नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “वाट और वोल्ट” के बारे में बताने जा रहे हैं. जैसा कि हम जानते हैं कि वोल्ट और वाट दोनों ही मापने की यूनिट हैं. लेकिन कौन किसकी इसके बारे में कई लोग कंफ्यूज रहते हैं और इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हमने अपना आज का ब्लॉग लिखा है. जिसे अभी हम विस्तार से बताएंगे और इसमें बताएंगे कि “Difference between Volt and Watt !!” अर्थात “वोल्ट और वाट में क्या अंतर है?”. लेकिन इसे बताने से पहले हम आपको अपने पाठकों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं.
दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
वोल्ट क्या है | What is Volt in Hindi !!
वोल्ट एक विद्युतशक्ति को मापने की व्युत्पन्न इकाई और ये ऊर्जा की भी एक इकाई है जो चालक के दो बिंदुओं के बीच के विद्युतप्रभाव के अंतर के बराबर होती है. इसे हम वोल्ट के रूप में जानते हैं. इसे V से दर्शाया जाता है. इस इकाई का नाम इतालवी भौतिक वैज्ञानिक वोल्टा (1745-1827) के ऊपर दिया था जिन्होंने वोल्टेइक पाइल की खोज और अविष्कार किया. जिसे हम सब सर्वप्रथम बनने वाली रासायनिक बैटरी के रूप में जानते हैं.
वाट क्या है | What is Watt in Hindi !!
वाट एक शक्ति की SI व्युत्पन्न इकाई होती है जो ऊर्जा के परिवर्तन और रूपान्तरण की दर को मापने में के काम आती है. एक वॉट – 1 जूल (J) ऊर्जा प्रति सैकण्ड के बराबर होती है.
1W = 1Js-1 = 1kgm2s-3 = 1Nms-1
Difference between Volt and Watt in Hindi | वोल्ट और वाट में क्या अंतर है !!
# वोल्ट एक विद्युतशक्ति को मापने की व्युत्पन्न इकाई और वाट ऊर्जा के परिवर्तन और रूपान्तरण की दर को मापने में के काम की SI व्युत्पन्न इकाई होती है.
# वोल्ट पोटेंशियल डिफरेंस को मापने की इकाई होती है और वाट पावर को मापने की इकाई है.
# जब हमे वाट क्षमता प्राप्त करनी होती है तो हम वोल्टेज को अधिकतम करंट की पावर के साथ multiply कर देते हैं.
# वोल्ट की रीडिंग निकालना आसान है वाट की रीडिंग निकालने से.
# वोल्ट आपको पावर सोर्स के भाग की जानकारी देता है जबकि वाट आपको बिलकुल सही जानकारी देता है.
# पावर supply और बैटरी आपको ये बता सकती है की कितना वोल्ट है लेकिन वाट बताने में वो असमर्थ होती है.
# Volt को हम V से दर्शाते हैं और वाट को हम W से.
# वोल्ट का मात्रक वोल्ट होता है जबकि वाट का मात्रक वाट है.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!