You are currently viewing लैपटॉप कूल पैड क्या है ? कूल पैड के फायदे !!

लैपटॉप कूल पैड क्या है ? कूल पैड के फायदे !!

 लैपटॉप कूल पैड क्या है | What is Laptop Cooling pad in Hindi !!

लैपटॉप कूल पैड एक तरह का पैड है जिसे आप लैपटॉप के नीचे रखते हो। कूलपैड से आप समझ ही गए होंगे कि कूल पैड एक ठंडा करने वाली चीज है। तो लैपटॉप में इसका प्रयोग क्या हो सकता है। जी हां, आपने सही समझा, लैपटॉप का प्रोसेसर, बोर्ड व अन्य पार्टस गर्म होने पर कूलपैड इसे ठंडा करता है। आपने देखा होगा कि लैपटोप के नीचे छोटे पंखे लगे होते हैं जो लैपटॉप को हीटिंग से बचाते हैं । लेकिन जब हम लैपटॉप को समतल सतह पर रख देते हैं तो इन पंखों के लिए हीट कम करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लैपटॉप कूल पैड इसके लिएजगह बनाता है और लैपटॉप के बोर्ड को गर्म होने से बचाता है। आमतौर पर कूलपैड का काम लैपटॉप को जमीनी सतह से थोड़ा उपर उठाना ही होता है। लेकिन आजकल कई एडवांस लेवल के कूल पैड आ चुके हैं जो हीटिंग, लाइटिंग, एंगल सेटिंग समेत कई फीचर देते हैं।

लैपटॉप कूल पैड कितने प्रकार के हैं | Types Of Cooling pad !!

लैपटॉप कूल पैड अलग—अलग तरह के हैं इन्हें एक लिस्ट में उतारना संभव नहीं है। लेकिन अगर हम प्रयोग के नजरिये से देखें तो हम लैपटॉप कूलपैड के प्रकार को समझ सकते हैं। कई कूलपैड सिंपल होते हैं उनमें पंखा नहीं होता वह लैपटॉप को कुछ उपर उठा देते हैं और बाकी का काम लैपटॉप के पंखे को ही करना होता है। वहीं कई लैपटाप कूल पैड ऐसे हैं जो नीचे पंखों के साथ—साथ लाइटिंग भी देते हैं और देखने में सुंदर होते हैं। वहीं दूसरी तरफ कई लैपटॉप पैड स्टैंड का भी काम करते हैं इसमे आप लैपटॉप को एडजस्ट कर सकते हैं। लैपटॉप स्क्रीन की उंचाई एडजस्ट कर सकते हैं ताकि आपको कम्फर्टेबल लगे।

लैपटॉप कूल पैड क्या है ? कूल पैड के फायदे | कूल पैड कितने प्रकार के हैं !!

लैपटॉप कूल पैड को क्यों, कैसे और कब प्रयोग करें !!

अगर देखा जाए तो लैपटॉप कूल पैड को हर कोई प्रयोग कर सकता है क्योंकि यह लैपटॉप के पार्टस को खराब होने से बचाता है। क्योंकि आपको बता दें कि लैपटॉप के पार्ट गर्म होने पर खराब हो जाते हैं ऐसे में आपको इसे ठंडा करना जरूरी है। इसके अलावा अगर देखा जाए तो प्रोफेशनली लैपटॉप को प्रयोग करने वालों को इसकी सख्त जरूरत है। लैपटॉप में अगर आप प्रोफेशनल और हाई—एंड गेम्स खेलते हैं तो आपको इसकी जरूरत है। इसके अलावा हाई—एंड ग्राफिक और वीडियो प्रोडक्शन, म्यूजिक प्रोडक्शन अगर आप कर रहे हैं तो आपको लैपटॉप कूल—पैड ले लेना चाहिए।

लैपटॉप कूल पैड के फायदे | Laptop Cooling pad Advantage in Hindi !!

लैपटॉप कूल पैड के कई फायदे हैं। यहां हम आपको मुख्य फायदों के बारे बताने जा रहे हैं। ताकि आपको सही प्रकार से इसके बारे पता चल सके और आप इसे खरीद लें।

— कूल पैड आपके लैपटॉप के मदर—बोर्ड, हार्डडिस्क, रैम आदि को गर्म नहीं होने देता है।

— कूल पैड से आपके लैपटॉप में वेंटीलेशन पूरी क्षमता से होती है। इसमें कोई दिक्कत नहीं आती।

— लैपटॉप के पार्टस गर्म न होने के कारण खराब नहीं होते हैं लैपटॉप की लाईफ बढ़ जाती है।

— लैपटॉप कूलपैड कूलिंग सिस्टम के साथ—साथ आपके लैपटॉप के स्टैंड के रूप में भी काम करता है।

— कूल पैड में रखने के बाद आप लैपटॉप को आसानी से गोद में रखकर भी प्रयोग कर सकते हैं।

— लैपटॉप कूल पैड में लाइटिंग होने पर आप रात के समय भी लैपटॉप को बिना किसी झंझट के चला सकते हैं।

— लैपटॉप कूल पैड कम बिजली से भी चल जाता है। आमतौर पर लैपटॉप के यूएसबी से ही इसे पॉवर मिल जाती है।

— लैपटॉप कूल पैड की कीमत ज्यादा नहीं है। यह मार्केट में 250 रूपए में भी मिल जाता है।

— अगर आप प्रोफेशनल गेमर हैं तो आपको गेमिंग के समय लैपटॉप के गर्म होने की समस्या नहीं आएगी और न ही आपका सिस्टम क्रैश होगा।

Pankaj Rai

Pankaj Rai is a Creative Content Writer, Who loves Writing On Various topics. Pankaj uses his writing skills beyond the limits along with the most creative out of the box ideas. You can Assume his creativity looking at the list of niche's that he covers. He can write in Technology, Sports, Politics, Relegion, Health, Fashion, Business, entertainment and almost every Topic. The Reason Behind his Amazing Writing Skills is that he is a very good reader and he loves reading about new things daily.

Leave a Reply