा page content को describe किया जाता है. और HTML के सभी tags predefined होते हैं.

HTML, images, text, videos, forms और अन्य कंटेंट को एक साथ Web page में insert कराते हैं. HTML के elements वेबसाइट के basic building blocks के रूप में होते हैं. इनके द्वारा हम वेबपेज में इमेज और ऑब्जेक्ट्स को embedded कर सकते है. इसके जरिये एक interactive forms बनाना काफी आसान हो जाता है.

HTML5 क्या है | What is HTML5 in Hindi !!

HTML5 क्या है | What is HTML5 in Hindi !!

जैसा कि हमने ऊपर HTML के विषय में बताया, तो इसी लैंग्वेज में रोजाना नए अपडेट आते रहते हैं. और जो अभी का सबसे नया अपडेट है, वो HTML5 है. ये primarily तो एक markup language है, लेकिन इसके द्वारा मूल HTML में कई अन्य फीचर भी जोड़े गए हैं, जिनके द्वारा XHTML की सारी लिमिटेशन को मिटा देता है.

रोजाना कुछ न कुछ नया फीचर HTML5 में जोड़ा जा रहा है. लेकिन इसे कोई नया नंबर न देके अभी HTML5 ही नाम दिया गया है. HTML5 में ऑडियो और विडिओ को भी रखा गया है जो कि HTML का घटक नहीं था.

Difference between HTML and HTML5 in Hindi | HTML और HTML5 में क्या अंतर है !!

# HTML का पूरा नाम “HyperText Markup Language” है जबकि HTML5 को “HyperText Markup Language Fifth version” के रूप में जाना जाता है.

# HTML अपने सभी प्रकार का मूल और पहला version है, जिसका प्रयोग विभिन्न वेबसाइटों के निर्माण में होता है जबकि HTML5, HTML का fifth version है जिसे अक्टूबर 2014 में लाया गया.

# HTML में केवल मात्र Primary tags उपलब्ध है जबकि HTML5 में tags का भंडार है, अर्थात वैरायटी में टैग्स हैं.

# HTML का पूरा कोड वो लिख सकता है जिसे computer languages का बेसिक भी पता होगा जबकि HTML5 वर्तमान में प्रगति पर है और इसमें विभिन्न परिवर्धन किए जा रहे हैं, जिसके लिए अनिवार्य जानकारी होना आवश्यक है.

# HTML के कोड error free होते हैं जबकि HTML5 में कुछ errors हो सकते हैं.

# सभी ब्राउज़र HTML के कोड को सपोर्ट करते हैं लेकिन HTML5 के कोड को सभी ब्राउज़र सपोर्ट नहीं करते हैं.

# इन दोनों के कार्य करने के तरीके में भी अंतर होता है। HTML5 की बॉडी में two articles होते हैं जबकि सामान्य HTML में इसके बजाय दो पोस्ट विकल्प हैं।

HTML5 में Vector graphics एक मुख्य भाग है जबकि HTML में इनके प्रयोग के लिए कुछ technologies प्रयोग करना पड़ता है.

# किसी भी निश्चित समय पर वेबसाइट का उपयोग करने वाले व्यक्ति का सटीक स्थान HTML द्वारा निर्धारित करना सम्भव नहीं होता है, जबकि वर्तमान स्थिति को HTML5 के माध्यम से मोबाइल उपकरणों पर भी ये निर्धारित किया जा सकता है।

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply