You are currently viewing Kind और Type में क्या अंतर है !!

Kind और Type में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “Kind और Type” के विषय में बताने जा रहे हैं. जैसा कि हम जानते हैं कि “Kind और Type” का प्रयोग हम अपनी रोजाना की लाइफ में करते ही रहते हैं. जिसका कार्य इनफार्मेशन को एक से दूसरे के पास ट्रांसफर करने के लिए करते हैं. लेकिन कभी कभी लोग दोनों के विषय में कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर दोनों में अन्तर क्या है. इसलिए आज हम आपके लिए इसी टॉपिक को लेके आये हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “Kind और Type क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

Kind क्या है | What is kind in Hindi !!

kind’ शब्द का प्रयोग अधिकतर ‘sort’ की भावना को व्यक्त करने के लिए होता है. एक बात जो कि इससे जुडी है और काफी महत्वपूर्ण है कि ‘kind’ को preposition ‘of’ के द्वारा follow किया जाता है वाक्य में. जिसके बाद ही वाक्य पूर्ण होता है.

उदाहरण: What kind of dress is this?

एक बात पूर्ण रूप से साफ है कि वाक्य ने “Sort” के अर्थ के लिए Kind का प्रयोग किया जाता है:

जैसे: What sort of dress is this?

Type क्या है | What is Type in Hindi !!

Type” एक शब्द है जिसका प्रयोग किसी वास्तु की category या उसके sub-division को show कराने के लिए होता है. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये भी preposition ‘of’ के द्वारा follow किया जाता है वाक्य में, जिसके बाद ही वाक्य पूर्ण और सही बनता है.

उदाहरण: This type of laptop has become famous due to its substantial internal memory capacity (singular).

उदाहरण: These types of computers have become famous due to its huge internal memory capacity (Plural).

दोनों वाक्यों द्वारा एक बात स्पष्ट हो गयी है कि “Type” के साथ preposition ‘of’ लगाने के बाद ही वाक्य सही बनता है. और ये भी स्पष्ट है कि वाक्य में इसका प्रयोग sub category के लिए भी किया गया है.

Difference Between Kind and Type in Hindi | Kind और Type में क्या अंतर है !!

# दोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर ये है, कि kind का प्रयोग sort के अर्थ में होता है जबकि type का प्रयोग sub-division या category को show कराने के लिए होता है.

# “Type” का प्रयोग अस्पष्ट रूप से या अनौपचारिक रूप से किसी ऐसे व्यक्ति को संदर्भित करने के लिए किया जा सकता है जिसके पास उच्च आत्मीयता है जबकि “Kind” का प्रयोग इस स्थिति में नहीं किया जा सकता है.  उदाहरण: He is not my type, he is so tall. The person does not like him because he is tall.

# यदि दो शब्दों की औपचारिकता के साथ उसके प्रकार को किसी लेखन द्वारा व्यक्त किया जाता है तो उनमे “Type” का अधिक प्रयोग होता है जबकि भाषण आदि में “Kind” का प्रयोग अधिक होता है. जिससे ये स्पष्ट होता है कि “type”, “Kind” की अपेक्षा ज्यादा फॉर्मल है.

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply