सेंसर क्या होता है, आपके मन में भी यदि यही सवाल उठता है तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंचे हैं। यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर सेंसर क्या होता है। वो पुराने जमाने की बात है जब हमें ढूंढने पर भी सेंसर किसी मशीन में देखने को मिलता था। लेकिन आजकल आपको हर छोटी—बड़ी मशीन में सेंसर देखने को मिल जाता है। आपके मोबाईल फोन से लेकर आपके घर की पानी की टंकी में भी सेंसर हो सकता है यदि आपने आटोमेटिक वाटर मोटर घर पर लगा रखी है तो। तो यहां हम बात करेंगे कि तकनीकी तौर पर सेंसर क्या होता है। दरअसल सेंसर एक ऐसा मशीनी पार्ट होता है जो आपकी मशीन को बाहर के इंन्वायरमेंट को समझने में मदद करता है। सरल भाषा में कहें तो सेंसर एक मशीन के लिए वही काम करता है जैस कि एक मनुष्य के लिए नाक, कान, हाथ, आंखें करती हैं। जिस तरह से हम किसी रंग की पहचान कर सकते हैं या किसी सुगंध की पहचान कर सकते हैं उसी प्रकार सेंसर भी मशीन को इस काबिल बना देता है कि वह मशीन स्पर्श यानि टच, सुगंध, लाइट आदि की पहचान कर लेती है।
सूची
# सेंसर उदाहरण !!
अगर आप आम जीवन में सेंसर ढूंढना चाहते हैं तो आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं हैं। आपके घर में कई प्रकार की मशीनें हैं जिनमें सेंसर लगा हुआ है। आपके मोबाइल फोन में कई प्रकार के सेंसर लगे हैं। इसमें टच सेंसर से लेकर इमेज सेंसर समेत कई सेंसरों का प्रयोग है। चलिए यह तो हुई स्मार्ट फोन के जमाने की बात। अगर आप पुराने समय से प्रयोग हो रहे सेंसर की बात करना चाहते हैं तो आपके घर में लगे टीवी में भी सेंसर और उसके रिमोट में भी। इसे रिमोट सेंसर कहते हैं। रिमोट में बटन दबाने पर उसका सेंसर टीवी के सेंसर से संपर्क करके उसे इनपुट भेजता है और आपका टीवी चैनल चेंज होता है और आप और भी कई तरह के आप्रेशन कर पाते हैं। इसके अलावा कुछेक पुराने रेफ्रिजरेटर यानि फ्रिजों में भी सेंसर होता है। यह लाइट सेंसर होता है। जो फ्रिज का दरवाजा खुलने पर बाहर की रौशनी को डिटेक्ट करता है और फ्रिज के अंदर के बलब को बंद कर देता है और जैसे ही हम फ्रिज का दरवाजा बंद करते हैं तो आपके फ्रिज की लाइट जग जाती है। इसके अलावा आजकल वाहनों में भी सेंसर लगाए जा रहे हैं। आजकल के वाहनों में दिन के समय हेडलाइट बंद रहती है और अंधेरा होने पर यह लाइट अपने आप ही ओन हो जाती है। इसमें लाइट सेंसर का ही प्रयोग होता है।
# सेंसर एप्लीकेशन्स !!
सेंसर का प्रयोग क्यों किया जाता है यह आपके मन में बहुत बार उठता होगा। तो इसका उत्तर है कि सेंसर ने मनुष्य की जिंदगी के कई काम आसान कर दिए है। यही कारण है कि सेंसर का प्रयोग मोबाईल फोन से लेकर वाहनों तक और घर की टंकियों से लेकर घड़ियों तक ला दिया है।
आटोमेशन
आटोमेशन यानि कि कोई काम बिना मनुष्य की दखल के मशीनों द्वारा होना। जैसा कि आपको उदाहरण में भी बता चुके हैं कि वाहनों की लाइट अपने आप ओन हो जाती है तो यह आटोमेशन है । इसके अलावा पानी की टंकियों में भी एक अलग प्रकार का सेंसर लगा होता है जहां तक पानी भर जाने पर आपके घर की मोटर खुद बंद हो जाती है यह भी एक तरह का आटोमशन प्रोसेस है।
सिक्योरिटी
सिक्योरिटी में सेंसर का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान है। सिक्योरिटी के क्षेत्र में सेंसर का खूब प्रयोग हो रहा है। चाहे रेलवे स्टेशन पर लगे वो सेंसर हों जो किसी भी प्रकार के वाहनों को सेंस कर सकते हों या फिर इंटरनेशनल बॉर्डर पर लगी सेंसर लेयर।
डिटेक्शन
डिटेक्शन का अर्थ है किसी चीज को पकड़ना या ढूंढना। यह भी सिक्योरिटी से ही जुड़ी एप्लीकेशन है। इसमें आप अपने मोबाईल फोन में लगे फिंगर प्रिंट लॉक या फिर आई यानि आंखों के सेंसर को देख सकते हैं। आपकी आंखों को डिटेक्ट करने के बाद ही लॉक खुलता है। इस प्रकार की कई डिटेक्शन सर्विसेज सेंसर से मिल रही हैं।
आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस
मनुष्य द्वारा तैयार की गई सबसे आधुनिक मशीन रोबोट ही है। रोबोट में आए दिन नए बदलाव हो रहे हैं। शुरूआती दौर में रोबोट न तो मनुष्य की आवाज को समझ पाते थे और न ही स्पर्श को महसूस कर पाते थे। लेकिन सेंसरों ने ही रोबोट को मदद की है कि आज रोबोट मनुष्य के चेहरे भी सेंस कर लेते हैं और टच को भी सेंस करते हैं। ऐसे में आर्टीफिशियल इंटेजलीजेंस में सेंसर का बड़ा रोल है।
# सेंसर के प्रकार !!
सेंसर के प्रकार की बात करें तो सेंसर कई प्रकार के होते हैं। सेंसरों की प्रकार की लिस्ट काफी लंबी है। आए दिन नए सेंसर भी बन रहे हैं और इनका प्रयोग भी धड़ल्ले से हो रहा है। अगर हम यहां पर सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले सेंसरों का ही जिक्र करें तो भी यह लिस्ट छोटी नहीं होगी। नीचे सेंसर के प्रकार आप पढ़ सकते हैं !!
कलर सेंसर
कलर सेंसर का प्रयोग मशीन को रंगों की पहचान करने के काबिल बनाने के लिए होता है।
गैस सेंसर
किसी भी प्रकार की गैस की दुर्गंध को यह सेंसर पकड़ लेता है। इससे लीकेज आदि को डिटेक्ट किया जाता है।
लाइट सेंसर
लाइट सेंसर द्वारा अंधेरे या फिर रौशनी में फर्क देखा जाता है। वाहनों में यह प्रयोग होता है।
एल्कोहल सेंसर
शराब की दुर्गंध से शराब की मात्रा को सेंस करने वाला यह सेंसर है। पुलिस द्वारा प्रयोग किए जाने वाले एल्कोमीटर में इसका प्रयोग होता है।
स्मोक सेंसर
सार्वजनिक स्थलों पर आगजनी के केस पकड़ने और किसी प्रकार की स्मोकिंग एक्टिविटी को पकड़ने के लिए इसका प्रयोग होता है। यह धुंए को डिटेक्ट करता है।
टेंपरेचर सेंसर
आसपास का तापमान समझने के लिए यह सेंसर प्रयोग होता है।
सोइल मोईसचर सेंसर
खेतीबाड़ी विज्ञान में इस सेंसर का प्रयोग होता है। इसके माध्यम से मिटटी में नमी का पता लगाया जाता है।
टच सेंसर
टच सेंसर का सबसे बड़ा उदाहरण आपका मोबाईल फोन है। यह टच को सेंस करता है।
हर्टबीट सेंसर
मेडिकल क्षेत्र में इस सेंसर का प्रयोग हो रहा है। यह मनुष्य के दिल की धड़कन की स्पीड डिटेक्ट करता है।
वाटर फलो सेंसर
पानी का बहाव कितना तेज है इसके लिए वाटर फलो सेंसर का प्रयोग होता है। इसका प्रयोग नेवी या फिर सिंचाई योजनाओं में किया जाता है। नहरी विभाग एंव सिंचाई विभाग इसका प्रयोग करते हैं ।
हयूमिडिटी सेंसर
यह भी मौसम और वातावरण के लिए प्रयोग किया जाता है। इसमें आसपास की हवा में हयूमिडिटी लेवल को डिटेक्ट किया जाता है।
फोटो सेंसर
फोटो सेंसर वह सेंसर है जो किसी तस्वीर को सेंस करता है। मोबाइल फोन्स में आने वाले फोटो डिटेक्शन लॉक इसी सेंसर के आधार पर काम करते हैं।
अल्ट्रासोनिक सेेंसर
यह ध्वनि यानि कि साउंड पर आधारित सेंसर है। इसमें साउंड को डिटेक्ट करने और सेंस करने की क्षमता होती है।
टिल्ट सेंसर
यह विभिन्न कोणों को सेंस करने के काम आता है। उदाहरण के लिए जब आप अपने फोन को टेढ़ा यानि टिल्ट करते हैं तो आपके फोन की डिस्पले रोटेट हो जाती है। इसे ही टिल्ट सेंसर कहा जाता है।