You are currently viewing अमृतसर स्वर्ण मंदिर का इतिहास !!

अमृतसर स्वर्ण मंदिर का इतिहास !!

हेलो दोस्तो नमस्कार, आज के लेख में हम आपको भारत के सबसे किमती रतन या फिर सबसे कीमती धार्मिक स्थल के बारे में बताएंगे । जी हां दोस्तों हम स्वर्ण मंदिर की बात कर रहे हैं । इस आलेख के अंदर हम स्वर्ण मंदिर से जुड़ी रोचक जानकारियों के बारे में चर्चा करेंगे। भारत के अंदर स्वर्ण मंदिर सिख समाज का सबसे पवित्र मंदिर माना जाता है। भारत के अंदर वैसे तो बहुत धर्म है जैसे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई । ज से हिंदू समाज के लिए अमरनाथ जी और मुसलमानों के लिए काबा पवित्र माने जाते हैं ठीक उसी प्रकार सिख समाज के लिए स्वर्ण मंदिर को बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता है। स्वर्ण मंदिर को अथ सत तीर्थ माना जाता है। सिख समाज में बहुत ही जाने माने सिखों के 5 गुरु श्री अर्जुन देव जी ने स्वर्ण मंदिर जिसे श्री हरमंदिर साहब भी कहते हैं की स्थापना का कार्य पंजाब राज्य के अमृतसर जिले में शुरू किया था ।

अमृतसर स्वर्ण मंदिर इतिहास | Golden Temple history in Hindi !!

स्वर्ण मंदिर का इतिहास वैसे तो बहुत पुराना है लेकिन ग्रंथों के अनुसार कहां जाता है कि स्वर्ण मंदिर या हरमिंदर साहब के निर्माण का सपना सिख समाज के तीसरे गुरु श्री अमरदास जी का था । लेकिन यह सपना पूरा नहीं हो सका । इन गुरू के बाद सिख समाज के 5 में गुरु श्री अर्जुन देव जी ने स्वर्ण मंदिर का निर्माण फिर से शुरू करवा दिया । श्री गुरु अर्जुन दास जी ने न केवल काम शुरू करवाया बल्कि इसको पूरा भी किया । स्वर्ण मंदिर को विश्व में एकता का प्रतीक भी माना जाता है । यहां पर सबसे बड़ी देखने लायक यह चीज है कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बाहर एक सरोवर का निर्माण किया गया है जो कि देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है । रात की रोशनी के समय जब मंदिर के ऊपर लाइटों से सजावट की जाती है तब इसकी रोशनी पानी में गिरने से मंदिर को देखने का नजारा तो बहुत ही आनंददायक होता है । स्वर्ण मंदिर के बाहर बने हुए सरोवर को अमृतसर सरोवर या फिर अमृत सरोवर भी कहा जाता है । अमृत सरोवर का निर्माण सिख गुरु श्री अर्जुन देव जी ने अपने कर कमलों द्वारा करवाया था। यह मंदिर भारत की संस्कृति और ऐतिहासिक परंपरा का प्रतीक माना जाता है।

अमृतसर स्वर्ण मंदिर : मुख्य तथ्य !!

सिक्खों के इस स्वर्ण मंदिर को सिखों का एक पवित्र तीर्थ स्थल कहा जाता है।

स्वर्ण मंदिर के अंदर बैसाखी, लोहरी, शहीदी दिवस , और अन्य सिखाते त्योहारों को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है तथा यहां पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। इन के मुख्य त्योहारों के दिन चाहे शहर हो या गांव नगर कीर्तन की रैली निकाली जाती है । जिसके अंदर सिख समाज के लोग भारी संख्या में अपनी हाजिरी देते हैं । स्वर्ण मंदिर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यहां पर प्रतिदिन तकरीबन एक से दो लाख लोगों को बिना कोई पैसे लिए भोजन करवाया जाता है। इस भजन को एक लंगर के माध्यम से वितरित किया जाता है। स्वर्ण मंदिर के इस लंगर को जहां पर बनाया जाता है यानी स्वर्ण मंदिर का किचन दुनिया का सबसे बड़ा किचन कहलाता है। यहां पर लोग भारी संख्या में सेवा करने के लिए भी आते हैं। स्वर्ण मंदिर में अगर आपको प्रवेश करना हो तो इसके 4 द्वार बनाए गए हैं। स्वर्ण मंदिर के पहले पुजारी का नाम बाबा बुड्ढा सिंह था। दुनिया की पहली संपूर्ण गुरु ग्रंथ साहिब हरमंदिर साहब में रखी गई है।

अमृतसर स्वर्ण मंदिर : कुछ अन्य रोचक तथ्य और नियम कायदे !!

वैसे तो यहां का कोई मुख्य नियम नहीं बनाया गया है। चाहे कोई भी जाती हो या कोई भी धर्म हो कहीं पर भी मंदिर में आना जाने के लिए कोई भी नियम नहीं बनाया जाता। परंतु मंदिर की व्यवस्था के लिए कुछ एक नियम बनाए जाते हैं ताकि व्यवस्था समय-समय पर बनी रहे । अमृतसर के स्वर्ण मंदिर मे हरदम ज्यादा भीड़ रहने के कारण यहां पर कुछ बुनियादी नियम बनाए गए हैं।

आप कभी यह मंदिर के परिसर के अंदर जूते चप्पल पहनकर नहीं जा सकते

मंदिर के अंदर आपको कभी भी धूम्रपान नहीं करने दिया जाएगा अंदर की तो बात दूर आपको मंदिर के बाहर 200 मीटर के दायरे में भी धूम्रपान करने की इजाजत नहीं है।

अगर आप मंदिर के परिसर के अंदर जाते हैं और गुरुवाणी सुनना चाहते हैं तो आपको मंदिर परिसर की जमीन पर ही बैठना पड़ेगा।

आप यहां पर कभी भी बिना सिर को ढके नहीं जा सकते यहां पर आपको अंदर प्रवेश करते वक्त एक स्काफ दिया जाता है जो आपको सर पर रख कर ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जाता है । यह यहां की पुरानी मान्यता है ।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्टि होगी अगर आप इससे और अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर कर जरूर बताएं और हमारे आलेख में अगर आपको कोई गलती मिलती है तो वह भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि आगे आने वाली जानकारी में आपको बेहतरीन जानकारी उपलब्ध करवाते ।

अमृतसर स्वर्ण मंदिर फोटो | Golden Temple HD Images !!

अमृतसर स्वर्ण मंदिर इतिहास | Golden Temple history in Hindi !!

 

अमृतसर स्वर्ण मंदिर इतिहास | Golden Temple history in Hindi !!

 

अमृतसर स्वर्ण मंदिर इतिहास | Golden Temple history in Hindi !!

 

अमृतसर स्वर्ण मंदिर इतिहास | Golden Temple history in Hindi !!

 

अमृतसर स्वर्ण मंदिर इतिहास | Golden Temple history in Hindi !!

 

अमृतसर स्वर्ण मंदिर इतिहास | Golden Temple history in Hindi !!

 

अमृतसर स्वर्ण मंदिर इतिहास | Golden Temple history in Hindi !!

 

अमृतसर स्वर्ण मंदिर इतिहास | Golden Temple history in Hindi !!

अमृतसर स्वर्ण मंदिर वीडियो !!

Amritsar Golden Temple Timings !!

All Days : 2:30 a.m. to 10:00 PM

Golden Temple langar food Timings !!

All Days : 12 pm to 2 pm & from 7 pm to 9 pm

Golden temple Amritsar Entry fee !!

Free

Golden temple Amritsar Official Website !!

goldentempleamritsar.org

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply