You are currently viewing ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी जीवन परिचय !!

ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी जीवन परिचय !!

ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी कौन है !!

कुमार स्वामी जी एक धार्मिक गुरु और चिकित्सक हैं. जिन्होंने कई लोगों के कई प्रकार के दुःख दूर किया किये हैं. इनका जन्म 22 जनवरी 1954 को करणपुर, राजस्थान, भारत में हुआ. ये बचपन में काफी जिज्ञासी बालक हुआ करते थे जिन्हे ये जानने में रूचि रहती थी की आखिर भगवान हैं क्या, उन्हें कैसे जाना जा सकता है. इन्ही सभी सवालों के जवाब पाने के लिए इन्होने कड़ी तपस्या भी की थी.

कुमार स्वामी

ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी की जीवनी | Kumar Swami Ji Biography in Hindi !!

असली नाम: के. के. नागपाल

उपनाम: कुमार स्वामी जी

जन्मदिन: 22 जनवरी 1954

जन्मस्थान: करणपुर, राजस्थान, भारत

उम्र: 22 जनवरी 1954 से अभी तक

व्यवसाय: चिकित्सक, धार्मिक गुरु

राशिनाम: कुंभ

धर्म: हिन्दू

राष्ट्रीयता: भारतीय

घर: करणपुर, राजस्थान, भारत

पता:  5/120, संत निरंकारी कॉलोनी, दिल्ली

कुमार स्वामी

ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी की शिक्षा !!

स्कूल: राजस्थान के किसी स्कूल से

कॉलेज: भारत के किसी मेडिकल कॉलेज से

शैक्षिक योग्यता: आयुर्वेदिक शिक्षण

ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी का परिवार !!

पिता: नहीं पता

माता: नहीं पता

बहन: नहीं पता

भाई: नहीं पता

वैवाहिक स्थिति: विवाहित

पत्नी: राधिका

बच्चे: मनदीप (बेटा)

कुमार स्वामी

ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी की कुल सम्पत्ति !!

इसकी जानकारी नहीं है सम्भवता इनकी सम्पत्ति अरबों में है.

कार: रोल्स रॉयस, रेंज रोवर

ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी के बीज मंत्र !!

इनके द्वारा बीज मंत्र समागम में दिए जाते हैं. जिसके लिए आपको दो दिन का समागम अटैंड करना होता है. जिसमे ये अगले दिन कुछ मंत्र का पाठ करने को कहते हैं और इनके द्वारा किताबे दी जाती हैं. जिनमे मंत्र की कुंजी होती है जो इन्होने अभिमंत्रित किये होते हैं. साथ इनकी टीम द्वारा कुछ सामान भी खरीदने को कहा जाता है जिसके उपयोग से इनके द्वारा दिए गए मंत्र का पाठ किया जाता है.

ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी का इतिहास | Kumar Swami Ji History in Hindi !!

इनका जन्म 22 जनवरी 1954 को करणपुर, राजस्थान, भारत में हुआ. इनका परिवार बहुत धार्मिक था जिनसे इन्हे प्रेरणा मिली भगवान में ध्यान लगाने में. जब ये मात्र 12 वर्ष के थे तब इन्हे भगवान को जानने में रूचि हो गयी, जिसके कारण इन्होने कई धार्मिक गुरुओं से भी मिलना शुरू किया. ये इस यात्रा के दौरान विश्वनाथ बाबा, निरंकारी बाबा, माता आनंदमयी, योगी स्वामी रामदेव, ओशो, जे. कृष्णमूर्ति, देवरिया बाबा, पथिक जी महाराज, कुंज बाबा, हरिहर बाबा से मिले.

यदि इनकी शिक्षा की बात करें तो इन्होने आयुर्वेद में अपनी शिक्षा पूर्ण की और कई वर्ष अपनी प्रैक्टिस भी की लेकिन बाद में इन्हे भगवान से अधिक रूचि होने के कारण इन्होने अपना ध्यान भगवान में केंद्रित कर दिया. और इन्होने अपना समय मॉडर्न मेडिकल को आयुर्वेद में बदलने में भी दिया.

कुमार स्वामी

ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी के रोचक तथ्य !!

# इनके अनुसार इन्हे ऋग्वेद और अथर्ववेद ग्रंथ का अच्छा ज्ञान है जो इनकी लोगों के कष्ट दूर करने में मदद करते हैं.

# ये कई बड़ी हस्तियों के पर्सनल चिकित्सक भी हैं.

# ये अधिकतर केसरी रंग पहनना पसंद करते हैं.

# इनका एक ही पुत्र है जिसका नाम मनदीप है. इनके समागम में इनकी पत्नी भी हमेशा साथ होती हैं.

# ये आधुनिक चिकित्सा को आयुर्वेद में बदलना चाहते हैं.

# इनके भारत में ही नहीं बल्कि बाहर के देशों में भी अनुयायी मौजूद हैं और उनकी संख्या करोड़ों में है.

# ये कई देशों ने इनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित भी किया है.

# इन्हे कई राजनेताओं ने भी अपना गुरु माना है.

# राम नाथ कोविंद (भारत के वर्तमान राष्ट्रपति) भी इनके बड़े शिष्य हैं.

# इन्हे भारत सरकार ने कई पुरस्कार से भी सम्मानित किया है जैसे की श्री धनवंतरी पुरस्कार, डॉ राजेंद्र प्रसाद पुरस्कार, अरुणा असफ अली पुरस्कार।

# 2010 के जुलाई में इन्हे न्यू जर्सी के सीनेट और महासभा द्वारा उच्च आध्यात्मिक ऋषि का सम्मान प्राप्त हुआ.

# साथ ही दो बार इन्हे न्यू यॉर्क से भी सम्मान दिया गया और इनको यूनाइटेड किंगडम संसद ने उच्च धार्मिक गुरु के रूप में भी सम्मान दिया.

# इन्हे आयुर्वेद का भी अच्छा ज्ञान है जिसके कारण ये कई राज नेताओं के पर्सनल चिकित्सक भी हैं.

# इन्होने जगह जगह “भगवान श्री लक्ष्मी नारायण धाम” संस्थान खुलवाए जहां हर प्रकार की सामग्री जो इनके द्वारा बताई जाती हैं वो मिलती है और आयुर्वेद की इनके द्वारा बताई गयी दवाई भी.

# जब इनके द्वारा बताये गए प्राचीन पारंपरिक विज्ञान के रहस्यों का वैज्ञानिक रूप से परीक्षण किया तो उसमे ये सफल हुए और लोगों ने भीतरी सच्चाई का पता नहीं लगा पाया.

# इन्होने अभी तक कुल मिला के 600 समागम किये हैं. और कुछ तो बाहर के देशों में भी थे.

# इन्होने एक न्यूज़ चैनल इंडिया टीवी के इंटरव्यू में अपना काफी व्यक्तिगत चीजों का खुलासा किया।

# सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने कुमार स्वामीजी के अनुसंधान कार्य में सांसद निधि से 50 लाख रुपए का खर्चा देने का वादा किया.

कुमार स्वामी

ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी का सम्पर्क विवरण !!

विकिपीडिया : Click Here

ट्विटर : @brahmrishi

फेसबुक : @brahmrishishreekumarswami

इंस्टाग्राम : @tarunkhanna23.tk

मैसेंजर :  Click Here

यूट्यूब : @watch?v=_LIQtEwmSA0

फ़ोन नंबर : 01149945995

ईमेल आईडी : [email protected]

Website: www.cosmicgrace.org

ब्रह्मर्षि श्री कुमार स्वामी जी फोटो गैलरी | Kumar Swami Ji HD Images !!

कुमार स्वामी

कुमार स्वामी

कुमार स्वामी

कुमार स्वामी

कुमार स्वामी

कुमार स्वामी

कुमार स्वामी

कुमार स्वामी

कुमार स्वामी

कुमार स्वामी

कुमार स्वामी

कुमार स्वामी

कुमार स्वामी

कुमार स्वामी

कुमार स्वामी

कुमार स्वामी

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply