जिस आदमी की एक आंख खराब हो उसे ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकता है:
यदि बात करें किसी ऐसे व्यक्ति की जिसकी एक आंख खराब है और उसे एक ही आंख से दिखता है तो हाँ ऐसा व्यक्ति भी सामान्य लोगों की तरह गाड़ी, कार और मोटरसाइकिल आदि आराम से चला सकता है. ड्राइविंग एंड व्हीकल लाइसेंस एजेंसी की यदि बात करें तो वो पूरी तरह से संतुष्ट है किसी भी ऐसे व्यक्ति को लाइसेंस देने के लिए जिसकी एक आंख खराब हो.
इस प्रक्रिया के अंतर्गत आपका डॉक्टर और आँखों के डॉक्टर इस बात की पुष्टि ड्राइविंग एंड व्हीकल लाइसेंस एजेंसी को करते हैं की आपकी एक आंख खराब है लेकिन आपको देखने में कोई भी परेशानी नहीं है. इस पुष्टि के बाद आपका लाइसेंस बनने में कुछ समय लग सकता है क्योंकि ये बात ड्राइविंग एंड व्हीकल लाइसेंस एजेंसी को पूरी संतुष्टि करनी होती है.
यदि किसी व्यक्ति की एक आंख खराब है तो उसको लाइसेंस मिलने से पहले पूरी संतुष्टि करनी होती है. की जो कार्य और लोग अपने दोनों आँखों से करते हैं क्या आप वो काम अपनी एक आंख से कर सकते है. जब आप इस परीक्षा में सफल हो जाते हैं तब ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस मिल सकता है.
आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कितना फायदा हुआ और ये आपके कितना काम आई इस बात को हमे आप जरूर बताएं. और यदि किसी प्रकार का कोई सवाल आपके मन में है तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं नीचे दिए गए comment box के जरिये.