नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Static IP Address और Dynamic IP Address” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “Static IP Address और Dynamic IP Address क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों इन्हे बताने से पहले हम ये जान हैं कि आखिर “IP Address होता क्या है?”, यदि आपको इसके विषय में पता लग गया, तो आपको Static IP Address और Dynamic IP Address आसानी से समझ में आ जायेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
IP Address क्या है | What is IP Address in Hindi !!
IP address का फुल फॉर्म “Internet protocol address” होता है. जिस प्रकार हम सभी का कोई न कोई address होता है, जहाँ हम रहते हैं, उसी प्रकार कंप्यूटर का भी खुद का एक address होता है, जो internet से संबंधित होता है, और ये प्रत्येक कंप्यूटर का अपना एक यूनिक एड्रेस होता है, जिसे हम IP address के नाम से जानते हैं.
IP Address के जरिये हम किसी भी कंप्यूटर को आसानी से identify कर पाते हैं और जो कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट होते हैं, वो होस्ट के रूप में जाने जाते हैं. IP address एक 32 bit numeric address के रूप में होता है, ये सदैव चार अंको के रूप में होता है और ये 0 से लेकर 255 तक हो सकते हैं।
जैसे-128.143.137.144 एक आईपी एड्रेस का ही रूप है। और ये दो प्रकार के होते हैं:
- स्टेटिक आईपी एड्रेस
- डायनमिक आईपी एड्रेस
1) स्टेटिक आईपी एड्रेस क्या है | What is Static IP Address in Hindi !!
वो एड्रेस जो कभी बदलते नहीं हैं और सदैव समान रहते हैं, static IP address कहलाते हैं. ये एड्रेस पहले से ही निर्धारित होते हैं और इन्हे हम परमानेंट आईपी एड्रेस भी कहते हैं.
2) डायनमिक आईपी एड्रेस क्या है | What is Dynamic IP Address in Hindi !!
इन address को Dynamic IP address इसलिए कहा जाता है, क्यूंकि सदैव समय समय पर बदलते रहते हैं, इन्हे temporary IP address भी कहते है जब भी कोई computer या device इंटरनेट से access करता है तब उसे जो नया IP address प्राप्त होता है, उसे dynamic IP address कहा जाता है. इस प्रकार के एड्रेस डिवाइस बंद होने, रेस्टॉर्ट होने या इंटरनेट रीस्टार्ट होने पर बदल जाते हैं.
Difference between Static IP Address and Dynamic IP Address in Hindi | स्टेटिक आईपी एड्रेस और डायनमिक आईपी एड्रेस में क्या अंतर है !!
# Static IP Address सदैव फिक्स होता है प्रत्येक डिवाइस का जबकि Dynamic IP Address डिवाइस के बंद होने से दोबारा शुरू होने भर मात्र से बदल जाता है.
# Static IP Address को permanent IP Address भी कहा है जबकि Dynamic IP Address को temporary IP address कहा जाता है.
# Static IP निश्चित है जिसका अर्थ है कि इसे तब तक नहीं बदला जा सकता जब तक उपयोगकर्ता इसे बदलना नहीं चाहता जबकि Dynamic IP बार-बार बदलता है जब भी उपयोगकर्ता किसी नए नेटवर्क से जुड़ता है।
# स्टेटिक आईपी को आईएसपी (इंटरनेट सेवा प्रदाता) द्वारा कॉन्फ़िगर किया गया है और वहीं दूसरी ओर डायनामिक आईपी को डीएचसीपी का उपयोग करके कॉन्फ़िगर किया जा सकता है।
# वेबसाइट हैकिंग के संबद्ध में जोखिम static IP address में अधिक होता है क्योंकि यह हमेशा फिक्स रहता है। जबकि dynamic IP address के विषय में यह जोखिम कम होता है।
# जब भी डिवाइस static IP address के साथ configure होती है तो उसे ट्रैक करना आसान होता है जबकि dynamic IP address के केस में डिवाइस को ट्रैक करना मुश्किल होता है क्यूंकि इसमें एड्रेस बदलता रहता है.
हम पूरी आशा करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपको और अन्य किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | इन सब के अलावा अगर आलेख में कोई आप गलती पाते हैं तो वो भी कमेंट बॉक्स में में जरूर बताएं ताकि हम आगे आने वाले आलेख में सुधार कर पाए और आपको एक बेहतर सूचना से अवगत करा सके. धन्यवाद!!!