You are currently viewing CSS और CSS3 में क्या अंतर है !!

CSS और CSS3 में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “CSS और CSS3” के बारे में बताने जा रहे हैं. ये दोनों ही एक समान कंप्यूटर लैंग्वेज हैं जिनमे कुछ अंतर हैं जिन्हे आज हम बताने जा रहे हैं. इन दोनों का प्रयोग web page को बनाने में किया जाता है. क्यूंकि कई लोगों के मन में कुछ सवाल हैं इन दोनों लैंग्वेज को लेके इसलिए आज हम आपको इनदोनो के बारे में बताएंगे. आज हम आपको बताएंगे कि “CSS और CSS3 क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

CSS क्या है | What is CSS in Hindi !!

CSS का फुल फॉर्म “cascading style sheet” है जो कि एक वेबपेज को बनाने में काफी सहायता करती है. इसका प्रयोग HTML के साथ होता है. HTML के प्रयोग से एक वेबपेज को सटीक आकार प्राप्त होता है और CSS के प्रयोग से उसी वेबपेज को आकर्षित रूप दिया जा सकता है. HTML और CSS दोनों का प्रयोग अधिकतर साथ में ही होता है. HTML के बिना CSS का प्रयोग संभव नहीं होता है जबकि HTML का प्रयोग CSS के बिना किया जा सकता है. ये दोनों ही कंप्यूटर लैंग्वेज हैं. जिन्हे काफी सरल माना गया है और इनका प्रयोग लोग आसानी से कर पाते हैं. इनके कोड को लिखने के लिए टेक्स्ट एडिटर का प्रयोग होता है. जैसे notepad आदि. बाद में इसके कोड को इंटरनेट पे देखने के लिए वेब ब्राउज़र होना आवश्यक है.

CSS3 क्या है | What is CSS3 in Hindi !!

CSS3 और कुछ नहीं बल्कि CSS (Cascading Style Sheets) का extend रूप है, जिसे CSS2 को और बेहतर बनाने के लिए लाया गया है. इसमें rounded corners, shadows, gradients, transitions या animations और new layouts जैसे कि: multi-columns, flexible box और grid layouts आदि लाये गए हैं.

Difference between CSS and CSS3 in Hindi | CSS और CSS3 में क्या अंतर है !!

CSS media query को सपोर्ट नहीं करता है जबकि CSS3 करता है.

# CSS varied modules में अलग अलग नहीं हो सकते जबकि CSS3 को आसानी से varied modules में अलग किया जा सकता है.

# CSS किसी नए ब्राउज़र को सपोर्ट नहीं कर पाता है जबकि CSS3 सभी प्रकार के नए ब्राउज़र को सपोर्ट करता है.

# CSS में पुराने रंग ही पाए जाते हैं जबकि CSS3 में RGBA, HSLA, HSL और gradient जैसे colors पाए जाते हैं.

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी. और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि आपको फिर भी कोई कमी, गलती दिखाई दे तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं. और साथ ही यदि कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो वो भी आप हमसे पूछ व बता सकते हैं. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply