You are currently viewing Xiaomi Mi और Redmi में क्या अंतर है !!

Xiaomi Mi और Redmi में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Mi और Redmi” के बारे में बताने जा रहे हैं. ये दोनों ही आज के चलन के स्मार्ट फ़ोन है, जिसे Xiaomi कंपनी द्वारा बनाया गया है. ये एक ऐसी कंपनी है, जो पहले एक सॉफ्टवेयर कंपनी थी. लेकिन बाद में इसने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को मिला के अपना लक्ष्य स्मार्टफोन को बनाया। जिसमे इन्हे काफी सफलता भी मिली. ये एक ऐसी कंपनी थी, जिसके कोई भी ऑफलाइन रिटेल स्टोर मौजूद नहीं थे.

जिसमे फिर फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसी eCommerce वेबसाइट के साथ मिल के अपने फ़ोन बेचना शुरू किया. जिसका इन्हे अच्छा रेस्पॉन्स भी प्राप्त हुआ. लेकिन आज के समय में लोगों के मन में एक प्रश्न जरूर उठता है, कि Mi और Redmi में आखिर अंतर क्या है? दरसल Xiaomi ने अपने users के लिए दो प्रकार के फ़ोन निकाले हैं, जिसमे एक Mi और दूसरा Redmi phones है. तो दोस्तों आज हम आपको इन्ही प्रश्नो के उत्तर देने का प्रयास करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

Mi Phone क्या है | What is Mi Phone in Hindi !!

Mi phones का निर्माण मुख्य रूप से heavy users के लिए किया गया है. इसकी speed और processing capability दोनों काफी बेहतर होती है. ये high end mainstream chips के साथ बनाये गए phones हैं. इनकी RAM और internal storage भी काफी अच्छी होती है. और ये Xiaomi के दूसरे फ़ोन Redmi phones की अपेक्षा इनकी RAM और internal storage अधिक होती हैं.

Mi phones की reading और writing स्पीड भी काफी तीव्र होती है. इसका screen resolution भी काफी अच्छा होता है. इसका टच भी काफी अच्छा दिया गया है और इसमें हैंग की समस्या भी काफी कम है. इसमें users की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाता है और इसलिए आज के चलन को देखते हुए इसमें high-quality camera with dual-tone flash भी दिया गया है.

Mi phones की बॉडी भी metallic body है जो काफी स्टाइलिश बनाई गयी है. इन्हे काफी stable और fluent भी बनाया गया है. अभी तक Mi की जो सीरीज आ चुकी हैं, वो कुछ इस प्रकार हैं: Mi 3, Mi 4, Mi 4, Mi 4i, Mi 5, Mi Max, Mi Max 2, Mi Mix, Mi Mix 2.

Redmi Phone क्या है | What is Redmi Phone in Hindi !!

Redmi के जो phones आये हैं अभी तक, उन्हें ये ध्यान में रखते हुए बनाया गया है कि वो users को अच्छी performance दे सके वो भी low budget में. ये phones, consumer oriented हैं. लेकिन इनमे कुछ कमियां है, जिन्हे Mi phones पूरा कर रहे हैं जैसे कि: speed और processing capabilities, phone की body, RAM और internal storage, आदि Mi में ज्यादा अच्छे हैं.

Redmi phones की जो अभी तक की सीरीज आ चुकी हैं वो कुछ इस तरह हैं, जैसे कि: Redmi 1 / 1s, Redmi 2 / Note 2, Redmi 3 / 3s prime / Note 3, Redmi 4 / 4a /Note 4, आदि. ये एक नार्मल user के लिए एक कम बजट का सही स्मार्टफोन है.

Difference between Xiaomi Mi and Redmi in Hindi | Xiaomi Mi और Redmi में क्या अंतर है !!

# Redmi phone को कैजुअल यूजर्स के लिए बनाया गया है जबकि Mi phone को हैवी यूजर्स के लिए बनाया गया है.

# Mi की क्‍वालिटी काफी हाई है, Redmi फ़ोन की अपेक्षा।

# Mi phone में हैंग की समस्या भी नहीं होती है, जबकि ये समस्या कभी कभी Redmi फ़ोन में होती है.

# Mi phone की स्पीड और प्रोसेसिंग कपीसिटी दोनों काफी हाई है Redmi फ़ोन की अपेक्षा।

# Mi phone की RAM और internal स्टोरेज दोनों Redmi फ़ोन से ज्यादा है.

# Mi phone की स्क्रीन resolution भी काफी अच्छा होता है, Redmi फ़ोन की अपेक्षा।

# Mi phone का कैमरा भी user की पसंद के अनुसार रखा गया है जबकि Redmi फ़ोन में एक नार्मल कैमरा का प्रयोग किया गया है.

# Mi phones, Redmi phones की अपेक्षा काफी अच्छे होते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। और इसके जरिये आपको काफी सहायता भी मिली होगी. लेकिन यदि आपको हमारे ब्लॉग में कोई गलती नजर आये या कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो आप हमसे पूछ व बता सकते हैं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट के जरिये। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी उम्मीदों पे खरा उतरने की. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply