हमारे जीवन में कितने ही उतार चढ़ाव आते रहते हैं. पहले हम पैदा होते हैं फिर थोड़े बड़े होने के बाद हमे school भेजा जाया जाता है. उसके बाद कुछ बड़े हुए तो कॉलेज चले जाते है. फिर एक समय आता है की हमारी शादी कर दी जाती है. शादी के साथ हमारा जीवन बहुत बदल सा जाता है. लेकिन हम खुद को संभाल लेते हैं. उसके बाद बच्चे होते हैं और हम उनमे रम जाते हैं.
फिर उनकी परवरिश की जिम्मेदारियां आ जाती हैं. ये सब तो हम कर लेते हैं अपनी जिम्मेदारियां समझ के लेकिन जब बच्चों की शादी की बात आती है और उस बच्चे की शादी में विलम्भ आता है वो भी मांगलिक दोष के कारन तो मानो माँ बाप तो टूट ही जाते हैं.
लेकिन अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि मंगलीलक लड़की या लड़के की जल्दी शादी के उपाय आज हमारे आचार्य आपको बताएंगे.
सूची
मांगलिक लड़की की जल्दी शादी के उपाय !!
# लड़का या लड़की मांगलिक है
यदि लड़का या लड़की कोई भी मांगलिक है तो मंगलवार को चण्डिका स्त्रोत का पाठ करने से बहुत पुण्य मिलता है और मांगलिक लोगों का विवाह जल्दी और सही व्यक्ति से होता है.
शनिवार या मंगलवार के दिन सुन्दरकाण्ड का पाठ सम्पुट लगाकर करना चाहिए ये मांगलिक दोष को काटता है. और विवाह जल्दी होता है.
# लड़का या लड़की मांगलिक है
प्र्त्येक शुक्रवार को देवी माँ काली की पूजा और स्त्रोत पाठ करने से मांगलिक दोष वाले लोगों का विवाह समय पे हो जाता है.
यदि कुंडली में मांगलिक दोष है तो ऐसे लोगों को शनिवार को १६ बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा करनी चाहिए इससे शादी में कोई वधा नहीं आएगी और सही व्यक्ति से शादी होगी.
# लाल रंग का पेंट कराये
अगर आप मांगलिक हैं और कई समय से आपका विवाह नहीं हो पा रहा है तो आपको अपने बैडरूम में लाल रंग का गेट लगवाना चाहिए या दरवाजे को लाल रंग से रंगवाना चाहिए.
अपने बैडरूम में लाल रंग चाहदार बिछाना चाहिए.
मंगलवार को हनुमान के मंदिर में घी का दीपक जलाएं और भगवान को सिंदूर चढ़ाएं इससे आपकी शादी में आ रही वधा ताल जाएँगी.
# वैवाहिक रिश्तों की शुरुआत
किसी मांगलिक व्यक्ति के रिश्ते के लिए यदि बाहर जाये तो गुड़ खा के ही प्रस्थान करें. बात बनने की संभावना बढ़ जाती है.
मांगलिक लोग 3 महीने के लिए के नित्य दुर्गाशप्तशती के अर्गलास्त्रोतम् का पाठ करें, वधाएं हट जायँगी.
# लड़के-लड़कियों का शीघ्र विवाह
जिन लोगों को जन्म से मांगलिक दोष है उन्हें शिव की पूजा और निम्न ‘ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः’ मन्त्र का जप प्रतिदिन कम से कम एक माला करना चाहिए. भगवान शिव प्र्शन्न होक सब रास्ते खोल देंगे.
ऐसे लोगों को 1200 ग्राम चने की दाल, सवा लीटर कच्चा दूध मन्दिर में दान करना चाहिए इससे भी सब ठीक हो जायेगा और शादी के मार्ग खुल जायेंगे.
आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी किसी लगी और इससे कितना फायदा हुआ हमे जरूर बताएं नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में. और यदि कोई सवाल भी है तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं.
@ क्या मांगलिक की शादी गैर मांगलिक से हो सकती है?
हाँ मांगलिक की शादी गैर मांगलिक से हो सकती है !
.