सूची
आनंदमूर्ति गुरु माँ कौन है !!
आनंदमूर्ति गुरु माँ एक गुरु हैं जो लोगों को दिशा दिखाती है जीवन को जीने के लिए. ये लोगों को अँधेरे से निकलना, अज्ञानता को बुद्धि योग्य बनाने में मदद कर रही हैं. इनकी शिक्षा से लोगों के कई प्रकार के दुःख दूर हो चुके हैं. इनके भक्त (शिष्य) न केवल भारत में हैं बल्कि बाहर के देशो में भी हैं. इन्होने लोगों को सिखाया की कैसे हम सामाजिक जीवनशैली से ऊपर उठ के खुद को ध्यान की ओर केंद्रित कर सकते हैं. इन्होने अभी तक कई विषयों में लोगों को दिशा दी है. इन्होने अभी तक मन, ध्यान, भावनाओं, स्वास्थ्य, भुलक्कड़, वास्तविकता, ईश्वर, आदि कई चीजों को लेके अपने विचार लोगों तक पहुचाये हैं. जिससे लोगों का जीवन काफी सरल बनता जा रहा है.
आनंदमूर्ति गुरु माँ की जीवनी | Anandmurti Gurumaa Biography in Hindi !!
असली नाम: गुरप्रीत कौर ग्रोवर
उपनाम: आनंदमूर्ति गुरु माँ
व्यवसाय: योग गुरु, धार्मिक गुरु
जन्मदिन: 8 अप्रैल 1966
जन्मस्थान: अमृतसर
उम्र: 8 अप्रैल 1966 से अभी तक
राशि: मेष
राष्ट्रीयता: भारतीय
धर्म: सिख
घर: अमृतसर, पंजाब, भारत
पता: ऋषि चैतन्य आश्रम, गन्नौर, सोनीपत, हरियाणा
आनंदमूर्ति गुरु माँ की शिक्षा | Anandmurti Gurumaa Education !!
स्कूल: कान्वेंट स्कूल
कॉलेज: सरकारी महिला कॉलेज, अमृतसर
शैक्षिक योग्यता: स्नातक
आनंदमूर्ति गुरु माँ का परिवार | Anandmurti Gurumaa Family !!
पिता: पता नहीं
माता: पता नहीं
भाई: पता नहीं
बहन: पता नहीं
वैवाहिक स्थिति: कुंवारी
पति: कोई नहीं
बच्चे: कोई नहीं
आनंदमूर्ति गुरु माँ का इतिहास | Anandmurti Gurumaa History in Hindi !!
इनका जन्म अमृतसर, पंजाब में हुआ था. इनका परिवार पाकिस्तान के गुजरांवाला में रहने को मजबूर हो गया था जब पाकिस्तान और भारत का विभाजन हुआ लेकिन इनका परिवार वहां नहीं रहना चाहता था इसलिए इनका परिवार भारत बापस आ गया था. ये बचपन से काफी होसियार हुआ करती थी और जब भी इनके अध्यापक इन्हे कुछ सीखते थे तो ये झट से सीख लेती थी. इन्होने काफी कम उम्र में कवितायेँ भी लिखना शुरू कर दिया था. अपने बचपन में ये ध्यान लगाया करती थी और वेदांत की फैसलोफी सुनती थी.
आनंदमूर्ति गुरु माँ के रोचक तथ्य | Anandmurti Gurumaa Facts in Hindi !!
# इन्होने अभी तक 100 से अधिक कविता लिखी हैं वो भी संगीत के साथ.
# एक दिन इन्होने पूरी तरह से ध्यान लगाया और साथ महीने बाद जब इन्होने ध्यान छोड़ा तो ये अपने शहर आयी और उसके बाद ये ऋषिकेश चली गयी और लम्बे समय के लिए वाहन भी ध्यान लगाई.
# इन्होने अपनी कम उम्र (लगभग 14 वर्ष की आयु में) अपने को भगवान के चरणों में समर्पित कर दिया और धार्मिक उपदेश देना शुरू कर दिया.
# ये अपने उपदेशो के दौरान सतसंग भी कराती हैं.
# बाद में इन्होने संत दिलावर सिंह से दीक्षा ली और उन्होंने इन्हे आनंद मूर्ति गुरुमाँ नाम दिया.
# ये योग, आयुर्वेद आदि को सपोर्ट करती हैं और अपने आश्रम में प्रोग्राम भी कराती हैं.
# इन्होने अपना कैलिफ़ोर्निया में भी जैन सेंटर खुलवाया है. ये बात कुछ अगस्त 2016 की है.
# इनका प्रोग्राम अमृत वर्षा रोजाना टीवी चैनल स्टार प्लस पे आता है.
# इन्होने स्वास्थ के ऊपर कई किताबे भी लिखी हैं.
# उन्होंने महिलाओं के लिए शक्ति नाम का मिशन भी चलाया है जिसमे ये उन महिलाओं और लड़कियों के लिए काम करती हैं जिन्हे शिक्षा की जरूरत है और साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए भी काम कर रही हैं.
# इन्होने एक बार होनहार बच्ची के पुरे शिक्षा का कार्यभार उठाने का जिम्मा भी लिया जब इन्हे ये पता चला की उसके घर वाले उनकी शिक्षा की फीस देने में असमर्थ हैं.
# उन्होंने योग निद्रा नामक योग की रचना की जो लोगों की थकान, परेशानियां आदि दूर करता है.
# इन्हे ग्रंथो की भी अच्छी जानकारी है.
# ये रोजाना योग क्लास का प्रबंध करती हैं और पुरे विश्व में कहीं न कहीं इनकी वर्कशॉप भी चलाई जाती है योग की.
# इनकी एल्बम ‘रूमी – लव एट इट्स जेनिथ” में इन्होने अपनी रूमी कविता बहुत ही सुन्दर तरीके से गए.
# ये भारत की पहली महिला हैं जिन्होंने तुर्की भाषा की कविताओं को हिंदी में बदल के अपनी किताब “प्रेम का छलकता जाम” में लिखा है.
आनंदमूर्ति गुरु माँ सम्पर्क विवरण !!
विकिपीडिया : Click Here
ट्विटर : @gurumaa
फेसबुक : @AnandmurtiGurumaa
इंस्टाग्राम : Click Here
मैसेंजर : m.me/AnandmurtiGurumaa
यूट्यूब : @channel/UCbsVNxLVgkSRCYs49xa8W0w
फ़ोन नंबर : Click Here
ईमेल आईडी : [email protected]
Website : www.gurumaa.com
आनंदमूर्ति गुरु माँ फोटो गैलरी !!