नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Character User Interface और Graphical User Interface” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “Character User Interface और Graphical User Interface क्या हैं और इनमे क्या अंतर है?”. लेकिन इसे बताने से पहले हम आपको अपने पाठकों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं.
दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
Character User Interface CUI क्या है | What is CUI Character User Interface in Hindi !!
CUI का फुल फॉर्म “Character User Interface” होता है जिसमे Character को keyboard द्वारा टाइप किया जाता है. इस सिद्धांत पे काम करने के लिए user का तकनीकी रूप से दक्ष होना आवश्यक है. इसमें जिन software का प्रयोग किया जाता है उनके लिए Command और उसके syntax याद रखना जरूरी होता है. क्यूंकि इसमें computer को मिलने वाले निर्देश Command द्वारा दिए जाते हैं.
Graphical User Interface GUI क्या है | What is GUI Graphical user interface in Hindi !!
GUI का फुल फॉर्म “Graphical user interface” होता है. ये एक प्रकार का user interface है जिसमें user graphics के द्वारा application के साथ interact करता है जैसे कि: जैसे – Icon, button, window आदि के जरिये. GUI ने user के लिए एक उच्च interface का निर्माण किया है जिसके द्वारा ही आज के समय में user, computer को आसानी से चला पाता है. graphics का अर्थ यहां Icon, button, window आदि है जिन्हे user देखते ही पहचान जाता है और अपने जरूरत के अनुसार माउस का प्रयोग करके Icon, button, window पे क्लिक करता है और कंप्यूटर को आसानी से चलाता है.
Difference between CUI and GUI in Hindi | Character User Interface और Graphical User Interface में क्या अंतर है !!
# CUI का फुल फॉर्म character user interface और GUI का फुल फॉर्म graphical user interface है.
# Character user interface एक यूजर इंटरफ़ेस है जिसमे एप्लीकेशन से interact करने के लिए command का प्रयोग करना पड़ता है जबकि graphical user interface भी एक यूजर इंटरफ़ेस है जिसमे यूजर एप्लीकेशन से ग्राफ़िक्स द्वारा interact करता है.
# CUI में एक समय में एक ही टास्क परफॉर्म किया जा सकता है जबकि GUI में एक समय में एक से अधिक टास्क परफॉर्म किये जा सकते हैं.
# CUI में कमांड का प्रयोग करके applications का प्रयोग किया जाता है जबकि GUI में माउस के जरिये applications पे क्लिक कर के applications का प्रयोग किया जा सकता है.
# GUI और CUI दोनों का प्रयोग कंप्यूटर से कनेक्ट होने के लिए किया जाता है.
# GUI का उदाहरण: Linux, Windows है और CUI का उदाहरण: DOS है.
# CUI के लिए कीबोर्ड होना आवश्यक है क्यूंकि इनपुट कीबोर्ड द्वारा देना होता है जबकि GUI में कीबोर्ड से ज्यादा माउस की आवश्यकता होती है.
# GUI, CUI की अपेक्षा काफी सरल है.
# सभी मॉडर्न computer GUI का प्रयोग करते हैं CUI की जगह.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!