You are currently viewing (Tiger & Lion) शेर और बाघ में क्या अंतर है !!

(Tiger & Lion) शेर और बाघ में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “शेर और बाघ” के विषय में बताने जा रहे हैं. वैसे तो इनमे कोई ज्यादा कंफ्यूज होने जैसी चीजें नहीं है, लेकिन फिर भी कई लोगों के जब लगातार ये सवाल आये कि “शेर और बाघ में क्या अंतर है?”, तो हमने फैसला किया कि हम आज इस सवाल का उत्तर आपको देंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

शेर क्या है | What is Lion in Hindi !!

शेर क्या है | What is Lion in Hindi !!

शेर को जंगल का राजा माना जाता है. ये हल्के या गहरे भूरे रंग का होता है. इसके गले में घने बालों का घेराब होता है और बाकि पुरे शरीर में बाल बहुत कम होते हैं. ये बाघ की अपेक्षा ऊंचे होते हैं. ये भी बाघ, जैगुआर, तेंदुआ, आदि की तरह बिल्ली प्रजाति का होता है. ये स्वाभाव में थोड़े आलसी और सामाजिक होते हैं. जब ये कई सारे झुण्ड में चलते हैं तो इनमे एक नर शेर बाकि सबका नेतृत्व करता है और और मादा शेर शिकार करती है फिर सभी मिल के भोजन करते हैं. ये भी मांस-भक्षी जानवर होता है. नर शेर का वजन 331–550 lbs और मादा शेर का वजन 243–401 lbs हो सकता है. इनके शरीर पे कोई धारियां नहीं होती है.

बाघ क्या है | What is Tiger in Hindi !!

बाघ क्या है | What is Tiger in Hindi !!

बाघ भी एक बिल्ली प्रजाति का जानवर है, बाघ का शरीर ऑरेंज रंग का होता है जिसके पुरे शरीर में काले रंग की धारियां होती है . बाघ की लम्बाई लगभग 3.38 m (11.1 ft) तक होती है. और इनका वजन 420 kg (857 lb) तक हो सकता है. ये शरीर से फुर्तीले होते हैं और अपना भोजन अर्थात शिकार अकेले ही करना पसंद करते हैं. ये शरीर में शेर के मुकाबले वज़नीला और लम्बा होता है.

Difference between Tiger and Lion in Hindi | शेर और बाघ में क्या अंतर है !!

# शेर को जंगल का राजा कहा जाता है जबकि बाघ को नहीं.

# शेर के गले में बालों का घेराब होता है जबकि बाघ के गले में ऐसा कोई बालों का घेराब नहीं होता है.

# शेर के मुकाबले बाघ अधिक फुर्तीला होता है.

# शेर, बाघ से ऊंचाई में अधिक होता है.

# शेर का वजन जहाँ 250 kg तक हो सकता है वहीं बाघ का वजन 420 kg तक हो सकता है.

# शेर की अपेक्षा बाघ लम्बे होते हैं.

# शेर सामाजिक होता है जबकि बाघ अकेले रहना पसंद करता है.

# शेर के झुण्ड के लिए शेरनी शिकार करती है जबकि बाघ अपना शिकार खुद और अकेले करता है.

# शेर का रंग हल्का या गहरा भूरा होता है जबकि बाघ का रंग नारंगी होता है जिसपे काले रंग की धरियाँ होती है.

# शेर और बाघ दोनों ही मांस-भक्षी जानवर हैं.

आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। और इसके जरिये आपको काफी सहायता भी मिली होगी. लेकिन यदि आपको हमारे ब्लॉग में कोई गलती नजर आये या कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो आप हमसे पूछ व बता सकते हैं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट के जरिये। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी उम्मीदों पे खरा उतरने की. धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply