You are currently viewing निर्मल बाबा का जीवन परिचय !!

निर्मल बाबा का जीवन परिचय !!

निर्मल बाबा कौन है !!

निर्मल बाबा उर्फ़ निर्मलजीत सिंह नरूला एक काफी जाने माने बाबा हैं जिन्हे लोगों ने अपनी आस्था से भगवान के पद पे बिठा दिया है. ये ज्यादातर उत्तरी भारत में अधिक प्रशिद्ध हैं. इनके द्वारा आयोजित समागम कई सारे टीवी चैनल पे दिखाए जाते हैं. यहां तक इनके भक्त भारत में ही नहीं बल्कि बाहर के देशों में भी हैं. कुछ समय पूर्व इन्हे ठोंगी बाबा की सूचि में भी रखा गया था और ये कार्य अखिल भारतीय अखरा परिषद द्वारा किया गया था.

निर्मल बाबा की जीवनी | Nirmal Baba Biography in Hindi !!

असली नाम: निर्मलजीत सिंह नरुला

उपनाम: निर्मल बाबा

जन्मदिन: 16 अप्रैल 1952

जन्मस्थान: मंडी, जिला समाना, पंजाब

उम्र: 16 अप्रैल 1952 से अभी तक

व्यवसाय: धार्मिक गुरु

राशिनाम: मेष

धर्म: हिन्दू

राष्ट्रीयता: भारतीय

घर: समाना, पंजाब

पता:  211 निर्मल दरबार, चिरंजिव टॉवर 43, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली -110019, भारत

निर्मल बाबा की जीवनी | Nirmal Baba Biography in Hindi !!

निर्मल बाबा की शिक्षा !!

स्कूल: समाना, दिल्ली के किसी स्कूल से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ली.

कॉलेज: राजकीय महाविद्यालय, लुधियाना, पंजाब

शैक्षिक योग्यता: स्नातक

निर्मल बाबा का परिवार !!

पिता: एस. एस. नरुला

माता: नाम नहीं पता (श्री मती एस. एस. नरुला)

बहन: श्रीमती मलविंदर कौर

भाई: मंजीत सिंह नरूला

वैवाहिक स्थिति: विवाहित

पत्नी: सुषमा नरूला

बच्चे: एक बेटा और एक बेटी

निर्मल बाबा की कुल सम्पत्ति !!

₹235 करोड़ (2017 तक )

निर्मल बाबा समागम बुकिंग फीस !!

SHOW fee
Rs. 6500/-

SAMAGAM fee 
Rs. 3900/-

निर्मल बाबा का इतिहास | Nirmal Baba History in Hindi !!

इनका जन्म 16 अप्रैल 1952 को गांव मंडी, समाना, पंजाब, भारत में एस. एस. नरुला के घर हुआ. इनके एक भाई और एक बहन हैं. इनकी प्रारम्भिक शिक्षा समाना, पंजाब और उसके बाद दिल्ली में हुई. बाद में इन्होने सरकारी कॉलेज राजकीय महाविद्यालय, लुधियाना, पंजाब से अपनी स्नातक पूरी की. इनकी बहन की शादी वर्ष 1964 में, झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी हुई और इनकी शादी सुषमा नरूला से हुई.

निर्मल बाबा की जीवनी | Nirmal Baba Biography in Hindi !!

निर्मल बाबा के रोचक तथ्य !!

# कुछ रंजिशों के कारण इनके पिता की हत्या कर दी गयी जिससे भयभीत होके इनकी माता ने इन्हे और इनके भाई बहन को झारखण्ड में डाल्टनगंज भेजा.

# जब भारत और पाकिस्तान अलग अलग हो गए थे तो इन्हे पाकिस्तान का हिस्सा मिला लेकिन ये और इनका परिवार पाकिस्तान में नहीं रहना चाहता था इसलिए उन्होंने पाकिस्तान छोड़ भारत आने का फैसला किया और झारखंड में पालमू नामक गांव में रहने लगे.

# इनके दादा जी लाला ठाकुर दास सिख धर्म को अधिक मानते थे इसलिए उन्होंने अपने बच्चों का धर्म सिख करा दिया था इसलिए इनके पिता सिख धर्म निभाते थे.

# कहा जाता है की इन्हे कुछ ऐसी शक्तियां प्राप्त हैं जिनसे ये लोगों के कष्ट दूर कर देते हैं. साथ ही ये बीमारियां भी दूर करते हैं.

# ये किसी भी व्यक्ति की सम्पत्ति का अंदाजा उससे फ़ोन पे बात करके लगा लेते हैं.

# इन्होने समागम की कड़ियाँ 2006 से शुरू की और पहली बार में ही इन्हे 40 से अधिक टीवी चैनल ने प्रसारित किया.

# यदि इनकी सम्पत्ति की बात करें तो दिल्ली में इनके कई महंगी जगह फ्लैट हैं और होटल और बुटीक है.

# इनकी बुटीक की कीमत 36 करोड़ से अधिक है.

# उन्होंने अपनी कम उम्र में कई व्यवसाय करने की कोशिश की जैसे की ईटों का काम, कपड़े का काम और कोयले का काम.

# एक बार सड़क दुर्घटना में इनके पैर की हड्डी टूट गयी थी. जिसके चलते इन्हे एक साल छः महीने बेड पे ही रहना पड़ा इसके कारण इनका कपड़ों का काम खराब हो गया.

# उनकी यह दुर्घटना लुधियाना जाते समय हुई.

# इनकी अधिक सम्पत्ति के कारण इन्हे बहुत बातों की सफाई देनी पड़ी.

# इनके समागम को कई चैनल नियमित रूप से दिखते हैं.

# इनके भक्तों की संख्या बहुत अधिक है.

# इन्होने अपने समागम की फीस 2000 रुपए रखी और सभी से उनके वेतन का 10% माँगा जिसके लिए इन्हे काफी बुरा भला कहा गया.

# जय राम सिंह जो दिल्ली के इंद्रापुरम में रहते हैं उन्होंने इनपे केस किया की निर्मल बाबा ने उनसे 31000 रुपए लिए और वादा किया की उनकी बीमारी ठीक हो जाएगी जो की ठीक नहीं हुई.

# ऐसे ही इनपे कई आरोप लगाए गए हैं कई लोगों द्वारा.

निर्मल बाबा सम्पर्क विवरण !!

विकिपीडिया : @wiki/Nirmal_Baba

ट्विटर : @Nirmalbabaji

फेसबुक : @nirmalbabaji

इंस्टाग्राम : Click Here

मैसेंजर :  Click Here

यूट्यूब : @user/nirmaldarbardelhi

फ़ोन नंबर : 011 4076 6400

ईमेल आईडी : [email protected]

Website: www.nirmalbaba.com

निर्मल बाबा फोटो | Nirmal Baba Images !!

निर्मल बाबा की जीवनी | Nirmal Baba Biography in Hindi !!

 

निर्मल बाबा की जीवनी | Nirmal Baba Biography in Hindi !!

 

निर्मल बाबा की जीवनी | Nirmal Baba Biography in Hindi !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply