निपात की परिभाषा | Definition of Particle in Hindi !!
निपात जिसे अंग्रेजी में Particle कहा जाता है. किसी भी बात पर अतिरिक्त भार देने के लिए जिन शब्दों का उपयोग होता है, उसे निपात कहा जाता है.
जैसे- तक, मत, क्या, हाँ, भी, केवल, जी, नहीं, न, काश।
उदाहरण-
- हमें आज रात यही रुकना पड़ेगा।
- आपने तो हद कर दी।
- कल मै भी आपके साथ चलूँगा।
- गांधीजी को तो बच्चे तक जानते है।
- धन कमा लेने मात्र से जीवन सफल नहीं हो जाता।
- मोहन खाने के साथ पानी भी पिता था।