You are currently viewing Curtain को हिंदी में क्या कहते है ? Thermal Curtain है क्या ?

Curtain को हिंदी में क्या कहते है ? Thermal Curtain है क्या ?

Thermal Curtain है क्या ?

थर्मल कर्टेन को थर्मल परदे भी कहा जाता है. इसको हम इस प्रकार बता सकते है की ये परदे के २ से ३ परतों के बीच ऐक्रेलिक फोम की एक परत होती है, जिससे ये ठंडियों में ड्राफ्ट खिड़कियों के लिए सबसे अच्छे मने जाते हैं. इसमें ध्वनि कम होती है और ये सूरज की रौशनी को आसानी से रूम तक नहीं पहुंचने देता है और इसे इधर उधर करने में ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है.

थर्मल पर्दे आम तौर पर 100 प्रतिशत कॉटन, ऊन या पॉलिएस्टर से बने होते हैं, और खिड़की के किनारे पर एक्रिलिक फोम या एल्यूमीनियम की एक परत होती है जो कमरे को पराबैंगनी किरणों से बचाती है.

Curtain को हिंदी में क्या कहते है ? Thermal Curtain है क्या ?

Curtain को हिंदी में क्या कहते है ?

कर्टेन को हिंदी में पर्दा कहते हैं. कर्टेन एक इंग्लिश का शब्द है और पर्दा एक हिंदी का शब्द है. इन दोनों शब्दों के अलावा इनमे कोई भी भिन्नता नहीं होती है.

परदे भी कई प्रकार के होते हैं:

6 तरह के कर्टेन या परदे होते हैं.

  • बॉक्स प्लीट
  • रोड पॉकेट
  • पिंच प्लीट
  • आई लेट
  • टैलर्ड प्लीट
  • गॉब्लेट

सभी प्रकार के परदे या कर्टेन आकर्षित ही होते हैं इनकी खसियत सबकी ये है की इनमे कुछ टांगने की स्टाइल अलग अलग होती है. बस. सारे ही प्रकार के परदे एक दूसरे को शोभा में पूरी मात देते हैं सबकी अपनी अपनी खासियत है. जिनका एक दूसरे से किसी प्रकार का कोई मेल जोल नहीं है.

आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कितनी सही लगी और आपके कितने काम आई हमे अवश्य बताएं. और यदि आपके पास हमारे लिए किसी प्रकार का कोई सुझाव या प्रश्न है तो वो भी हमे जरूर बताएं धन्यवाद।।।।।

Curtain को हिंदी में क्या कहते है ? Thermal Curtain है क्या ?

 

Curtain को हिंदी में क्या कहते है ? Thermal Curtain है क्या ?

 

Curtain को हिंदी में क्या कहते है ? Thermal Curtain है क्या ?

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply