You are currently viewing (Zener & Avalanche Breakdown) हिमस्खलन टूटना और जेनर टूटना में क्या अंतर है !!

(Zener & Avalanche Breakdown) हिमस्खलन टूटना और जेनर टूटना में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Avalanche और Zener Breakdown” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “Avalanche और Zener Breakdown क्या हैं और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों Avalanche breakdown तब होता है जब इलेक्ट्रॉन्स आपस में कोलाइड करते हैं. और Zener breakdown तब होता है हाई इलेक्ट्रिक फील्ड होती है. बाकि के अंतर जानने के लिए आप हमारा पूरा ब्लॉग पढ़ सकते हैं.

Difference between Zener breakdown and Avalanche Breakdown in Hindi | हिमस्खलन टूटना और जेनर टूटना में क्या अंतर है !!

हिमस्खलन टूटना क्या है | What is Avalanche Breakdown in Hindi !!

Avalanche breakdown को हिंदी में “हिमस्खलन टूटना” कहते हैं, ये PN – junction diodes का एक breakdown mechanism है जो पतले क्षेत्र के दौरान होता है. जब इसमें डायोड भर में electric field को अप्लाई किया जाता है, तो चार्ज वाहक का वेग काफी तीव्र हो जाता है. और यही चार्ज वाहक अन्य परमाणुओं से टकराता है तो होल और इलेक्ट्रॉन्स के पेअर बनाता है.

उसके बाद जो मुक्त आवेश वाहक होते हैं, वो फिर से अन्य परमाणुओं से टकराते हैं और अधिक होल और इलेक्ट्रॉन के पेअर बनाते हैं. फिर ये मुक्त इलेक्ट्रॉन जंक्शन के दूसरी ओर जाने लगते हैं और रिवर्स बायस करंट का विकास करना शुरू कर देते हैं. जिसके कारण रिवर्स बायस करंट पूरी तरह से जंक्शन को समाप्त कर देता है. फिर जब एक बार जंक्शन टूट जाता है तो वो बाद में अपनी मूल स्थिति पाने में असमर्थ हो जाता है.

जेनर टूटना क्या है | What is Zener breakdown in Hindi !!

Junction breakdown mechanism heavily doped पतले क्षेत्र में होता है, उसे हम Zener breakdown कहते हैं. इस mechanism में जब junction पे हाई इलेक्ट्रिक फील्ड को अप्लाई करते हैं, तो charge carrier या चार्ज वाहक जंक्शन के पार कूदना शुरू कर देते हैं. जिसके कारण इलेक्ट्रॉन उलटी दिशा में हैवी करंट का निर्माण कर देते है. क्यूंकि जेनर ब्रेकडाउन में जंक्शन अस्थायी ब्रेकडाउन में होता है, इसलिए जब रिवर्स वोल्टेज निकालता है तो जंक्शन अपनी मूल स्थिति को प्राप्त करने में सक्षम होता है.

Difference between Zener breakdown and Avalanche Breakdown in Hindi | हिमस्खलन टूटना और जेनर टूटना में क्या अंतर है !!

# जब PN-junction में electrons collision होता है तो avalanche breakdown होता है और जब PN- junction में heavy electric field को apply किया जाता है तो Zener breakdown होता है.

# Avalanche breakdown जब भी होता है तो वो मोटे क्षेत्र में होता है और Zener breakdown जब भी होता है तो पतले क्षेत्र में होता है.

# Avalanche breakdown में डायोड का जंक्शन दोबारा अपनी original position प्राप्त नहीं कर पाता है जबकि Zener breakdown जंक्शन दोबारा अपनी original position प्राप्त कर लेता है.

Zener breakdown में electric field, avalanche breakdown की अपेक्षा काफी अधिक होती है. क्यूंकि Zener breakdown का mechanism भारी डॉप्ड क्षेत्र में होता है।

# Avalanche breakdown, होल और इलेक्ट्रान के पेअर का निर्माण करते हैं, जबकि Zener diode इलेक्ट्रान का ही निर्माण करते हैं.

# Avalanche breakdown कम डोपिंग सामग्री में होता है जबकि Zener breakdown उसके विपरीत अधिक डोपिंग सामग्री में होता है.

आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। और इसके जरिये आपको काफी सहायता भी मिली होगी. लेकिन यदि आपको हमारे ब्लॉग में कोई गलती नजर आये या कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो आप हमसे पूछ व बता सकते हैं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट के जरिये। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी उम्मीदों पे खरा उतरने की. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply