You are currently viewing Will और Shall में क्या अंतर है !!

Will और Shall में क्या अंतर है !!

हेलो दोस्तों..आज हम आपको कुछ अंग्रेजी के हेल्पिंग वर्ब के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमे आज हमने सोचा की लोगों को सबसे अधिक परेशानी दो वर्ब को लेके होती है जिसमे पहला है Will और दूसरा Shall है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि इन दोनों में क्या क्या अंतर होते हैं और आप इन दोनो में अंतर कैसे जान सकते हैं। इनकी विशेषताएं भी हम आपको बतायंगे और कौन किस समय सटीक बैठेगा इसकी जानकारी भी हम आपको देंगे।

Will क्या है !!

Will एक हेल्पिंग वर्ब है जो फ्यूचर टेन्स में प्रयोग की जाती है. इसका सबसे अधिक प्रयोग तब किया जाता है जब हम भविष्य के बारे में बात कर रहे होते हैं और वो तब की बात होती है जब काम की होने की पॉसिबिलिटी होती है तो हम will का प्रयोग करते हैं. इसमें हम “he, she, they” के साथ में will हेल्पिंग वर्ब का प्रयोग करते हैं. उदाहरण: He will take dinner tonight. इसका मतलब है कि वो (he) रात को खाना खा लेगा. इस प्रकार के वाक्यों में will का प्रयोग करते हैं.

Shall क्या है !!

Shall का भी प्रयोग फ्यूचर टेन्स के साथ किया जाता है इसमें भी will की तरह भविष्य में कार्य पूरा होने की पॉसिबिलिटी होती है. इसका प्रयोग हम “we और I” के साथ करते हैं. जैसे कि: We shall go to college tomorrow. इसका मतलब है कि कल हम कॉलेज जायेंगे। जैसा कि आपने देखा कि इसमें we का प्रयोग हुआ है जिसके साथ shall का प्रयोग किया गया है वो भी भविष्य की बात को पहले से बताने के लिए जो की भविष्य में होगा.

Difference between Will and Shall in Hindi !!

Will और Shall में क्या अंतर है !!

# Will का और shall दोनों का प्रयोग फ्यूचर टेन्स के हेल्पिंग वर्ब के रूप में होता है.

# Will को “You, they, he और she” के साथ प्रयोग किया जाता है और shall को “we और I” के साथ प्रयोग किया जाता है.

# Shall का प्रयोग कभी कभी आज्ञा, प्रतिज्ञा या धमकी के लिए भी प्रयोग किया जाता है जैसे कि: They Shall not enter my house again. Will का प्रयोग First Person के साथ दृढ निश्‍चय, धमकी, चेतावनी, वादा, इच्‍छा आदि हेतु प्रयोग करते हैं. जैसे कि: I will never speak to them.

# Will का प्रयोग निर्देश और आदेश देने के लिए किया जाता है जैसे कि: You will welcome her. Shall का प्रयोग भविष्‍य की घटना, कार्य या परिस्थिति को व्यक्त करने के लिए होता है जैसे कि: I Shall purchase a LED next month.

# Will का प्रयोग Second और Third Person के साथ Interrogative sentences में Formal Request के लिए किया जाता है जैसे कि: Will you give me one glass water. Shall का Second और Third Person के साथ प्रतिज्ञा या धमकी के लिए प्रयोग किया जाता है. जैसे कि: They Shall not enter my house again .

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपको Will और Shall को पूर्ण रूप से समझने में मदद भी मिली होगी. यदि फिर भी कोई गलती हो तो हमे अवश्य नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं. और यदि कोई सवाल या सुझाव भी आपके मन में हो तो वो भी आप हमे बता सकते हैं हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी समस्या दूर कर पाएं.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply