नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ब्रॉडबैंड और लीज्ड लाइन में क्या अंतर होता है. अभी तक हमारे पास कई कमेंट आ चुके हैं जिनमे लोगों का सवाल था कि “ब्रॉडबैंड और लीज्ड लाइन में क्या अंतर होता है”. तो जैसा कि हम सब जानते हैं कि ब्रॉडबैंड और लीज्ड लाइन दोनों ही इंटरनेट की ही कड़ी हैं लेकिन इनमे कुछ सामान्य अंतर होते है जिन्हे यदि हम जानेगे तो हमारे ज्ञान में अधिक बढ़ोत्तरी होगी.
सूची
ब्रॉडबैंड क्या है | What is Broadband in Hindi !!
ब्रॉडबैंड एक वाइड बैंडविड्थ डाटा ट्रांसमिशन होता है जो कई सारे सिग्नल और ट्रैफिक टाइप्स को ट्रांसपोर्ट करता है. इसमें जिस मध्यम का प्रयोग किया जाता है वो coaxial cable, optical fiber, radio या twisted pair होते हैं. ब्रॉडबैंड के जरिये काफी हाई स्पीड में इंटरनेट को एक्सेस किया जा सकता है. इसमें एक से अधिक लोग एक साथ इंटरनेट को एक्सेस कर सकते हैं. ये एक बॉक्स की तरह होता है.
ब्रॉडबैंड का फुल फॉर्म ब्रॉड बैंडविड्थ है जिसे हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन भी कहा जाता है. ब्रॉडबैंड में वाइड बैंड की फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल किया जाता है जिससे इनफार्मेशन ट्रांसमिट होती है.
लीज्ड लाइन क्या है | What is Leased Line in Hindi !!
(Leased Line) लीज्ड लाइन एक Premium Internet Connnectivity होती है जो हाई स्पीड इंटरनेट देता है. इसमें Fiber Cable का प्रयोग सबसे अधिक होता है जिससे इंटरनेट की हाई स्पीड दी जा सके. लीज्ड लाइन एक डेडिकेटेड कनेक्शन देता है जो एक पर्टिकुलर बंदे के लिए ही होता है.
लीज्ड लाइन का प्रयोग जिसके लिए होता है उसके अलावा इसका प्रयोग कोई नहीं कर पाता है. इसमें स्पीड एक ही रहती है इसमें कोई चेंज नहीं किये जाते और साथ ही अपलोड या डाउनलोड के लिए भी स्पीड हमेशा समान रहेगी जो आपको देने का वादा किया गया है.
ब्रॉडबैंड और लीज्ड लाइन में क्या अंतर है | Difference between Broadband and Leased Line in Hindi !!
# ब्रॉडबैंड में कई सारे लोग एक साथ इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं जबकि लीज्ड लाइन में केवल जिसने कनेक्शन लिया होता है वही इंटरनेट को एक्सेस कर सकता है.
# ब्रॉडबैंड नॉन डेडिकेटेड होता है और लीज्ड लाइन डेडिकेटेड होती है.
# ब्रॉडबैंड में इंटरनेट की स्पीड बदलती रहती है जबकि लीज्ड लाइन में इंटरनेट की स्पीड बदलती नहीं है.
# ब्रॉडबैंड के कनेक्शन में बहुत सारा ट्रैफिक हो सकता है जबकि लीज्ड लाइन में किसी प्रकार का ट्रैफिक नहीं होता है.
# ब्रॉडबैंड में इंटरनेट को वायरलेस तरीके से प्रयोग किया जाता है जबकि लीज्ड लाइन में इंटरनेट को वायर के कनेक्शन के जरिये ही उपयोग किया जाता है.
# ब्रॉडबैंड में इंटरनेट डाउनलोड और अपलोड में अपनी स्पीड चेंज कर देता है जबकि लीज्ड लाइन में दोनों केस में इंटरनेट की स्पीड सामान्य होती है.
# दोनों ही इंटरनेट का कनेक्शन देने के लिए उपयोग की जाती हैं और दोनों का प्रयोग छोटे बिज़नेस, कॉलेज और स्कूल आदि में होता है.
# ब्रॉडबैंड में ट्रैफिक अधिक होने के कारण इंटरनेट की स्पीड कम ज्यादा होती है लेकिन लीज्ड लाइन में ट्रैफिक नहीं होता है जिसके कारण इंटरनेट स्पीड में कभी कोई अंतर नहीं आता।
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!