You are currently viewing (Cash flow & Fund flow) नकदी प्रवाह और निधि प्रवाह में क्या अंतर है !!

(Cash flow & Fund flow) नकदी प्रवाह और निधि प्रवाह में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…..आज हम आपको “Cash flow और Fund Flow” अर्थात “नकदी प्रवाह और निधि प्रवाह” के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “Cash flow और Fund Flow क्या है और इनमे क्या अंतर है?”. ये दोनों व्यवसाय और आय से जुड़े हैं, जिसमे धन का आना और जाना होता है. क्यूंकि लोगों को इसे समझने में थोड़ी तकलीफ होती है, इसलिए आज हम पूरी कोशिश करेंगे कि आज हम आपको इन दोनों को समझा पाए. वो भी अंतर के साथ. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

नकदी प्रवाह क्या है | What is Cash Flow in Hindi !!

नकदी प्रवाह को अंग्रेजी में Cash Flow कहते हैं, ये एक विवरण पत्र (Statement) होता है, जिसके द्वारा ये पता किया जाता है कि किसी व्यक्ति, संस्था या कंपनी के पास कहाँ से और किस तरह धन आ रहा है और वो धन कहाँ और किस तरह से खर्च हो रहा है. यदि बात किसी business के cash flow की करें तो इसमें बिज़नेस में कितना पैसा आया और उसमे से कितना पैसा निवेश किया गया आदि आता है. या यूँ कहे किसी एक समय अंतराल में एक बिज़नस में आने वाले Cash और बिज़नस से बाहर जाने वाले Cash Movement को Cash flow कहा जाता है.

इस प्रक्रिया में आने और जाने वाले पैसे या Cash कुछ इस प्रकार हो सकता है –

Incoming Cash – पूंजी के रूप में आने वाला पैसा

Outgoing Cash – माल खरीदने या बनाने के लिए ली गयी सामग्री में ख़र्च किया गया पैसा या व्याज, टैक्स,और किसी तरह के अन्य बिज़नस के खर्चे को चुकाने वाला पैसा

Cash flow तीन प्रकार के होते हैं:

POSITIVE कैश फ्लो – बिज़नस में आने वाला पैसा, बिज़नस में खर्च किये जाने वाले पैसे से ज्यादा हो.

NEGATIVE कैश फ्लो – बिज़नस में आने वाला पैसा, बिज़नस में खर्च किये जाने वाले पैसे से कम हो.

BREAK EVEN कैश फ्लो – बिज़नेस में आने वाला पैसा और बिज़नेस में खर्च होने वाला पैसा समान हो.

निधि प्रवाह क्या है | What is fund flow in Hindi !!

Fund flow को हिंदी में निधि प्रवाह कहते हैं जो कि एक स्टेटमेंट है जो जिसके द्वारा विभिन्न लेखांकन वर्षों में इकाई की वित्तीय स्थिति में बदलाव का पता आसानी से चलता है। इसका प्रयोग पिछले वर्ष और वर्तमान लेखा वर्ष के संबंध की वित्तीय स्थिति में बदलाव के कारणों को दिखाने के लिए किया जाता है. ये लेखांकन का उपार्जन आधार पे चलता है. या आसान भाषा में समझाया जाये तो Fund flow दो वित्तीय वर्षों के फाइनेंसियल पोजीशन में होने वाले अंतर को बताता है.

Difference between Cash flow and Fund flow in Hindi | नकदी प्रवाह और निधि प्रवाह में क्या अंतर है !!

Difference between Cash flow and Fund flow in Hindi | नकदी प्रवाह और निधि प्रवाह में क्या अंतर है !!

Cash flow में शुरुआत से अंत तक आने वाली पूंजी और खर्च हुआ पैसा का पूरा लेखा जोखा होता है जबकि Fund flow में दो वित्तीय वर्षों के बीच फाइनेंसियल पोजीशन में होने वाले अंतर को बताता है.

Cash flow लेखांकन के नकद आधार पे चलता है जबकि Fund flow लेखांकन का उपार्जन आधार पे चलता है.

Cash flow में cash planning का short term analysis होता है जबकि Fund flow में financial planning का Long Term Analysis होता है.

Cash flow में Cash का Inflows और Outflows पता रहता है और Fund flow में Sources और applications का funds पता रहता है.

# Cash flow, financial Statement का भाग होता है जबकि Fund flow, financial Statement का भाग नहीं होता है.

# Cash flow में नकद और नकद समतुल्य का उद्घाटन और समापन शामिल होता है जबकि fund flow में नहीं शामिल होता है.

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी. और आपके सभी सवालों के जबाब भी आप तक पहुंच गए होंगे. यदि आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. और साथ ही यदि कोई सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हम से पूछ सकते हैं. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply