You are currently viewing UPVC और CPVC में क्या अंतर है !!

UPVC और CPVC में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…..आज हम आपको “UPVC और CPVC पाइप” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे “Difference between UPVC and CPVC” अर्थात “UPVC और CPVC में क्या अंतर है ?”. क्यूंकि जब लोग घरों में फिटिंग आदि का सोचते हैं तो उनके दिमाग में एक प्रश्न जरूर आता है कि आखिर कौन सा पाइप ज्यादा अच्छा होता है और दोनों में क्या अंतर है. तो आज हम इसी बात पे डिस्कशन करेंगे और दोनों के अंतर और प्रयोग का सही आकलन करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

UPVC क्या है | What is UPVC in Hindi !!

UPVC का पूरा नाम “Unplasticized polyvinyl chloride” है जो एक ठोस, बहुमुखी सामग्री है जो बड़ी संख्या में रसायनों के लिए प्रतिरोधी की तरह प्रयोग की जाती है. ये एक प्रकार का पारदर्शी पाइप होता है जिसका प्रयोग फिटिंग आदि में किया जाता है. ये अधिकतर केमिकल फक्ट्री, प्लांट आदि स्थानों में प्रयोग होते हैं. इसकी सहन क्षमता रसायनों के लिए अच्छी होती है. ये रसायन, वातावरण और नमी के लिए एक अच्छा प्रतिरोधी माना जाता है. इसमें उत्कृष्ट विद्युत गुण और कम ज्वलनशीलता पायी जाती है.

CPVC क्या है | What is CPVC in Hindi !!

CPVC का पूरा नाम “Chlorinated polyvinyl chloride” है, जो कि एक thermoplastic होता है जिसे पॉलीविनाइल क्लोराइड राल को क्लोरीनेट करके बनाया जाता है. ये सबसे अच्छा पाइप माना जाता है UPVC और PVC की अपेक्षा। जो 90 डिग्री सेल्सियस तक का ताप सह सकता है. इनका प्रयोग घर आदि की फिटिंग में किया जाता है. ये लम्बे समय तक चलने वाले पाइप होते हैं. CPVC की पहली पाइपलाइन 1959 में चलाई गयी थी. जिसमे इसका अच्छा प्रदर्शन रहा और कोई गड़बड़ प्राप्त नहीं हुई.

Difference between UPVC and CPVC in Hindi | UPVC और CPVC में क्या अंतर है !!

Difference between UPVC and CPVC in Hindi | UPVC और CPVC में क्या अंतर है !!

UPVC का पूरा नाम “Unplasticized polyvinyl chloride” और CPVC का पूरा नाम “Chlorinated polyvinyl chloride” है.

# UPVC का प्रयोग अधिकतर प्लांट, फेक्ट्री आदि में किया जाता है जबकि CPVC का प्रयोग अधिकतर घर की फिटिंग के लिए किया जाता है.

# UPVC की अपेक्षा CPVC लम्बा और टिकाऊ पाइप होता है.

# UPVC रसायन, नमी आदि के लिए प्रतिरोधी है और CPVC रसायन, नमी आदि के साथ गर्म चीजों का भी प्रतिरोधी है.

# UPVC की अपेक्षा CPVC महंगा पाइप है.

# UPVC में कोई प्लास्टिसाइज़र नहीं का प्रयोग नहीं होता है जबकि CPVC को पॉलीविनाइल क्लोराइड राल को क्लोरीनेट करके बनाया जाता है.

# UPVC और CPVC दोनों रसायनों के लिए प्रतिरोधी होते हैं. लेकिन CPVC गर्म चीजों के लिए भी प्रतिरोधी होता है.

# UPVC हल्का और संभालने में आसान होता है और CPVC हल्का और संभालने में आसान तो होता ही है बल्कि फ्लेक्सिबल भी होता है.

तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी. और आपके कितना काम आयी कृपया हमे अवश्य बताएं. और साथ ही कोई सवाल या सुझाव हमारे लिए हों तो उन्हें भी आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply