नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि फाइल और फोल्डर में क्या अंतर होता है. इसे बताने से पहले हम आपको बतायंगे कि ये दोनों होते क्या है. दोस्तों जैसे कि आज के समय में हर कोई कंप्यूटर, लैपटॉप आदि का प्रयोग तो करता ही है जिसके विषय में या तो अच्छे से जानता है नहीं तो अच्छी जानकारी पाना चाहता है. यदि किसी को अच्छी जानकारी है तो बहुत अच्छी बात है और यदि नहीं है तो हम बतायंगे कि क्या क्या आपको पता होना चाहिए सबसे पहले कंप्यूटर के विषय में. दोस्तों पता होने के लिए कंप्यूटर में बहुत सी चीजें होती है जैसे कि सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर आदि. लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं सॉफ्टवेयर की जिसमे दो चीजे बहुत अहम हैं और इनकी जरूरत आपको आये दिन पड़ती रहती है. पहला है फाइल और दूसरा फोल्डर. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
फाइल क्या है | What is File in Hindi !!
कंप्यूटर को दो भागों में बाटा गया है पहला सॉफ्टवेयर और दूसरा हार्डवेयर। पहला सॉफ्टवेयर जिसमे जितनी भी डॉक्यूमेंट आदि होते हैं या खुद एक सॉफ्टवेयर भी एक फाइल कहलाती है. फाइल हमारी ऑडियो के फॉर्म में भी हो सकती है, वीडियो के फॉर्म में भी, नोट के फॉर्म में, वर्ड, पीडीऍफ़, एक्सेल, फोटो, आदि के फॉर्म में भी हो सकती है.
उदाहरण: मान लीजिये कि आपको कोई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना है आपके कंप्यूटर पे. तो जब आप उसे कंप्यूटर पे डालते हैं, चाहे डाउनलोड करते हैं तो जो उसका रूप होता है वो एक फाइल का ही रूप माना जाता है.
दूसरा उदाहरण: यदि आप कोई फिल्म कंप्यूटर में सेव करना चाहते हैं तो वो भी एक फाइल है जो वीडियो के फॉर्म में होगी. इसलिए हम कह सकते हैं कि कंप्यूटर में कोई भी डॉक्यूमेंट, सॉफ्टवेयर, फोटो, वीडियो आदि फाइल ही होते हैं.
फोल्डर क्या है | What is Folder in Hindi !!
कंप्यूटर में कुछ पीले रंग के आइकॉन बने होते हैं जिनमे हम अपनी मन चाही चीजे सेव कर के रख सकते हैं. फोल्डर कहलाते हैं. जैसे कि: यदि आपको बहुत सारी इमेज एक साथ स्टोर करनी है कंप्यूटर में तो उसके लिए आप एक फोल्डर बना सकते हैं जिसमे आप अपनी सारी फोटो आराम से सेव कर सकते हैं.
इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको स्क्रीन पे खली जगह पे राइट क्लिक करना होता है जिसमे कई सारे विकल्प आते है जिनमे से न्यू पे जाके दूसरे पृष्ठ पे फोल्डर लिखा होता है उसपे क्लिक करना होता है. जिसके बाद आपका एक फोल्डर बन जाता है. इसे आप अपने अनुसार रीनेम भी कर सकते है जिसके लिए आपको फोल्डर में लिखे न्यू फोल्डर पे क्लिक करना होता है फिर राइट क्लिक कर के उसमे रीनेम का विकल्प आता है जहाँ से आप जाके नाम बदल सकते है फोल्डर का अपने अनुसार नाम दे सकते हैं.
फाइल और फोल्डर में क्या अंतर है | Difference between File and Folder in Hindi !!
# फाइल एक प्रकार का डॉक्यूमेंट होता है जबकि फोल्डर उस डॉक्यूमेंट को सेव करने का एक डब्बा होता है.
# फाइल के कई रूप हो सकते हैं जैसे कि सॉफ्टवेयर, वर्ड, पीडीऍफ़, इमेजेज, वीडियोस, गाने आदि जबकि फोल्डर एक बॉक्स होता है जिसमे आप ये सारी चीजें सेव कर सकते हैं.
# फाइल को आप अपने हिसाब से बढ़ा नहीं सकते लेकिन फोल्डर को आप कितने भी बना सकते हैं.
# आप फाइल के अंदर फाइल नहीं बना सकते खुद जबकि फोल्डर में आप एक फोल्डर के अंदर और फोल्डर बना सकते हैं.
# फाइल के अंदर फोल्डर नहीं आ सकता लेकिन फोल्डर के अंदर फाइल आ सकती है.
आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी यदि कहीं कोई समस्या आपको लगती है तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और यदि कोई सवाल या सुझाव भी आपके मन में हों तो वो भी आप हमसे शेयर कर सकते हैं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिये. धन्यवाद !!
Good information
Apki di hui jankari bhut achi lgi
THANK
फ़ाइल यदि एक घर है तो फोल्डर एक मोहल्ला
Nice information