7+ बैंक अकाउंट ट्रांसफर पत्र- Application samples in Hindi !!

Sample 1 !!

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम लिखें)

(बैंक का पता लिखें)

………….दिनांक

विषय – बचत खाता दूसरी शाखा में स्थानांतरित कराने के लिए।

महाशय ,

सविनय निवेदन है कि मेरा आपके बैंक में कई सालों से खाता है। लेकिन अभी मैंने अपना घर दूसरे स्थान पर ले लिया है इसलिए मुझसे अपना खाता आपके बैंक की दूसरी ब्रांच ……( स्थानांतरित जगह की ब्रांच का नाम) में ट्रांसफर करवाना है।

कृप्या आप मेरे खाते को जितना जल्दी हो सके ट्रांसफर करवा दे। इसके लिए मैं  आपका बहुत आभारी रहूँगा।

आपका खाताधारी

………. (अपना नाम लिखे )

……….(A/C no.(अकाउंट नंबर) लिखे )

……….CIF No (आपके पासबुक में होगा)

…………मोबाइल नंबर

…………(अपने हस्ताक्षर करें)

Sample 2 !!

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम लिखें)

(बैंक का पता लिखें)

………….दिनांक

विषय – बचत खाता दूसरी शाखा में स्थानांतरित कराने के लिए आवेदन।

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है कि मैं…..( अपना नाम लिखें) और मेरा खाता आपकी शाखा …( बैंक/ शाखा का नाम, जगह लिखें) है। अभी मेरा स्थानांतरण …..(स्थानांतरित जगह का नाम लिखें) हो गया है। इसलिए अपने खाते से नियमित लेन-देन करने में मुझे असुविधा होगी। कृप्या आप मेरा खाता…… (स्थानांतरित जगह का नाम/ बैंक/ शाखा का नाम लिखें) स्थानांतरित करवा दें ताकि मैं अपने खाते से नियमित लेन-देन आसानी से कर सकूं। मेरे खाते की सभी जानकारी निम्नलिखित है:

………. (अपना नाम लिखे )

……….(A/C no.(अकाउंट नंबर) लिखे )

……….CIF No (आपके पासबुक में होगा)

…………मोबाइल नंबर

…………. पता

आपसे मेरा विनम्र निवेदन है कि मेरा बचत खाता जल्दी से जल्दी ट्रांसफर करवाने की कृपा करें। इसके लिए आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

…………(अपने हस्ताक्षर)

Sample 3 !!

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम लिखें)

(बैंक का पता लिखें)

………….दिनांक

विषय: स्थानांतरित जगह से खाता ट्रांसफर कराने हेतु।

श्रीमान,

सविनय निवेदन है कि मेरा आपके बैंक ( पुरानी जगह, बैंक/ शाखा का नाम लिखें) में 2 साल से खाता चल रहा है। लेकिन अब मैं ( नई जगह का नाम लिखें) शिफ्ट हो चुका हूं।

काम के दबाव और समय के अभाव के कारण मैं वहां से अपना खाता ट्रांसफर नहीं करवा पाया। मुझे अपना खाता आपके बैंक की यहां की ब्रांच में ट्रांसफर करवाना है। आशा करता हूं कि आप मेरी मजबूरी को समझेंगे और मेरे खाते को जितना जल्दी हो सके यहां ट्रांसफर करने में मेरी मदद करेंगे। इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा। मैंने खाते का विवरण नीचे दिया है:

नाम…..

खाता संख्या…..

मोबाइल नंबर…..

पता……

धन्यवाद

हस्ताक्षर……

Sample 4 !!

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(बैंक का नाम लिखें)

(बैंक का पता लिखें)

…….. दिनांक

विषय – बचत खाता दूसरी शाखा में स्थानांतरित कराने के लिए आवेदन।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम…….( अपना नाम लिखें) है। मेरा बैंक अकाउंट नंबर…….( अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें) है। मैं पहले यहां ……(अपना पुराना पता लिखें) रहता था लेकिन अब मेरी नौकरी के स्थानांतरण के कारण……(अपना नया पता लिखें) यहां शिफ्ट हो गया हूं। इसलिए अब मैं अपने अकाउंट को आपके बैंक के……( नई ब्रांच का नाम लिखें)……… ट्रांसफर करवाना चाहता हूं।

अतः श्रीमान आपसे अनुरोध है कि मेरा बैंक अकाउंट जितनी जल्दी हो सके ट्रांसफर कराने की कृपा करें। यह मेरे लिए बहुत सुविधाजनक होगा। इसके लिए मैं आपका अत्यंत आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

…………(अपने हस्ताक्षर)

Sample 5 !!

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

(अपने बैंक का नाम लिखें)

(अपने गांव या शहर का नाम लिखें)

………….दिनांक

विषय:  बैंक खाता स्थानांतरण हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम….. (अपना नाम लिखें) है।  मैं आपके बैंक का एक खाता धारी हूं मेरा बचत खाता नंबर……….( अपना खाता नंबर लिखें) है।  मैं एक सरकारी कर्मचारी हूं। इसलिए मेरा ट्रांसफर अलग-अलग शहरों में होता रहता है। इस बार मेरा ट्रांसफर….( स्थानांतरित जगह का नाम लिखें) हो गया है। इसलिए मुझे अपना खाता वहां ….( नए शहर का नाम लिखें) जल्द से जल्द ट्रांसफर करवाना है।

मेरे खाते की सारी जानकारी इस प्रकार है-

खाता संख्या…….

नाम…….

मोबाइल नंबर…….

पता…..

अतः आप से मेरा अनुरोध है कि मेरा खाता जल्द से जल्द ……( नए शहर का नाम लिखें) ट्रांसफर कर दिया जाए। आपका बहुत आभार होगा।

धन्यवाद

विनीत

……..(अपना नाम लिखें)

…….(अपने हस्ताक्षर करें)

Sample 6 !!

प्रतिष्ठा में,

शाखा प्रबंधक

……बैंक का नाम

…… बैंक का पता

…….दिनांक

विषय:  बैंक खाता ट्रांसफर करने के संदर्भ में।

श्रीमान,

निवेदन इस प्रकार है कि मेरे पिताजी का कई सालों से आपके बैंक में खाता है। लेकिन अब वह मेरे साथ हमेशा के लिए मेरे शहर जा रहे है इसलिए उनका खाता……(खाता नंबर लिखें) अपने बैंक की ग्रामीण शाखा से अपने बैंक की शहरी शाखा(….. शहर का नाम लिखें) में स्थानांतरित करने की कृपा करें। कृप्या स्थानांतरण की यह क्रिया अति शीघ्र कराने की कृपा करें और दस्तावेज की सारी प्रक्रिया एक बार में ही पूरी कर ले ताकि मेरे पिताजी को कोई परेशानी ना हो। इसके लिए मैं आपका अत्यंत आभारी रहूंगा।

मेरे पिताजी के बैंक खाते की अधिक जानकारी इस प्रकार है:

………नाम (पिताजी का नाम लिखें)

……..CIF संख्या (पासबुक में होती है लिखें)

……. मोबाइल नंबर (पिताजी का लिखें)

धन्यवाद

निवेदक

……… (अपना नाम लिखें)

……….(अपना मोबाइल नंबर लिखें)

……….(अपने हस्ताक्षर करें)

Sample 7 !!

सेवा में,

बैंक प्रबंधक

.……..बैंक शाखा का नाम लिखें

………. बैंक का पता लिखें

………. दिनांक

विषय: बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए आवेदन।

खाता संख्या: ……

महोदय,

मेरा आपकी बैंक शाखा में पिछले 3 सालों से एक बचत खाता है। लेकिन अब  लॉकडाउन और कोरोना काल जैसी अनिश्चित परिस्थितियों में खाता संचालित करने में हुई परेशानियों को देखते हुए मैं अपना खाता आपके बैंक की अपने घर से निकटतम शाखा में करना चाहता हूं। इसलिए आपसे मेरा अनुरोध है कि कृपया मेरे बैंक खाते को

मेरे घर के निकटतम शाखा….(शाखा का नाम लिखें) में जल्द से जल्द स्थानांतरित किया जाए। मेरे खाते की सभी जानकारियां इस प्रकार है:

.…………(अपना नाम लिखें)

…………..(खाता नंबर लिखें)

………….CIF संख्या (पासबुक में लिखी होती है)

…………..(अपना मोबाइल नंबर लिखें)

………….(अपना पता लिखें)

धन्यवाद

भवदीय

……. (अपने हस्ताक्षर करें)

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!