You are currently viewing BSE और NSE में क्या अंतर है !!

BSE और NSE में क्या अंतर है !!

BSE का अर्थ BOMBEY STOCK EXCHANGE से है तथा NSE का अर्थ NATIONAL STOCK EXCHANGE है | तकरीबन सभी लोग इन दोनों को जानते तो है पर इतनी गहराई से नहीं | तो दोस्तों आज के आलेख में हम आपको BSE और NSE के बारे में बताएँगे की ये दोनों क्या है ? कहा काम आते है ? हमारे व्यापार में इसका उपयोग करके हम लाभ कैसे कमा सकते है ? ये दोनों एक प्रकार के शेयर बांड होते है जिनका इस्तेमाल सिक्युरिटी के रूप में किया जाता है | हमारे भारतवर्ष में ये मुख्यत दो प्रकार के ही शेयर उपलब्ध है जिसमे पहला बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज है और दुसरा नेशनल स्टोक एक्सचेंज है |

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज क्या है | BSE क्या है !!

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 875 में हुई थी । पहले मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के शेयर को नेटिव शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन के नाम से भी जाना जाता था । परंतु इसके बाद सन 1957 में भारत सरकार ने सिक्योरिटी कॉन्ट्रैक्ट रेगुलेशन एक्ट 1956 के अनुसार मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज के रूप में घोषित कर दिया गया। शुरुआती दौर के अंदर सेंसेक्स की शुरुआत सन 1986 में हुई थी। यह शेयर ब्रिटिश सरकार के समय से ही चला रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भारत का पहला इक्विटी इंडेक्स है जो कि पूरे दुनिया में 30 ज्यादा एक्सचेंज ट्रेडिंग कंपनियों को अपने शेयर बनाने की अनुमति देता है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की ऑनलाइन ट्रेडिंग प्रक्रिया सन 1995 में पहली बार शुरू हुई थी ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज एशिया का सबसे पहला ऐसा स्टॉक एक्सचेंज जो मार्केट के अंदर मार्केटिंग डाटा सर्विस, रिस्क मैनेजमेंट, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड की सुविधाएं, डिपॉजिटरी सर्विसेज आदि की सेवाएं उपलब्ध करवाता है। पूरी दुनिया में देखा जाए तो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 12वा स्थान है ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज क्या है | NSE क्या है !!

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की तरह ही है परंतु ये अलग अलग कंपनी है । स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय मुंबई में स्थित है । यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज  के बाद सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना सन 1992 में की गई थी। सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज सिस्टम की शुरुआत किसी स्टॉक एक्सचेंज से हुई थी। इसके बाद पेपर सिस्टम खत्म हो गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अंदर सन 1996 में निफ़्टी की शुरुआत की गई थी । निफ़्टी पूरे भारत में 50 से ज्यादा स्टॉक इंडेक्स दे रहा है और भारतीय पूंजी बाजार में अपना स्थान बना रहा है। भारत के अंदर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को सन 1992 में एक कंपनी के नाम से पहली बार संबोधित किया गया था । इसके बाद सन् 1992 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को सिक्योरिटीज कांट्रैक्ट एक्ट 1956 के अनुसार कर भुगतान कंपनी के रूप में मान्यता दी गई।

सन 1995 के अंदर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड मैं अपनी कंपनी का गठन अपने बॉन्ड और शेर को इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रधान करने के लिए एक सुरक्षित प्लेटफार्म का निर्माण किया था | पूरे एशिया के अंदर स्टॉक शेयर बाजार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का दसवां स्थान है ।

Difference Between BSE and NSE in Hindi 

बॉम्बे  स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बीच अंतर है !!

# भारत के अंदर बॉम्बे  स्टॉक एक्सचेंज 4 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज सबसे बड़े शेयर बाजार के सबसे बड़े एक्सचेंज बाजार है। जबकि बॉम्बे  स्टॉक एक्सचेंज पुराना है और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज अभी अभी आया है।

# विश्व के सबसे बड़े एक्सचेंज बाजार के अंदर बॉम्बे  स्टॉक एक्सचेंज का 10 वा स्थान और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 11 स्थान है ।

# इन दोनों में सबसे बड़ा अंतर यही है कि डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के अंदर सबसे पहले सन 1992 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आया था उसके बाद सन 1995 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज आया था।

# स्टॉक मार्केट के अंदर इंडेक्स एक ऐसी चीज होती है जो किसी भी स्टॉक मार्केट का मार्केट के अंदर वैल्यू बताती है । इस इंडेक्स के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स 50 दिखाता है वहीं पर बॉम्बे  स्टॉक एक्सचेंज इंडिया 30 दिखाता है ।

# नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी माना जाता है जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स दिखाता है | इन सब के साथ-साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अंदर 1696 कंपनियां और बॉम्बे  स्टॉक एक्सचेंज में 5749 कंपनियों ने अपना पंजीकरण कर रखा है ।

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply